Commerce

हमें किसी व्यवसाय में कार्यशील पूँजी की क्यों आवश्यकता पड़ती है?

Working Capital ki jarurt kyo patri hai business me

हमें किसी व्यवसाय में कार्यशील पूँजी की क्यों आवश्यकता पड़ती है ? Why is working capital needed in any business?

निम्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए एक व्यवसाय को कार्यशील पूँजी की आवश्यकता पड़ती है

  • कच्चे माल तथा उपभोग वस्तुओं के क्रय करने के लिए
  • निर्मित वस्तुओ की पूर्ति करने के लिए ताकि वे विक्रय के लिए उपलब्ध हो सके
  • अर्द्ध-निर्मित चरण के कार्य को पूरा करने के लिए
  • दिन-प्रतिदिन के कार्यों की लागत या खर्चे को पूरा करने के लिए जैसे मजदूरी, बिजली खर्च , वेतन, भाड़ा आदि खर्च को वहन करने के लिए
  • व्यवसाय की शोधन-क्षमता को बनए रखने के लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button