Class 12th {Inter} में First, second and third करने के लिए कितना नंबर चाहिए।
Inter की पढाई आप किसी भी संकाय से किये हो Arts, Science या Commerce. inter मे सभी के लिए पास marks एक ही होता हैं. इन्टर मे पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के दिमाग मे यह सवाल हमेश घूमते रहते है की inter passing marks kya है इन्टर मे पास करने के लिए कितना नंबर लाना होगा बोर्ड इग्ज़ैम।
इन्टर के सभी students Arts, Science और Commerce को आज बताएंगे की उनको इन्टर मे पास करने के लिए कितना नंबर लाना होगा अपने बोर्ड exam मे और है ये भी बतनयेगें की जिस subject मे प्रैक्टिकल होता है उसमे पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए
12th Passing Marks Arts, Science and Commerce
Inter में सभी students अपने अपने choice के subjects लेकर पढ़ते हैं लेकिन कुछ ऐसा subjects होता हैं जो सभी छात्र और छात्राओं को लेना ही पड़ता हैं चाहे आप इंटर मे Arts लिए हो या Commerce और Science.
इंटर में बोर्ड के द्वारा 500 नंबर का exam लिया जाता हैं जिसमे 5 subjects होता हैं और हर एक विषय का परीक्षा 100 नंबर का होता हैं इसमे students चाहे तो अपने मन पसंद विषय को अलग से ले कर पढ़ सकता है इन्टर मे।
चाहे तो आप Extra कोई भी विषय को पढ़ सकते है अगर पढाया जाता हो तो लेकिन एक्स्ट्रा विषय का नंबर marksheet मे जोड़ा नही जाता हैं।
Inter में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए
इंटर में पास होने के लिए कम से कम 30 नंबर आपको सभी विषय में लाना होगा तभी आप पास हो पाएंगे अगर किसी भी विषय में आपको 30 से कम नंबर आया तो आप पास नही हो पाएंगे
Inter passing marks
इंटर के परीक्षा में Students तीन श्रेणि से पास होते हैं
- 1st = First Division = 300 = 60%
- 2nd = Second Division = 225 = 45%
- 3rd = Third Division = 150 = 30%
Inter में First करने के लिए कितना नंबर चाहिए
Inter में 1st करने के लिए आपको अपने exam में कम से का 300 नंबर लाना होगा। इससे ज्यादा हो सकता हैं लेकिन अगर आपको इससे कम नंबर आया तो आप first Division से बाहर हो जायेंगे
Inter में second करने के लिए कितना नंबर चाहिए
Inter में 2nd Division करने के लिए आपको 225 नंबर लाना होगा
Inter में third करने के लिए कितना नंबर चाहिए
Inter में 3rd करने के लिए 150 नंबर लाना होगा
अगर किसी भी students का 150 नंबर से कम नंबर आया तो वह students fail हो जायेगा
बहुत सारे students को यह confusion होता हैं की इंटर मे objective and subjects दोनों में passing marks लाना होगा लेकिन ऐसा नही हैं
अगर एक ही subjects मे objective और subjective दोनों exam हो रहा होगा तो दोनों objective और subjective को मिला के passing marks लाना होता हैं