Trading

Trading Kya hai | ट्रेडिंग क्या है

What is trading | ट्रैडिंग किसे कहते है हिन्दी मे समझे

पिछले कुछ सालों मे देखा गया है की लोग ट्रैडिंग की ओर बहुत ज्यादा मात्रा मे खिचे आ रहे है और ये सब का बस एक ही मात्र करना है और ओ है पैसा, जी हाँ ट्रैडिंग करके लोग बहुत जल्द आमिर बनने के ख्वाब लिए ट्रैडिंग के दुनिया मे घुसे जा रहे है तो तो चलिए अभी जानते है की ट्रैडिंग आखिर है क्या और ट्रैडिंग के कितने प्रकार होते है।

सच बोलू तो अभी मैं आपको कोई भी परिभाषा नहीं बताने वाला हूँ ट्रैडिंग के क्योंकी ट्रैडिंग के परिभाषा से अगर ट्रैडिंग को समझा जा सकता, तो अभी तक आप भी समझ गये होते। अभी हम आपको ट्रैडिंग क्या है इसके बारे मे बटाएगे जो की बिल्कुल ही आसान लोकल भाषा मे होगा ताकि आपको असांनी से समझ मे आ सकते।

Trading Kya है | ट्रेडिंग क्या है

किसी भी वस्तु की खरीद-बिक्री करना ट्रेडिंग कहलाता है | लेकिन जब खरीद-बिक्री शेयरों का किया जाय तो इसे स्टॉक ट्रेडिंग कहते है | कोई भी ट्रेडर लाभ कमाने के इरादे से ट्रेडिंग करता है, जिसमें यह किसी कंपनी के शेयर को कम कीमत में खरीद कर अधिक कीमत में बेचने का प्रयास करता है | यही ट्रेडर का लाभ होता है

बाजार मे जाते वक्त अगर आप ध्यान दिए होंगे तो आपको कई दुकान के नाम मे trade या trading शबाद का प्रयोग किया हुआ दिखता होगा, तो इसका मतलब यह नहीं है की ओ सारे लोग शेयर मार्केट वाला ट्रैडिंग करते है

आसान भाषा मे बताऊ तो, Trade का मतलब ही होता है Share को खरीद कर बेचना है, इसमे जो भी पैसा की बचत होती है वही trader के लाभ होता है। जो भी व्यक्ति अपने business मे किसी चीझ की खरीद बिक्री करता है उसे trader कहलाता है और जो करता है उसे trading कहते है।

शेयर मार्केट मे, जो भी व्यक्ति शेयर को खरीद कर कुछ या ज्यादा लाभ या हानी पर उस शेयर को बेच देता है तो उसे trader कहा जाता है। खरीद बिक्री को ट्रैड कहते है। यह ट्रैड कुछ मिनिट या कुछ दिन के लिए हो सकता है या एक ही दिन मे खरीद और बिक्री भी की जा सकता है,।

ट्रैडिंग करने के कई रास्ते है जैसे की मैंने आपको बताया की ट्रैडिंग कुछ मिनिट, एक दिन या कुछ दिनों के लिए लिया जा सकता है। यह आपपर निर्भर करता है की आप कौन सा ट्रैडिंग करते है इसके मे और जानने के लिए टाइप ऑफ ट्रैडिंग पढे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button