उत्पादन बजट से आप क्या समझते है

Question :- उत्पादन बजट से आप क्या समझते है What do you understand by production budget?

उत्पादन विक्रय बजट पर आधारित होता है। इस बजट से यह निश्चित किया जाता है की विभिन्न वस्तुओ का उत्पादन कितनी मात्रा में व कब किया जाएगा । इस बजट को बनाने का मुख्य उदेश्य विक्रय, उत्पादन एवं स्टॉक मे संतुलन स्थापित करना है

उत्पादन एवं बजट में कच्चे माल की लागत श्रम लागत एवं कारखाने के ऊपरी व्यय को समिलित किया जाता है /

अतः इसी के आधार पर इसे तीन भागों में बाँटा जाता है

a ) :- कच्चे माल का बजट

b ) :- श्रम बजट

c ) :- ऊपरी व्यय बजट