Commerce

Business Studies Question Bank with Answer 2016

bst previous year question bank

Amlesh.com

Bihar Board 12th Business Studies Previous year question Answer 2016. Class 12 BST 2016 Question Bank. Bihar Board Bst Exam 2016 Question Answer

{Objective प्रश्न का उत्तर इसी पोस्ट मे सबसे नीचे दिया हुया है और अगर आपको Subjective प्रश्न के किसी भी प्रश्न का उत्तर चाहिए तो आपको बस उस प्रश्न पर क्लिक करना है फिर आपको उस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा }

Section-I ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

1.प्रबंधन की सफलता का प्राथमिक तत्व हैं
(a)सतुष्ट कर्मचारी
(b)अत्यधिक पूँजी
(c)बारा बाजार
(d)अधिकतम उत्पादन

2.प्रशासनिक प्रबंध के प्रस्तुतकर्ता थे
(a)फेयोल
(b)टेलर
(c)टैरी
(d)इनमे से कोई नहीं

3.वैज्ञानिक प्रबंध के जनक थे
(a)गिलब्रेथ
(b)एफ० डब्लू ० टेलर
(c)राबर्टसन
(d)चार्ल्स बैबेज

4.नई आर्थिक नीति के प्रमुख अंग है
(a)उदारीकरण
(b)वैश्वीकरण
(c)निजीकरण
(d)इनमें से सभी

5.समन्वय है
(a)ऐच्छिक
(b)आवश्यक
(c)अनावश्यक
(d)समय की बर्बादी

6.नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिजरा हैं
(a)नयूमैन का
(b)हार्ले का
(c)एलेन का
(d)टैरी का

7.एक अच्छी योजना होती हैं
(a)दृढ़
(b)खर्चीली
(c)लोचपूर्ण
(d)समय लेने वाली

8.कर्मचारियों की स्वेच्छा पर निर्भर करता हैं
(a)औपचारिक संगठन
(b)अनौपचारिक संगठन
(c)क्रियात्मक संगठन
(d)विभागीय संगठन

9.किसमें अधिकार का हस्तांतरण नहीं किया जा सकता हैं ?
(a)दैनिक कार्य
(b)गोपनीय कार्य
(c)साधारण कार्य
(d)सरल कार्य

10.उतरदायित्व होता हैं
(a)अधीनस्थो का
(b)अधिकारी का
(c)(a) तथा (b) दोनों का
(d)इनमें से कोई नहीं

11.नियुक्तिकरण पर किया गया धन है
(a)आवश्यक
(b)बर्बादी
(c)विनियोग
(d)इनमें से कोई नहीं

12.प्रबंधक होता है
(a)बॉस
(b)स्वामी
(c)नेता
(d)इनमें से कोई नहीं

13.नियंत्रण प्रबंध का …… परलू है
(a)सैद्धांतिक
(b)व्यावहारिक
(c)मानसिक
(d)भौतिक

14.नियंत्रण प्रबंध का …..कार्य है
(a)प्रथम
(b)अंतिम
(c)तृतीय
(d)द्वितीय

15.स्थायी पूँजी की आवश्यकता ……अवधि के लिए होती है
(a)अल्पकालीन
(b)दीर्घकालीन
(c)अल्प एवं दीर्घ दोनों
(d)इनमें से कोई नहीं

16.भारत में स्कन्ध विपणियों का भविष्य हैं
(a)उज्जवल
(b)अंधेरे मे
(c)सामान्य
(d)कोई भविष्य नहीं

17.मुद्रा बाजार व्यवहार करता है
(a)अल्पकालीन कोष
(b)मध्यकालीन कोष
(c)दीर्घकालीन कोष
(d)इनमें से कोई नहीं

18.स्कंध विपणियों के लिए सेबी की सेवाएं है
(a)ऐच्छिक
(b)आवश्यक
(c)अनावश्यक
(d)अनिवार्य

19.निम्न में से कौन -सा उपभोक्ता उत्पाद नहीं हैं
(a)कच्चा माल
(b)रेफ्रीजरेटर
(c)पुरानी मूर्तिया
(d)जूते

20.विज्ञापन का सबसे महँगा साधन हैं
(a)विज्ञापन
(b)व्यक्तिगत विक्रय
(c)विक्रय संवर्द्धन
(d)जन सम्पर्क

21.उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ता के अधिकार है
(a)6
(b)7
(c)8
(d)9

22.सेबी की स्थापना कब हुई हैं
(a)1978
(b)1988
(c)1989
(d)1998

23.उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत विवाद आते हैं
(a)कंपनी के अंश बेचने संबंधी विवाद
(b)दंडित प्रकृति के विवाद
(c)विक्रेता द्वारा दोषी माल के विक्रय सम्बन्धी विवाद
(d)नौकरी संबंधी विवाद

24.निम्न में से कौन उधमिता की विशेषता नहीं है
(a)जोखिम लेना
(b)नवाचार
(c)सृजनात्मक क्रिया
(d)प्रबंधकीय प्रशिक्षण

25.किसी भी संगठन में अभिप्रेरण हैं
(a)आवश्यक
(b)अनावश्यक
(c)भार
(d)समय और धन की बर्बादी

26.व्यापारिक साख स्त्रोत हैं
(a)दीर्घकालीन वित का
(b)मध्यकालीन वित का
(c)अल्पकालीन वित का
(d)इनमें से कोई नहीं

27.संगठन के उदेश्य को प्राप्त करने के लिए वृहद योजना जानी जाती है
(a)नीति के रूप में
(b)कार्यक्रम के रूप में
(c)उदेश्य के रूप में
(d)रणनीति के रूप में

28.प्रभावी संदेशवाहन में बाधा हैं
(a)भाषा
(b)दूरी
(c)व्यक्तिगत भिन्नतायें
(d)इनमें से सभी

29.पर्यवेक्षक कड़ी हैं
(a)उच्च तथा माध्यम प्रबंध के बीच
(b)कर्मचारी तथा माध्यम प्रबंध के बीच
(c)कर्मचारी एवं निम्न प्रबंध के बीच
(d)कर्मचारी एवं संचालक के बीच

30.वितिय प्रबन्धन के मुख्य कार्य है
(a)कोषों को प्राप्त करना
(b)कोषों को उपयोग करना
(c)कोषों का आबंटन करना
(d)इनमें से कोई नहीं

31.तरलता का निर्माण करता है
(a)संगठीक बाजार
(b)असंगठिक बाजार
(c)प्राथमिक बाजार
(d)गौण बाजार

32.स्कंध विपणी …….की हिट की सुरक्षा करती है |
(a)निवेशक
(b)कम्पनी
(c)सरकार
(d)किसी का नहीं

33.विपणन प्रबंध अवधारण का जन्म स्थान है
(a)इंग्लैंड
(b)अमेरिका
(c)फ्रांस
(d)जापान

34.राष्ट्रीय आयोग उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर सकता है
(a)5 रु० लाख तक
(b)10 रु० लाख तक
(c)20 लाख रु० तक
(d)1 करोर रु० से अधिक

35.उधमिता विकास कार्यक्रम प्रदान करता है
(a)बेरोजगार
(b)रोजगार
(c)बईमानी
(d)भ्रष्टाचार

36.प्रबंध है
(a)कला
(b)विज्ञान
(c)कला एवं विज्ञान दोनों
(d)इनमें से कोई नहीं

37.वाणिज्यिक प्रपत्र की अधिकतम अवधि होती है
(a)3 महीना
(b)6 महीना
(c)12 महीना
(d)24 महीना

38.भारतिये उधमिता विकास संस्थान स्थित है
(a)अहमदाबाद में
(b)मुम्बई में
(c)नई दिल्ली में
(d)चेन्नई में

39.प्रबंध का सार है
(a)समन्वय
(b)संगठन
(c)स्ताफिनग
(d)नियंत्रण

40.अफवाह फैलाने वाले संगठन होते है
(a)औपचारिक
(b)अनौपचारिक
(c)केन्द्रीकृत
(d)विक्रेनदरित

Section-II:(गैर -वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

प्रश्न संख्या 1 से 10 तक लघु उतरीय प्रश्न है प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित है

{ अगर आपको किसी भी प्रश्न का उत्तर चाहिए तो आपको बस उस प्रश्न पर क्लिक करना है फिर आपको उस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा }

किन्ही छ: प्रश्नों के उत्तर दें |

1. प्रबंध का महत्व क्या है ?
2. वैज्ञानिक प्रबंध के किन्ही तीन सिद्धांतों को संक्षेप मे बताइए |
3.नियोजन एक मानसिक प्रक्रिया है |” समझाइए |
4.केन्द्रीकरण एवं विकेन्द्रीकरण के बीच अंतर कीजिए |
5.संगठन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को बताइए |
6.’प्रशिक्षण ‘से आप क्या समझते हैं ? यह ‘शिक्षा ‘से किस प्रकार भिन्न हैं ?
7.औपचारिक एवं अनौपचारिक सम्प्रेषण में अंतर कीजिए |
8.नियंत्रण के उदेश्य बताइए |
9.पूँजी संरचना से क्या अभिप्राय हैं ?
10.विपणन एवं बिक्री मे अंतर कीजिए |

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 11 से 15 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है | प्रत्येक प्रश्न के लिए छ : अंक निर्धारित है |

11.”समन्वय प्रबंध का सार है | “इस कथन का वर्णन कीजिए |
12.’प्रत्यायोजन ‘से क्या अभिप्राय है ? ऐसे किन्ही चार बिंदुओं को समझाइए जो एक संगठन में प्रत्यायोजन के महत्व को उजागर करते हैं |
13.वितिय प्रबंधन को परिभाषित कीजिए एवं इसके उदेशयों का वर्णन कीजिए |
14.विपणन मिश्रण से आप क्या समझते हैं ? इसके तत्वों का वर्णन कीजिए |
15.नियुक्तिकरण से आप क्या समझते हैं ? क्या यह मानव संसाधन प्रबंध का एक भाग हैं ? स्पष्ट करें |

Objective Question Answer

1 B 21 A
2 A 22 B
3 B 23 C
4 D 24 D
5 B 25 A
6 C 26 C
7 C 27 D
8 B 28 A
9 B 29 C
10 C 30 A
11 C 31 A
12 C 32 A
13 B 33 B
14 B 34 D
15 B 35 B
16 A 36 C
17 A 37 C
18 D 38 A
19 C 39 A
20 B 40 B

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button