Commerce

12th Commerce Accountancy VVI Objective Question Answer

12th Commerce Accountancy VVI Objective Question Answer

प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए है जिनमें से एक सही हैं। किन्ही 50 प्रश्नों के उत्तर दे। अपने द्वारा चुने गए 50 प्रश्नों के सही विकल्प को omr शीट पर चिन्हित करें । प्रत्येक के लिए 1 अंक निर्धारित है।

Question No.-1 to 100 have four options, out of which only one is correct. Answer any 50 questions. You have to mark your selected option on the OMR-Sheet. Each question carries 1 (one) mark.

1. आय एवं व्यय खाते में लिखा जाता है :-
(A) सभी नगद प्राप्तियाँ एवं भुगतान
(B) सभी उधर प्राप्तियाँ एवं भुगतान
(C) सभी नगद प्राप्तियाँ एवं उधर भुगतान
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

Income and Expenditure Account records :-
(A) All cash receipts and payments
(B) All credit receipts and payments
(C) All cash and credit receipts and payments
(D) None of these

2. विशिष्ट दान है –
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) संपत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (A) पूँजीगत प्राप्ति

3. आय-व्यय खाते में लेन देन दर्ज करने के लिए लिखे जाते है
(A) केवल पूँजीगत प्रकृति
(B) केवल आयगत प्रकृति
(C) दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- (B) केवल आयगत प्रकृति

4. प्राप्ति एवं भुगतान खाता है-
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- (B) वास्तविक खाता

5. सचिव को मानदेय का भुगतान हैं –
(A) पूँजीगत व्यय
(B) आयगत व्यय
(C) आय
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (B) आयगत व्यय

6. लाभ न कमाने वाली संस्था का मुख्य उदेश्य होता है –
(A) लाभ कमाना
(B) समाज की सेवा करना
(C) लाभ हानी खाता तैयार करना
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (B) समाज की सेवा करना

7 . पूँजी कोष की गणना की जाती है –
(A) आय-व्यय
(B) संपती – दायित्व
(C) पूँजी + दायित्व
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (B) संपती – दायित्व

8. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सामान्यतया दर्शाता है –
(A) आधिक्य / घाटा
(B) रोकड़ शेष
(C) पूँजी कोष
(D) शुद्ध लाभ / हानी

उत्तर :-

9. निम्न में से कौन-सी मद प्राप्ति एवं भुगतान खाते में जाएगी ?
(A) अदत्त वेतन
(B) ह्रास
(C) आजीवन सदस्यता शुल्क
(D) उपार्जित चंद

उत्तर :- (C) आजीवन सदस्यता शुल्क

10. निम्न में से कौन आय नहीं है
(A) चन्दा
(B) दान
(C) टिकट की बिक्री
(D) एंडोमेन्ट निधि

उत्तर :-

12th Commerce Accountancy VVI Objective Question Answer

11. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सारांश हैं –
(A) समस्त पूँजीगत प्राप्ति एवं भुगतनों का
(B) समस्त आयगत प्राप्ति एवं भुगतनों का
(C) समस्त आयगत एवं पूँजीगत प्राप्ति एवं भुगतनों का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (C) समस्त आयगत एवं पूँजीगत प्राप्ति एवं भुगतानों का

12. साझेदार संलेख के अभाव में साझेदार पाने का हकदार नहीं है। –
(A) पूँजी पर ब्याज पाने का
(B) वेतन पाने का
(C) कमीशन पाने का
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

13. इनमें से कौन साझेदारी की विशेषता नहीं है ?
(A) समझौता
(B) लाभ-विभाजन
(C) सीमित-दायित्व
(D) दो या दो से अधिक व्यक्ति

उत्तर :-

14. फॉर्म के लिए, पूँजी पर ब्याज है –
(A) पूँजी प्राप्ति
(B) पूँजी भुगतान
(C) आय
(D) हानी

उत्तर :-

15. साझेदार के पूँजी खाते के प्रारभिक शेष को क्रेडिट किया जाता है –
(A) पूँजी पर ब्याज
(B) आहरण पर ब्याज
(C) आहरण
(D) हानी में हिस्सा

उत्तर :-

16. साझेदार समझौते के अभव में साझेदारों को पुब्जी पर ब्याज दिया जाएंग –
(A) 8 % वार्षिक
(B) 6% वार्षिक
(C) 9% वार्षिक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

17. चालू खाता है –
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

18. साझेदारी की पूँजी पर ब्याज है –
(A) व्यय
(B) विनियोजन
(C) लाभ
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

19. साझेदारों का फॉर्म से संबंध होता है
(A) स्वामी का
(B) एजेंट का
(C) स्वामी एवं एजेंट का
(D) प्रबंधक का

उत्तर :-

20. साझेदारों का दायित्व होता है
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) साझेदारी अधिनियम द्वारा निर्धारित
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

Also Read :- 12th Accountancy Important Subjective question Answer

21. साझेदारी अनुबंध बनाना है-
(A) अनिवार्य
(B) ऐच्छिक
(C) अंशतः अनिवार्य
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

22. सामान्य संचय खाता हमेशा दर्शाता है –
(A) डेबिट शेष
(B) क्रेडिट शेष
(C) डेबिट एवं क्रेडिट शेष
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

23. पुनर्मूल्यांकन खाते मे क्रेडिट पक्ष के डेबिट पक्ष पर आधिक्य को कहते है –
(A) लाभ
(B) हानी
(C) प्राप्ति
(D) व्यय

उत्तर :-

24. वर्तमान साझेदारों के लाभ-विभाजन में परिवर्तन से होता है –
(A) फॉर्म का पुनर्मूल्यांकन
(B) फॉर्म का पुनर्गठन
(C) फॉर्म का समापन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

25. साझेदारी फॉर्म के पुनर्गठन पर अलिखित दायित्व को लेखा करने पर होगा –
(A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान साझेदारो को हानी
(C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

26. ख्याति है-
(A) मूर्त संपती
(B) अमूर्त संपाती
(C) चालू संपाती
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :-

27. सामान्य लाभ पर औसत लाभ का आधिक्य कहलाता है –
(A) आधिक्य
(B) निश्चित लाभ
(C) असामान्य लाभ
(D) सामान्य लाभ

उत्तर :-

28. पुनमूल्यांकन पर लाभ या हानी को वहन करते है-
(A) परने साझेदार
(B) नये साझेदार
(C) सभी साझेदार
(D) केवल दो साझेदार

उत्तर :-

29. नये साझेदार द्वारा ख्याति की राशि नकद लाने पर पुराने साझेदारों द्वारा बाँटी जाती है –
(A) त्याग अनुपात में
(B) पुराने अनुपात में
(C) नए अनुपात में
(D) बराबर अनुपात में

उत्तर :-

30. संचित लाभ और संचय का हस्तांतरण किया जाएगा-
(A) वसूली खाते
(B) पूँजी खाते
(C) बैंक खाते
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

12th Commerce Accountancy VVI Objective Question Answer

31. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर ख्याति की पूरी राशि किसके पूँजी खाते में क्रेडिट की जा सकती है ?
(A) अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के
(B) शेष साझेदारों के
(C) सभी साझेदारों के
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

32. सामान्य संचय की राशि को सभी साझेदारों के बीच पूँजी खाते में हस्तांतरित किया जाता है-
(A) नये लाभ अनुपात में
(B) पूँजी के अनुपात में
(C) पुराने लाभ -हानी अनुपात में
(D) इनमें से कोइन नहीं

उत्तर :-

33. साझेदारों की संयुक्त जीवन पॉलिसी एक खाता है-
(A) नाममात्र
(B) व्यक्तिगत
(C) दायित्व
(D) संपाती

उत्तर :-

34. साझेदार की मृत्यु पर अंतिम भुगतान होता है –
(A) पूँजी खाता से
(B) नुषपादक खाता से
(C) चालू खाता से
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

35. मृतक साझेदार को देय राशि चुकायी जाती है उसके :-
(A) पिता को
(B) दोस्त को
(C) पत्नी को
(D) उतराधिकारी को

उत्तर :-

36. वसूली खाता है –
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) नाममात्र खाता
(C) वास्तविक खाता
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :-

37. साझेदारों द्वारा फॉर्म का ऐच्छिक समापन किया जा सकता है :-
(A) बहुमत के आधार पर
(B) 3/4 सदस्यों के निर्णय पर
(C) 1/2 सदस्यों के निर्णय पर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

38. जब कोई साझेदार किसी बाह्य दायित्व के भुगतान का दायित्व लेता है तो खाता क्रेडिट किया जाएगा ?
(A) वसूली खाता
(B) रोकड़ खाता
(C) साझेदार का पूँजी
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :-

39. फॉर्म के समापन पर होने वाले क्यी को कहते है –
(A) वसूली व्यय
(B) कानूनी व्यय
(C) आयगत व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

40. फॉर्म के विघटन पर, साझेदार के ऋण खाते को हस्तांतरित किया जाता है :-
(A) वसूली खाते में
(B) साझेदारों के पूँजी खाते में
(C) उचत खाते में
(D) इनमें से कोइ नहीं

उत्तर :-

12th Commerce Accountancy VVI Objective Question Answer

41. फॉर्म के विघटन के समय संपत्तियों का पुस्तकीय मूल्य वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है
(A) डेबिद पक्ष
(B) क्रडिट पक्ष
(C) दोनों मे नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

42. फॉर्म के विघटन के समय साझेदारों के पूँजी खाते के क्रेडिट शेष का भुगतान किया जाता है –
(A) साझेदारों को
(B) पत्नी को
(C) दोस्तों को
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

43. फॉर्म के विघटन पर अलिखित संपाती के विक्रय से प्राप्त राशि को क्रेडिट किया जाता है
(A) साझेदारों के पूँजी खाते में
(B) रोकड़ खाता में
(C) वसूली खाते में
(D) पुनमूल्यांकन खाता में

उत्तर :-

44. समापन व्ययों को वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है ?
(A) दायित्व
(B) संपाती
(C) डेबिट
(D) क्रेडिट

उत्तर :-

45. ऋणपत्रों पर देय ब्याज है :-
(A) लाभों का विनोयोजन
(B) लाभों के विरुध्द एक प्रभार
(C) सिकीग फंड में हस्तांतरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :-

46. ऋणपत्रों के निर्गमन से प्राप्त राशि है –
(A) पूँजीगत प्राप्तियाँ
(B) आयगत प्राप्तियाँ
(C) पूँजीगत एवं आयगत प्राप्तियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

47. ऋणपत्रों के निर्गम पर कटौती है ;-
(A) स्थायी संपत्ति
(B) चालू संपाती
(C) वास्तविक संपत्ति
(D) कृत्रिम संपत्ति

उत्तर :-

48. ऋण पत्रों का बिमोचन नहीं किया जा सकता :-
(A) प्रीमियम पर
(B) बट्टा पर
(C) सम पर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

49. कंपनी के समापन पर ऋणपत्रों के मूलधन की वापसी की जाती है :-
(A) सबसे पहले
(B) सबके बाद
(C) समता पूँजी से पहले
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

50. ऋणपत्रों के निर्गमन पर दिया जाने वाला बट्टा किस प्रकृति का होता है ?
(A) आयगत हानी
(B) पूँजीगत हानी
(C) स्थगित आयगत व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button