Commerce

12th Accountancy Objective Answers Chapter 2 साझेदारी फर्मों का लेखांकन

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 2 साझेदारी फर्मों का लेखांकन : आधारभूत अवधारणाऐं की objective question और उसका Answer key हिन्दी में पढे / Bihar Board 12th Accountancy Objective Type Questions Answers

1. साझेदारी संलेख की अनुपस्थिति में साझेदारी को उनके द्वारा फर्म को दी गई अग्रिम राशि पर ब्याज दिया जायेगा :
(A) @ 5%
(B) @ 6%
(C) @ 9%
(D) @ 8%

Ans. (B) @ 6%

2. साझेदारों की पूँजी पर देय ब्याज लिखा जाता है :
(A) लाभ-हानि खाता में
(B) वसूली खाता में
(C) लाभ-हानि नियोजन खाता में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) लाभ-हानि नियोजन खाता में

3. कौन साझेदारी की विशेषता नहीं है ?
(A) समझौता
(B) लाभ-विभाजन
(C) सीमित दायित्व
(D) दो या दो से अधिक व्यक्ति

Ans. (C) सीमित दायित्व

4. साझेदारी समझौते के अभाव में साझेदारों की पूँजी पर ब्याज दिया जायेगा :
(A)8% वार्षिक
(B) 6% वार्षिक
(C)9% वार्षिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (D) इनमें से कोई नहीं

5. किसी समझौते के अभाव में साझेदारी फर्म के लाभ एवं हानि का विभाजन किया जाता है :
(A) बराबर-बराबर
(B) पूँजी के अनुपात में
(C) विभिन्न अनुपातों में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) बराबर-बराबर

6. साझेदारी अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
(A) सन् 1932 में
(B) सन् 1956 में
(C) सन् 1947 में
(D) सन् 1952 में

Ans. (A) सन् 1932 में

7. चालू खाता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) व्यक्तिगत खाता

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 2 साझेदारी फर्मों का लेखांकन : आधारभूत अवधारणाऐं

8. साझेदारों का चालू खाता हमेशा होगा :
(A) नाम शेष
(B) जमा शेष
(C) दोनों में से कोई भी
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) दोनों में से कोई भी

9. चल या परिवर्तनशील विधि के अन्तर्गत साझेदारों के पूँजी पर ब्याज क्रेडिट किया जाता है :
(A) लाभ-हानि खाता में
(B) ब्याज खाते में
(C) साझेदारों के पूँजी खाते में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) साझेदारों के पूँजी खाते में

10. साझेदारी संलेख के अभाव में साझेदार हकदार नहीं है :
(A) वेतन पाने के
(B) कमीशन पाने के
(C) पूँजी पर ब्याज पाने के
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D) उपर्युक्त सभी

11. लाभ-हानि नियोजन खाता बनाया जाता है :
(A) संचय कोष बनाने के लिए
(B) शुद्ध लाभ निकालने के लिए
(C) विभाज्य लाभ निर्धारण के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) विभाज्य लाभ निर्धारण के लिए

12. साझेदार की पूँजी पर ब्याज की गणना होती है :
(A) प्रारम्भिक पूँजी पर
(B) अंतिम पूँजी पर
(C) औसत पूँजी पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) प्रारम्भिक पूँजी पर

13. लिखित साझेदारी अनुबन्ध बनाना :
(A) अनिवार्य है
(B) ऐच्छिक है
(C) अंशतः अनिवार्य है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) ऐच्छिक है

14. फर्म के लिए साझेदार के आहरण पर ब्याज है :
(A) व्यय
(B) आय
(C) हानि
(D) प्राप्ति

Ans. (B) आय

15. जब आहरण का समय न दिया हो तो आहरण पर ब्याज लगाया जाता है
(A) 6/2 महीने के लिए
(B) 6 महीने के लिए
(C) 572 महीने के लिए
(D) 12 महीने के लिए

Ans. (B) 6 महीने के लिए

16. साझेदारों की पूँजी स्थायी होने पर कौन-से खाते जाते हैं ?
(A) केवल पूँजी खाते
(B) केवल चालू खाते
(C) दायित्व खाते
(D) पूँजी और चालू खाते

Ans. (D) पूँजी और चालू खाते

17. साझेदारी फर्म में लाभ-हानि का विभाजन किया जाता है :
(A) बराबर-बराबर
(B) पूँजी के अनुपात में
(C) समझौते के अनुसार
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) समझौते के अनुसार

18. एक सामान्य साझेदारी में साझेदारों की अधिकतम संख्या हो सकती है :
(A) 50
(B) 10
(C) 15
(D) 20

Ans. (A) 50

19. निम्न में कौन-सा लाभ का नियोजन है :
(A) ऋण पर ब्याज
(B) पूँजी पर ब्याज
(C) वेतन
(D) किराया

Ans. (B) पूँजी पर ब्याज

20. जब वर्ष भर निश्चित राशियों का आहरण प्रत्येक महीने की अंतिम तिथि को किया गया हो तो आहरण की कुल राशि पर ब्याज लगाया जाता है :
(A) 6 1/2 महीने के लिए
(B) 6 महीने के लिए
(C) 5 1/2 महीने के लिए
(D) 1 महीने के लिए

Ans. (C) 5 1/2 महीने के लिए

21. यदि समान मासिक राशि प्रत्येक माह के शुरू में आहरण के रूप में निकाली जाती है तो कौन-से समय को ध्यान में रखना जायेगा :
(A) 7 माह
(B) 6 माह
(C)5 माह
(D) 6.5 माह

Ans. (D) 6.5 माह |

22. यदि प्रत्येक तिमाही के प्रथम दिन समान राशि का आहरण किया जाता है तो आहरण की कुल राशि पर ब्याज की गणना होगी :
(A) 6 माह के लिए
(B) 6.5 माह के लिए
(C) 5.5 माह के लिए
(D) 7.5 माह के लिए

Ans. (D) 7.5 माह के लिए

23. एक साझेदारी फर्म के लक्षण है
(A) दो या दो से अधिक व्यक्ति
(B) निर्धारित अनुपात में लाभ-हानि बाँटना
(C) व्यवसाय का सभी के द्वारा या उनमें से किसी के द्वारा चलाया जाना
(D) उपरोक्त सभी |

Ans. (D) उपरोक्त सभी |

24. अभिषेक के लिए आहरण पर 12% वार्षिक की दर से ब्याज की गणना कीजिए यदि उसने माह में एक बार 2,000 रु० आहरित किया हो:
(A) 1,440 रु.
(B) 1,200 रु.
(C) 1,320 रु.
(D) 1,500 रु.

Ans. (A) 1,440 रु.

25. A प्रतिमाह 1,000 रु. प्रत्येक माह के अन्त में आहरित करता है। यदि ब्याज की दर 5% प्रतिवर्ष हो तो आहरण पर कुल ब्याज होगा:
(A) 325 रु.
(B) 275 रु.
(C) 300 रु.
(D) 350 रु. |

Ans. (B) 275 रु.

26. किसी ठहराव की अनुपस्थिति में, साझेदार पाने के अधिकारी हैं :
(A) वेतन,
(B) पूँजी के अनुपात में लाभ का हिस्सा
(C) ऋण तथा अग्रिमों पर ब्याज
(D) कमीशन

Ans. (C) ऋण तथा अग्रिमों पर ब्याज

27. परिवर्तनशील पूँजी खाते को क्रेडिट किया जाता है :
(A) पूँजी पर ब्याज से
(B) वर्ष के लाभ से
(C) साझेदारों के पारिश्रमिक से
(D) इन सभी से

Ans. (D) इन सभी से

28. साझेदारों की पूँजी पर ब्याज है :
(A) व्यय
(B) विनियोजना
(C) लाभ
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) विनियोजना

29. मि. गंभीर के लिए 12% प्रतिवर्ष की दर से आहरण पर ब्याज की गणना कीजिए यदि वह प्रत्येक माह के प्रारम्भ में एक बार 2,000 रु. आहरण करता है :
(A) 1,560 रु.
(B) 1,500 रु.
(C) 1,200 रु.
(D) 1,000 रु.

Ans. (A) 1,560 रु.

30. साझेदारों के आहरण पर ब्याज है :
(A) व्यवसाय के लिए हानि
(B) व्यवसाय के लिए लाभ
(C) साझेदारों को लाभ
(D) बैंक को हानि

Ans. (B) व्यवसाय के लिए लाभ

31. साझेदार का फर्म से सम्बन्ध होता है :
(A) स्वामी का
(B) एजेण्ट का
(C) स्वामी एवं एजेण्ट का
(D) प्रबंधक का

Ans. (C) स्वामी एवं एजेण्ट का

32. साझेदारों का दायित्व होता है :
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) साझेदारी अधिनियम द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) असीमित

33. साझेदारों के चालू खाते तब खोले जाते हैं जबकि उनके पूँजी खाते होते हैं :
(A) स्थिर
(B) परिवर्तनशील
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) स्थिर

34. साझेदार के आहरण पर ब्याज के लिए डेबिट किया जाता है :
(A) साझेदार के पूँजी खाते को
(B) लाभ-हानि खाते को
(C) आहरण खाते को
(D) लाभ-हानि नियोजन खाता को

Ans. (A) साझेदार के पूँजी खाते को

35. साझेदारों के द्वारा फर्म को दिए गए अग्रिम पर ब्याज है :
(A) विनियोजन
(B) लाभ
(C) प्रभार
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) प्रभार

12th Accountancy Objective Chapter 2 in Hindi

36. ऋण पर ब्याज है
(A) संचालन व्यय
(B) प्रत्यक्ष व्यय
(C) अप्रत्यक्ष व्यय
(D) ये सभी

Ans. (C) अप्रत्यक्ष व्यय

37. साझेदार के वेतन से नाम किया जाता है :
(A) व्यापारिक खाता
(B) लाभ-हानि नियोजन खाता
(C) लाभ-हानि खाता
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) व्यापारिक खाता

38. साझेदारी हो सकती है :
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) ऐच्छिक
(D) इनमें से सभी

Ans. (D) इनमें से सभी

39. स्थिर पूँजी खाता विधि के अन्तर्गत साझेदारों के पूँजी खाते पर ब्याज क्रेडिट किया जाता है :
(A) साझेदारों के पूँजी खाते में
(B) लाभ-हानि खाता में
(C) ब्याज खाते में
(D) साझेदारों के चालू खाते में

Ans. (D) साझेदारों के चालू खाते में

40. साझेदारी संलेख को कहा जाता है :
(A) प्रविवरण
(B) साझेदारी के सिद्धांत
(C) पार्षद अन्तर्नियम
(D) साझेदारी का अन्तर्नियम

Ans. (D) साझेदारी का अन्तर्नियम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button