हमें किसी व्यवसाय में कार्यशील पूँजी की क्यों आवश्यकता पड़ती है?

हमें किसी व्यवसाय में कार्यशील पूँजी की क्यों आवश्यकता पड़ती है ? Why is working capital needed in any business?

निम्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए एक व्यवसाय को कार्यशील पूँजी की आवश्यकता पड़ती है

  • कच्चे माल तथा उपभोग वस्तुओं के क्रय करने के लिए
  • निर्मित वस्तुओ की पूर्ति करने के लिए ताकि वे विक्रय के लिए उपलब्ध हो सके
  • अर्द्ध-निर्मित चरण के कार्य को पूरा करने के लिए
  • दिन-प्रतिदिन के कार्यों की लागत या खर्चे को पूरा करने के लिए जैसे मजदूरी, बिजली खर्च , वेतन, भाड़ा आदि खर्च को वहन करने के लिए
  • व्यवसाय की शोधन-क्षमता को बनए रखने के लिए।