News

कॉलेज से गायब रहने वाले छात्रों का नाम काट दिया जायेगा.

कॉलेज में गायब रहने वाले छात्र / छात्राओ के नाम काटेंगे। Names of students missing from the college will be struck off. | जो भी स्टूडेंट्स कॉलेज मे class करने नहीं जाते है उनके लिए बहुत दिक्कत होने वाला है । School और कॉलेज में पढ़ाई करने नहीं जाने पर Admission cancel कर दिया गया है।

राज्य के सरकारी स्कूल की तर्ज पर अब विश्वविद्यालय और हाई स्कूल में में नमकन के बाद गायब रक्षणे वाले स्टूडेंट्स के नाम कांटे जाएंगे | इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी कुलसचिवों को आदेश दिया है | यह आदेश उच्च शिक्षा निर्देशक Dr रेखा कुमारी ने देते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का कहाँ है

बिना सूचना लगातार गायब रहने पर कटेगा नाम  

निर्देशक ने सभी कुलसचिवों को पत्र लिखकर कहा है की कक्षाओ से लगातार तीन दिनों तक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्रों के नाम कांटे जाएं | अनधिकृत रूप से कोई भी students लगातार तीन दिनों तक कक्षा से अनुपस्थित हैं तो उन्हे नोटिश भेजकर स्पष्टीकरण मांगे/ स्पष्टीकरण असंतोषजनक हो तो उनके नाम यूनिवर्सिटी और कॉलेज काट दें

रेजिस्ट्रैशन भी होगा रद 

शिक्षा विभाग ने कुलसकहुव से कहा है की विभागीय आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें और संबंधित कॉलेजो में प्राचार्यों से भी कराए | साथ ही बिना सूचना दिए गायब रहने वाले students का रेजिस्ट्रैशन भी रद करने की कारवाई करें | जिन students की 75% प्रतिशत या इससे ज्यादा उपस्थिति हो, उन्हे ही परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र निर्गत करे | यदि 75% से काम उपस्थिति है तो प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाए,

Names of students missing from the college will be struck off.
Names of students missing from the college will be struck off.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button