Explain the difference between training and development : प्रशिक्षण एवं विकास मे अंतर स्पष्ट कीजिए

Difference between training and development : प्रशिक्षण एवं विकास मे अंतर : लोगों में यह आम धारणा है की प्रशिक्षण तथा विकास दोनों एक ही है किन्तु वास्तविकता यह है की इन दोनों में अंतर है । प्रशिक्षण से आशय है की किसी विशेष कार्य को करने के लिए किसी कर्मचारी के ज्ञान, चातुर्य तथा कुशलता में वृद्धि होना जबकि कर्मचारी विकास का अर्थ कर्मचारी का सभी क्षेत्रों में विकास होना इस प्रकार विकास का क्षेत्र प्रशिक्षण की तुलना मे व्यापक है।

 

VVI Notes  PDF Download
VVI PDF Direct Download