Sarkari

  • उधमिता में पर्यावरणीय मूल्यांकन का क्या महत्व है ?

    उधमिता में पर्यावरणीय मूल्यांकन का क्या महत्व है? What is the importance of environmental assessment in entrepreneurship?

    उधमिता में पर्यावरणीय मुलुआंकन का अत्यधिक महत्व है, क्योंकी एक साहसी स्वयं पर्यावरण में रहकर भी अपने सफल होने का अवसर खोजता रहता है प्रेवर्ण साहसी के लिए उधमिता में काफी महत्व रखता है।

    उधमिता में पर्यावरणीय मूल्यांकन का निमलिखित महत्व है

    • सफलता प्राप्त करने में
    • अवसर की खोज करने में
    • अस्तित्व बनाए रखने में
    • अपने-आप को समायोजित रखने में
  • नियोजन और संगठन प्रबंध के कार्य क्यों माने जाते है

    नियोजन और संगठन प्रबंध के कार्य क्यों माने जाते है Why planning and organization are considered functions of management

    नियोजन के अंतर्गत यह निर्णय करना होता है की क्या करना है ? कब करना है ? कहाँ करना है ? किसके द्वारा कराया जाना है ? इन सभी प्रश्नों पर विचार करना ही नियोजन कहलाता है अर्थात इन प्रश्नों को ध्यान मे रखते हुए प्रबंध कार्यक्रम तैयार किया जाता है। साथ ही, संगठन के अंतर्गत नियोजन द्वारा उदेश्य एवं लक्ष्य निर्धारित कर लेने के अलावा उन्हे कार्यान्वित करने की समस्या आती है जिसे प्रबंध संगठन के माध्यम से करता है। उपक्रम की योजनाएं चाहे जितनी भी अच्छी हो एवं आकर्षक क्यों न हो, यदि उनको कार्यान्वित करने के लिए अछे संगठन का होना भी अत्यधिक जरूरी है। अतः नियोजन और संगठन दोनों ही प्रबंध के कार्य माने जाते है

  • I have a dream summary

    I have a dream

    I have a dream is a speech delivered by Nobel Prize winner Martin Luther King Junior, on the steps of the Lincoln Memorial in Washington D.C. In 1963 On the occasion he pays tribute to Abraham Lincoln who signed the Emancipation Proclamation. It generated light to hope among the Negro slaves who were no better than beast. The speaker points out that although one century has passed by yet Negroes are facing segregation and discrimination. They are languishing in poverty too.

    King Jr. Father says that the time is running out. America must remove racial injustice, It must bring equality between the black and the white. He warns that any delay may prove fatal and shake the very foundation of the country. The speaker is quick to add that no bad means should be employed to realise or attain freedom. He calls upon the audience, the majority of whom were Negroes to conduct their struggle in dignified and disciplined manner. It should be free from bitterness and hatred, He exhorts the audience, particularly the Negroes to go back to Mississippi, to Alabama to Georgia and to Louisiana in the hope that the situation will change.

    King Jr. Then talks of his dream that he is visualizing. He is pretty sure that his dream that all men are created quall will be realized, His dream that former slaves sons and the sons of former slaves owner will sit down at a table of brotherhood. He also dreams that spots of injustice like Mississippi, Alabama etc. will be transformed into an oasis of freedom and justice.

    Finally he hopes that such freedom will percolate into every nook and corner of America where the black and the white will live together in an atmosphere of brotherhood.

    The present piece is an excellent example of oratorical skill.

  • A child is born summary

    (b) A child is born

    A Child is born, in every society women goes from their mother’s houses at marriage to live with a mother-in-law and the wives of their husbands, brothers. It is an anthropology that such women do not become members of their family unit they have born a child. If a girl is lucky and her parents are alive, she goes to her mother’s house for the last months of her pregnancy and about the first three month of the baby’s life. When the baby is born it is an occasion of joy for the whole family.

    The naming ceremony is lovely. It is held when the boy is seven days old. A new dress is brought for it and a new sari for the mother. There is dancing and singing until late at night. The woman and girls gather and sing songs. Garlands of turmeric and garlic are worn to ward off evil spirits. That is when the name is chosen….The ceremony is held for the birth of a boy of girls. Of course it is considered better to have a boy, but the birth of a girl is celebrated with the same joy by the women in the family. We sit together. Some of us might be young unmarried girls. Others aged ladies of forty or fifty. There are so many jokes, so much laughter.

  • ACCOUNTANCY SUBJECTIVE SENTUP EXAM ANSWER KEY 2024

    बिहार बोर्ड के द्वारा लिए गया क्लास 12th के अकाउन्टन्सी subject के सेंट उप इग्ज़ैम का subjective question का answer यहाँ जनेगे

    BIHAR BOARD :- ACCOUNTANCY OBJECTIVE SENT UP EXAM QUESTION PAPER AND ANSWER KEY

    अगर आपको objective question का answer check करना है तो उप्पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख ले

    यहाँ पर बिहार बोर्ड के द्वारा sentup exam मे पूछे गए subjective question का answer देखेंगे जो की बिहार बोर्ड के वार्षिक परीक्षा के लिए लिया गया था

    1.  गैर-लाभ वाले संगठनों द्वारा सामान्यत: कौन-से विवरण तैयार किये जाते है | [ What statements are usually prepared by non-profit Organisations ? ]

            गैर-लाभकारी चार मुख्य वित्तीय रिपोर्टिंग विवरणों का उपयोग करते हैं: बैलेंस शीट, आय विवरण, नकदी  प्रवाह का विवरण और कार्यात्मक व्यय का विवरण।

    Nonprofits use four main financial statements: the balance sheet, the income statement, the statement of cash flows and the statement of functional expenses.

    2.  आय तथा व्यय खाता की कोई दो महत्वपूर्ण विशेशताएं बताइए। [ Mention any two important characteristics of income and expenditure Account. ]

    accountancy subjective sentup exam answer key

    आय एवं व्यय खाते की मुख्य विशेषताएँ निम्न प्रकार हैं-

     a.    यह एक अवास्तविक या नाम-मात्र का खाता है।  This is an unrealistic or nominal account.

    b.    यह आगम-शोधन खाते एवं अन्य अतिरिक्त सूचनाओं के आधार पर बनाया गया है। It is created on the basis of the revenue-laden account and other additional information.

    c.    यह खाता लाभ-हानि खाते के समान होने के कारण इसके साथ आर्थिक चिट्ठा अनिवार्य रुप से बनाया जाता है। Since this account is similar to profit and loss account, balance sheet is compulsorily prepared with it.

     d.     इस खाते में केवल आयगत प्राप्तियों एवं भुगतानों का ही लेखा किया जाता है, पूँजीगत प्राप्तियों एवं भुगतानों का लेखा इस खाते में नहीं कियी जाता है।  In this account only income receipts and payments are accounted, capital receipts and payments are not accounted for in this account.

    e.    इसमें प्राप्ति एवं भुगतान खाते का रोकड़/बैंक का प्रारम्भिक एवं अन्तिम शेष नहीं लिखा जाता है। In this, the opening and closing balance of the cash / bank account of the receipt and payment account is not written.

     f.    इसके ऋणी पक्ष में समस्त चालू वर्ष से सम्बन्धित आयगत  आयों का लेखा किया जाता है, चाहे वे नकद प्राप्त हुई हैं अथवा नहीं। On its debtor side, all the current year’s related income incomes are accounted, whether they are received in cash or not.

    3.  साझेदारी संलेख क्या है ? [ what is Partnership Deed ? ]

    एक साझेदारी संलेख जिसे एक साझेदारी समझौता भी कहा जाता है, एक रिकॉर्ड है जो एक व्यवसाय संचालन के लिए सभी पक्षों के अधिकारों और कार्यात्मकताओं को विस्तार से रेखांकित करता है। इसमें कानून का बल है और यह व्यवसाय के संचालन में भागीदारों का मार्गदर्शन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।  A partnership deed, also called a partnership agreement, is a record that outlines in detail the rights and functionalities of all parties involved in conducting a business. It has the force of law and is designed to guide the partners in the conduct of business.

    4.  साझेदारी के दो आवश्यक तत्वों का वर्णन कीजिए। [ Explain Two essentail elements of Partnership.]

    साझेदारी उन व्यक्तियों के बीच का संबंध है जो सभी या उनमें से किसी के द्वारा किए गए व्यवसाय के मुनाफे को साझा करने के लिए सहमत हुए हैं।  Partnership is the relation between persons who have agreed to share the profits of a business carried on by all or any of them acting for all.

    एक साझेदारी फर्म के आवश्यक तत्व :- Elements of a partnership firm

     i :-       साझेदारी के लिए अनुबंध | Contract for Partnership

     ii :-     एक साझेदारी में भागीदारों की अधिकतम संख्या 20 है। Maximum No. of Partners in a partnership is 20.

    iii :-     साझेदारी में व्यापार करना | Carrying on of Business in a Partnership

    iv :-     मुनाफे का बंटवारा | Sharing of Profits

    v :-      एक साझेदारी में म्युचुअल एजेंसी | Mutual Agency in a Partnership

    accountancy-subjective-sentup-exam-answer-key

  • Entrepreneurship EPS Previous year Question with Answer

    उधमिता (Entrepreneurship)-2009 Board Exam Question with Answer

    बताए की निमलिखित कथन सत्य हैं या असत्य

    1. किसी व्यवसाय में स्थिर पूँजी की आवश्यकताएं इसकी अल्पकालीन होती है

    Ans. असत्य  

    1. उत्पादन नियोजन में अधिकतम लाभ वृद्धि से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ग्राहक संतुष्टि का ध्यान रखना ।

    Ans. सत्य

    1. एक अच्छा उधमी अपने अनुकूल अवसरों का भी निर्माण कर सकता है ।

    Ans. सत्य

    1. किसी व्यवसाय के संगठन का रूप इसके आकार और परिचालन स्तर से संचालित होना चाहिए ।

    Ans. सत्य

    1. जोखिम और अनिश्चितता दोनों ही किसी व्यावसायिक परियोजना के भविष्य को प्रभवित करते है ।

    Ans. सत्य

    1. पूर्वाधिकार अंशों पर लाभांश की कोई निश्चित दर नहीं होती है

    Ans. असत्य

    1. किसी छोटे उधोग में सकल लाभ और शुद्ध लाभ में कोई अंतर नहीं होता है

    Ans. असत्य

    निम्नलिखित में से सही विकल्प का चुनाव कीजिए।

    1. सामाजिक व्यवहार संबंधित नहीं होता है
    • सार्वजनिक वस्तुओं के उत्पादन से
    • अनैतिक व्यवहार के परिवर्जन से
    • सामाजिक दायित्वों की पूर्ति से
    • लाभर्जन प्रक्रिया से

    Ans. (d)

    1. आदान-विश्लेषण संबंधित है
    • संसाधनों की आवश्यकताओं से
    • सामग्री की आवश्यकतों से
    • श्रम की आवश्यकताओ से
    • कोष-व्यवस्था की आवश्यकताओ से

    Ans. (A)

    1. आधुनिकीकरण बेहतर बनाना है
    • उत्पादों को
    • प्रक्रिया को
    • क्षमता को
    • श्रमिकों को

    Ans. (a)

    1. परियोजना मूल्यांकन में सम्मिलित मूल्यांक है
    • आर्थिक साध्यता
    • प्रबंधकीय साध्यता
    • तकनीकी साध्यता
    • इनमे से सभी

    Ans. (d)

    Entrepreneurship EPS Previous year Question with Answer 

    1. सम-विच्छेद बिन्दु दर्शाता है
    • शून्य लाभ, शून्य हानी
    • लागत-आगम संबंध
    • न्यूनतम विक्रय मूल्य
    • इनमे से सभी

    Ans. (a)

    1. लाभांश है
    • शुद्ध लाभ
    • लाभ विनियोजन
    • संचय कोष
    • पूर्व अवितरित लाभ

    Ans. (d)

    1. एक उत्पाद की प्रमुख लागत में शामिल होता है
    • प्रत्यक्ष मजदूरी
    • कार्यालय ऊपरीव्यय
    • कारखाना ऊपरीव्यय
    • इनमें से सभी

    Ans. (d)

    रिक्त स्थानों को उचित विकल्प से भरे

    1. एक उधमी की मुख्य उपलब्धि होती है ….।
    • मुनाफा
    • संवृद्धि
    • गुण
    • बाजार

    Ans. (a) 

    1. व्यवसायिक विकास का सबसे महत्वपूर्ण घटक है ..।
    • संबंध
    • विक्रय
    • क्रय
    • शक्ति

    Ans. (a)

    1. एक उधमी को … संरक्षण के प्रति सचेत रहना आवश्यक है।
    • पर्यावरण
    • अंशधारी
    • कर्मचारी
    • ग्राहक

    Ans. (a)

    1. व्यावसायिक असफलता के प्रमुख कारणों मे एक है
    • अकुशल श्रमिक
    • अपर्याप्त पूँजी
    • छोटा बाजार
    • कमजोर प्रबंध

    Ans. © 

    Bihar Board Class 12th EPS Previous year Question with Answer 

    1. बढ़ते वैश्विक प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए उधमी को वस्तुओ और सेवाओ की समुचित …….. सुनिश्चित करनी आवश्यक है ।
    • गुणवत्ता
    • कीमत
    • प्रमाप / मानक
    • प्रचार

    Ans. ©

    1. नेतृत्व का एक अनिवार्य गुण होता है …
    • महानता
    • धन
    • आचरण
    • लोकहप्रियता

    Ans. © 

    1. दहते मुनाफे की अवधि में कार्य का सर्वोत्तम उपाय होता है व्यावसायिक ..।
    • समापन
    • पुनर्गठन
    • विस्तार
    • आधुनिकीकरण

    Ans. (b)

    आतिलघु उत्तरीय प्रश्न

    1. उधमिता के लिए बाजार मूल्यांकन क्यों आवश्यक है ?

    Ans. बाजार मूल्यांकन वस्तु और सवाओ की सही प्रवृति दर्शाती है , ताकि इन्हे लाभ पर बेचा जा सके ।  बाजार मूल्यांकन में निमलिखित का अध्ययन शामिल है

    • मांग का आकार एवं प्रकार, उपभोक्ताओं की इच्छा एवं अभिमान
    • उत्पादन का अनुमानित लागत, लाभ का मात्रा, विक्रय मूल्य, इसी प्रकार के उत्पादों का मूल्य तथा लागत कम करने के अवसर।
    • प्रस्पर्धा की स्थिति, दूसरी वस्तुओं की पूर्ति की विधमानता, भविष्य में बाजार की स्थिति में होने वाले परिवर्तन की संभावनाएं।
    • चालू प्रवर्तन तथा तकनीकी विकासो के कारण होने वाले परिवर्तन हो भविष्य में उत्पादन की लागत तथा गुण को प्रभावित कर सके।

    Bihar Board Entrepreneurship Previous year Question with Answer  

    1. लेखांकन अनुपातों के क्या प्रमुख उदेश्य हैं

    लेखांकन अनुपात विश्लेषण डो संख्याओ के संबंध का अनुपात व्यक्त करता है । इसका उपयोग अर्थपूर्ण संबंधों की अभिव्यक्ति के लिए किया जाता है

    लेखांकन अनुपात के उदेश्य निम्नलिखित है

    • संस्था की लाभदायकता की माप करना।
    • व्यवसाय की सोधन क्षमता का मूल्यांकन करना
    • तुलनात्मक विश्लेषण में सहायता प्रदान करना।
    • व्यवसाय की परिचालन कुशलता निर्धारित करना।
    • पर्वानुमान एवं बजटन में सहायता प्रदान करना ।
    • लेखांकन सूचनाओं को सरल बनाना ।
    • निर्णय लेने मे प्रबंध को मदद करना।
    • वित्तीय नियोजन में सहायता प्रदान करना
    1. हमें किसी व्यवसाय में कार्यशील पूँजी की क्यों आवश्यकता पड़ती है ?

    निम्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए एक व्यवसाय को कार्यशील पूँजी की आवश्यकता पड़ती है

    • कच्चे माल तथा उपभोग वस्तुओं के क्रय करने के लिए
    • निर्मित वस्तुओ की पूर्ति करने के लिए ताकि वे विक्रय के लिए उपलब्ध हो सके
    • अर्द्ध-निर्मित चरण के कार्य को पूरा करने के लिए
    • दिन-प्रतिदिन के कार्यों की लागत या खर्चे को पूरा करने के लिए जैसे मजदूरी, बिजली खर्च , वेतन, भाड़ा आदि खर्च को वहन करने के लिए
    • व्यवसाय की शोधन-क्षमता को बनए रखने के लिए।
    1. नियोजन और संगठन प्रबंध के कार्य क्यों माने जाते है

    नियोजन के अंतर्गत यह निर्णय करना होता है की क्या करना है ? कब करना है ? कहाँ करना है ? किसके द्वारा कराया जाना है ? इन सभी प्रश्नों पर विचार करना ही नियोजन कहलाता है अर्थात इन प्रश्नों को ध्यान मे रखते हुए प्रबंध कार्यक्रम तैयार किया जाता है। साथ ही, संगठन के अंतर्गत नियोजन द्वारा उदेश्य एवं लक्ष्य निर्धारित कर लेने के अलावा उन्हे कार्यान्वित करने की समस्या आती है जिसे प्रबंध संगठन के माध्यम से करता है। उपक्रम की योजनाएं चाहे जितनी भी अच्छी हो एवं आकर्षक क्यों न हो, यदि उनको कार्यान्वित करने के लिए अछे संगठन का होना भी अत्यधिक जरूरी है। अतः नियोजन और संगठन दोनों ही प्रबंध के कार्य माने जाते है

    1. उधमिता में पर्यावरणीय मूल्यांकन का क्या महत्व है ?

    उधमिता में पर्यावरणीय मुलुआंकन का अत्यधिक महत्व है, क्योंकी एक साहसी स्वयं पर्यावरण में रहकर भी अपने सफल होने का अवसर खोजता रहता है प्रेवर्ण साहसी के लिए उधमिता में काफी महत्व रखता है।

    उधमिता में पर्यावरणीय मूल्यांकन का निमलिखित महत्व है

    • सफलता प्राप्त करने में
    • अवसर की खोज करने में
    • अस्तित्व बनाए रखने में
    • अपने-आप को समायोजित रखने में
    1. हम एक सुदृढ़ व्यावसायिक संवृद्धि कैसे प्राप्त कर सकते है

    हम एक सुदृढ़ व्यवसायिक संवृद्धि को निम्नलिखित प्रकार से प्राप्त कर सकते है

    • फॉर्म की बेहतर ख्याति
    • पर्याप्त लाभदायकता
    • उपभोक्ता का विश्वास
    • बाजार के अंश में सुधार
    • प्रतिस्पर्धा का सामना करने की क्षमता
    • नये बाजारों मे प्रवेश से
    • परिचालन के स्तर में सुधार
    • नई वस्तुओ व सेवाओ में वृद्धि से
    • संसाधनों के बेहतर से
    • कार्य निष्पादन में प्रबंकीय कुशलता से।

    Entrepreneurship EPS Previous year Question with Answer

     

  • Write a Summary on The Soldier Poems

     Give, in short, the summary of The Soldier poems.

    “The Soldier” is composed by the poet Rupert Brooke who was the most handsome young man in England. The poet is saying that when he would die he would be given a corner of a filed on the earth hidden from dust. When the war had started the dust starts to hid everything and was washed away by the rivers. When war started he wanted a flower which would give love without knowing the definite way where he is to go. He always contacts with English air of England. He was walking, thinking about dispute in war. He thought himself that not a single evil word came in his mind. A small vibration touched his mind would last forever. He wanted a peaceful country. It is his dream and always had seen this type of sight that there would be no war between two countries. Everyone should live a peaceful life. It seemed like a heaven in England to think over it.

  • 12th English ( 50 Marks ) Objective Our Own Civilization 

    Class – 12th English ( 50 Marks ) Objective Type Question Our Own Civilization

    Each Question has only one correct answer. You have to mark correct option on OMR Sheet.

    OUR OWN CIVILIZATION

    1. our own civilization is penned by
    (A) C.E.M. Joad
    (B) J.C. Hill
    (C) Robert Lynd
    (D) A.G. Gardener

    Ans. (A) C.E.M. Joad

    2. C.E.M Joad was an inhabitant of
    (A) Russia
    (B) France
    (C) London
    (D) Germany

    Ans. :- (C) London

    3. Machines have become enevitable can be inferred from the lesson
    (A) Our own civilization
    (B) Good manners
    (C) Forgetting
    (D) On Letter writing

    Ans. :- (A) Our own civilization

    4. Man has invented machines to save
    (A) Time and energy
    (B) pleasure
    (C) labour
    (D) boredom

    Ans. :- (A) Time and energy

    5. In disputes between man and man right has taked the place of
    (A) Flight
    (B) Fight
    (C) might
    (D) night

    Ans. :- (C) might

    6. A developed between man and man right has taked the place of
    (A) rule of law
    (B) crime
    (C) punishment
    (D) entertainment

    Ans. :- (A) rule of law

    7. Higher activities of mankind which make up civilization could not go on without :
    (A) safety
    (B) environment
    (C) electricity
    (D) amusement

    Ans. :- (A) safety

    8. Except for a short period under which empire, There have been order and safety in Europe only during the last two hundred years.
    (A) Roman
    (B) China
    (C) British
    (D) Egypt

    Ans. :- (A) Roman

    12th English ( 50 Marks ) Objective Our Own Civilization

    9. Today civilized men should in their ordinary daily lives be practically free from the fear of
    (A) Non-violence
    (B) violence
    (C) endurance
    (D) self-pity

    Ans. :- (A) Non-violence

    10. What is as necessary as to our civilization as the air
    (A) mankind
    (B) safety
    (C) science
    (D) environment

    Ans. :- (A) mankind

    11. ……… is a great achievement of today life.
    (A) fear of non-violence
    (B) satyagraha
    (C) theft
    (D) violence

    Ans. :- (B) satyagraha

    12. Illness is no longer a terrible thing due to prevalence of
    (A) anaesthetics
    (B) surgery
    (C) X-ray
    (D) city-scan

    Ans. :- anaesthetics

    13. Nothing can be enjoyed in the absence of
    (A) health
    (B) good manners
    (C) civilization
    (D) longevity

    Ans. :- (C) civilization

    14. Modern civilization has been compared to
    (A) oasis
    (B) desert
    (C) rituals
    (D) savegery

    Ans. :- (A) oasis

    15. The world has become a single whole, a unity due to
    (A) communication
    (B) wars
    (C) revolutions
    (D) religion

    Ans. :- (A) communication

    16. The iron curtain is associated with
    (A) Russia
    (B) Brazil
    (C) India
    (D) China

    Ans. :- (A) Russia

    17. What will be far from perfect until everyone gets his proper share of necessary and delightful things ?
    (A) civilization
    (B) Proverty
    (C) development
    (D) mankind

    Ans. :- (A) civilization

    12th English ( 50 Marks ) Objective Our Own Civilization

    18. Europe and America have been symbolised with the epithet
    (A) south Block
    (B) Western Block
    (C) Eastern Block
    (D) Central Block

    Ans. :- (B) Western Block

    19. Russia and the nations of Eastern Europe ware called
    (A) Eastern Block
    (B) Western Block
    (C) North Block
    (D) Central Block

    Ans. :- (A) Eastern Block

    20. The next world war will be fought with bows and arrows is statemnent taked from
    (A) our own civilization
    (B) On latter writing
    (C) Forgetting
    (D) with the photographer

    Ans. :- (A) our own civilization

    21. The chief hope of the world in the future depends upon our ability to set up some from of
    (A) World government
    (B) prosperity
    (C) Democracy
    (D) Sate govt.

    Ans. :- (A) World government

    22. The Coveted title of Stern Master is Bestowed to
    (A) Machines
    (B) Factory
    (C) Industry
    (D) None of these

    Ans. :- (A) Machines

    23. Machines save our
    (A) time
    (B) money
    (C) Comforts
    (D) None of these

    Ans. :- (A) time

    24. Our own civilization has been adapted from
    (A) Prose with a purpose
    (B) Forgetting
    (C) On letter writing
    (D) None of these

    Ans. :- (A) Prose with a purpose

    25. Our own civilization is written by….
    (A) J.C.Hill
    (B) A.G.Gardiner
    (C) C.E.M Joad
    (D) R.Lynd

    Ans. :- (C) C.E.M Joad

    12th English ( 50 Marks ) Objective Our Own Civilization

    26. Men invented machines because…….
    (A) they were lazy
    (B) the were smart
    (C) they wanted to make life easier
    (D) they wanted to destroy the world

    Ans. :- C) they wanted to make life easier

  • Entrepreneurship Previous Year Question Answer 2016

    Entrepreneurship Previous Year Question Answer 2016

     Section-I: (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

    1.परियोजना आकलन हैं
    (a)निर्यात विश्लेषण
    (b)विशेषक विश्लेषण
    (c)लाभदायक विश्लेषण
    (d)इनमें से कोई नहीं

    2.प्रबंध कला हैं
    (a)स्वयं काम करने की
    (b)दूसरों से काम लेने की
    (c)स्वयं काम करने की एवं दूसरों से काम लेने की
    (d)इनमें से कोई नहीं

    3. जोखिम पूँजी शिलाधार स्थापित किया गया
    (a)1970 में
    (b)1975 में
    (c)1986 में
    (d)1988 में

    4.निम्न मे से कौन -सी गुनवाता नियंत्रण की विधि हैं ?
    (a)निरीक्षण विधि
    (b)सांख्यिकीय गुणवता नियंत्रण विधि
    (c)(a) और (b) दोनों
    (d)न (a) न (b)

    5.परियोजना पहचान व्यवहार करती है
    (a)व्यवहार्य उत्पाद प्रत्यय से
    (b)तार्किक अवसर से
    (c)प्रभावकारी माँग से
    (d)इनमें से कोई नहीं

    6.साहसी का कर्तव्य है
    (a)मुनाफा वसूली
    (b)कर चोरी
    (c)पर्यावरण प्रदूषण
    (d)इनमे से कोई नहीं

    7.चल लागत का श्रेष्ट उदाहरण है
    (a)पूँजी पर ब्याज
    (b)सामग्री लागत
    (c)धन कर
    (d)किराया

    8.उधमी के दायित्व है
    (a)समाज के प्रति
    (b)सरकार के प्रति
    (c)पर्यावरण के प्रति
    (d)इनमें से सभी

    9.टेलीफोन व्यय है
    (a)स्थायी
    (b)चल
    (c)अर्द्धचल
    (d)इनमें से कोई नहीं

    10.IDBI किस वर्ष स्थापित की गई ?
    (a)1944
    (b)1954
    (c)1964
    (d)1974

    11.संवृद्धि को प्रभावित करने वाले तत्व है
    (a)प्रतियोगिता
    (b)तकनीक में परिवर्तन
    (c)सृजनशीलता
    (d)इनमें से सभी

    12.एकीकरण से अभिप्राय है
    (a)आंतरिक विस्तार
    (b)बाह्य विस्तार
    (c)आंतरिक एवं बाह्य विस्तार
    (d)इनमें से कोई नहीं

    13.नग्न ऋणपत्र होते है
    (a)पूर्णतः सुरक्षित
    (b)आंशिक सुरक्षित
    (c)आरक्षित
    (d)इनमे से कोई नहीं

    14.सबसे अधिक व्यापक क्षेत्र है
    (a)ब्रांड का
    (b)लेबलिंग का
    (c)पैकेजिंग का
    (d)व्यापार मार्क का

    15.प्रबंध क्या है ?
    (a)कला
    (b)विज्ञान
    (c)कला एवं विज्ञान दोनों
    (d)इनमे से कोई नहीं

    16.लेबलिंग है.
    (a)अनिवार्य
    (b)आवश्यक
    (c)ऐच्छिक
    (d)धन की बर्बादी

    17.लाभांश है
    (a)शुद्ध लाभ
    (b)लाभ का नियोजन
    (c)संचय कोष
    (d)अवितरित लाभ का अंश

    18.जन निक्षेप साधन है
    (a)अल्पकालीन वित का
    (b)दीर्घकालीन वित का
    (c)मध्यकालीन वित का
    (d)सामाजिक निवेश का

    19.IFCI स्थापित की गई वर्ष
    (a)1939 में
    (b)1948 में
    (c)1950 में
    (d)1956 में

    20. अंतिम रहतिया है
    (a)कोष के स्त्रोत
    (b)कोष का प्रयोग
    (c)कोष का प्रवाह नहीं
    (d)इनमें से कोई नहीं

    21.आदर्श चालू अनुपात होता है
    (a)2:1
    (b)1:2
    (c)3:2
    (d)4:1

    22.दीर्घकालीन ऋण पर होता है
    (a)स्थिर ब्याज दर
    (b)परिवर्ती ब्याज दर
    (c)शून्य ब्याज दर
    (d)इनमें से कोई नहीं

    23.चालू अनुपात होता है
    (a)आर्थिक चिट्ठा अनुपात
    (b)लाभ -हानी अनुपात
    (c)मिश्रित अनुपात
    (d)इनमें से कोई नहीं

    24.उधमी पूँजी विचार उत्पन्न हुआ
    (a)भारत में
    (b)इंगलैंड में
    (c)अमेरिका में
    (d)जापान में

    25.व्यवसाय के लिए विपणन है
    (a)अनिवार्य
    (b)आवश्यक
    (c)अनावश्यक
    (d)विलासिता

    26.विपणन व्यय भार है
    (a)उधोग पर
    (b)व्यवसायियों पर
    (c)उपभोक्ताओं पर
    (d)इनमें से सभी पर

    27.उत्पादन रूप रेखा को प्रभावित करने वाले कारक है
    (a)दो भागों मे
    (b)चार भागों मे
    (c)तीन भागों मे
    (d)इनमे से कोई नहीं

    28.सम -विच्छेद बिन्दु क्या प्रकट करता है
    (a)लाभ
    (b)हानी
    (c)न लाभ न हानी
    (d)इनमें से कोई नहीं

    Section-II:(गैर -वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

    लघु उतरिय प्रश्न

    किन्ही छ: प्रश्नों का उतर दें

    1.कार्यशील पूँजी के चक्र से आप क्या समझते है ?
    2.लागत को परिभाषित करे |
    3.क्या प्रबंध एक पेशा है ?
    4.विपणन मिक्षण क्या है ?
    5.अवसर लागत तथा संयुक्त लागत क्या है ?
    6.परियोजना प्रतिवेदन के कोई तीन उदेश्य बताइए |
    7.व्यावसायिक अवसरों की पहचान के उदेश्य बताइए |

    दीर्घ उतरीय प्रश्न

    8.प्रबंध की प्रकृति का उल्लेख कीजिए |
    9.नियोजन की परिभाषा दें |इसकी क्या विशेषताएं है ?
    10. कार्यशील पूँजी को प्रभावित करने वाले तत्वों का वर्णन करें |
    11.बाजार मूल्यांकन से आप क्या समझते है ?बाजार मूल्यांकन पर प्रभाव डालने वाले घटक कौन -कौन से है ?

    Section-I:(वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Answer

    1 c 15 c
    2 b 16 b
    3 b 17 d
    4 c 18 a
    5 b 19 d
    6 a 20 a
    7 b 21 a
    8 d 22 a
    9 c 23 a
    10 c 24 d
    11 a 25 a
    12 c 26 c
    13 c 27 a
    14 a 28 c
  • Bihar Board 12th Accountancy Objective Model Set 3 in hindi

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    1. आय व्यय खाता तैयार किया जाता है :

    (A) व्यापारिक संस्थान द्वारा

    (B) औद्योगिक संस्थान द्वारा

    (C) लाभ न कमाने वाली संस्थान द्वारा

    (D) सभी संस्थानों द्वारा

    उत्तर- (C) लाभ न कमाने वाली संस्थान द्वास

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    2. विशेष उद्देश्य के लिए प्राप्त दान दिखाई जाएगी :

    (A) आय-व्यय खाते में

    (B) चिट्टे के दायित्व पक्ष में

    (C) चिट्ठ के सम्पत्ति में

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) चिट्टे के दायित्व पक्ष में

    3. सचिव को मानदेय का भुगतान है :

    (A) पूँजीगत व्यय

    (B) आयगत व्यय

    (C) नकद व्यय

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) आयगत व्यय

     

     4. साझेदारी अनुबन्ध (संलेख) बनाना :

    (A) अनिवार्य है

    (B) ऐच्छिक है

    (C) अंशतः अनिवार्य है

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) ऐच्छिक है

     5. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर अलिखित लेनदार का लेखा करने पर होगा:

    (A) वर्तमान साझेदारों को लाभ

    (B) वर्तमान साझेदारों को हानि

    (C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) वर्तमान साझेदारों को हानि

    6. साझेदार के प्रवेश पर पुनर्मूल्यांकन पर लाभ-हानि को वहन करते हैं :

    (A) पुराने साझेदार

    (B) नये साझेदार

    (C) सभी साझेदार

    (D) केवल दो साझेदार

    उत्तर- (A) पुराने साझेदार

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

     

    7. राजेन्दर, सतीश तथा तेजपाल का पुराना लाभ विभाजन अनुपात 2 : 2 : 1 है । सतीश की सेवानिवृत्ति के बाद उनका लाभ विभाजन अनुपात 3 : 2 है । अधि लाभ अनुपात है :

    (A) 3 : 2

    (B) 2 : 1

    (C) 1 : 1

    (D) 2 : 3

    उत्तर-(C) 1 : 1

    8. एक साझेदार की मृत्यु होने पर संयुक्त जीवन पॉलिसी की राशि को किसके पूँजी खाते में जमा किया जाता है :

    (A) सिर्फ मृत साझेदार

    (B) मृत साझेदार सहित सभी साझेदारों

    (C) शेष बचे साझेदारों, उनके नये लाभ-विभाजन अनुपात में

    (D) शेष बचे साझेदारों, उनके पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में

    उत्तर-(B) मृत साझेदार सहित सभी साझेदारों

     9. साझेदार के प्रवेश पर पुराने स्थिति विवरण में दर्शाये गये संचय हस्तान्तरित करेंगे :

    (A) सभी साझेदारों के पूँजी खातों में

    (B) नये साझेदार के पूँजी खाते में

    (C) पुराने साझंदारों के पूँजी खातों में

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर-(C) पुराने साझंदारों के पूँजी खातों में

     

    10. लेनदार और देय विपत्र जैसे दायित्वों को वसूली खाते में हस्तान्तरित करने के पश्चात् भुगतान के सम्बन्ध में सूचना के अभाव में, ऐसे दायित्वों का :

    (A) भुगतान नहीं होगा

    (B) पूर्ण भुगतान होगा

    (C) आंशिक भुगतान होगा

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) पूर्ण भुगतान होगा

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    11.वसीयत को मानना चाहिए :

    (A) सम्पत्ति

    (B) आयगत प्राप्ति

    (C) पूँजीगत प्राप्ति

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) पूँजीगत प्राप्ति

    12. सामान्य उद्देश्य के लिए प्राप्त दान दिखाई जायेगी :

    (A) आय-व्यय खाते में

    (B) चिट्टे के दायित्व पक्ष में

    (C) चिट्ठ के सम्पत्ति पक्ष में

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर-

    (B) चिट्टे के दायित्व पक्ष में

     

    13. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सामान्यतया दर्शाता है :

    (A) आधिक्य

    (B) पूँजी कोष

    (C) डेबिट शेष

    (D) क्रेडिट शेष

    उत्तर- (C) डेबिट शेष

    14.साझेदारी संलेख की अनुपस्थिति में साझेदार को :

    (A) वेतन दिया जायेगा

    (B) वेतन नहीं दिया जायेगा

    (C) उन्हें वेतन दिया जायेगा जो फर्म के लिए कार्य करते हैं

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) वेतन नहीं दिया जायेगा

    15. साझेदारी फर्म से साझेदार का सम्बन्ध होता है :

    (A) प्रबंधक का

    (B) सेवक का

    (C) अभिकर्ता का

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) अभिकर्ता का

     

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    16. नये साझेदार द्वारा ख्याति की राशि नकद लाने को कहते हैं :

    (A) लाभ

    (B) सम्पत्ति

    (C) अधिमूल्य

    (D) ख्याति

    उत्तर- (D) ख्याति

    17. पुनर्मूल्यांकन खाता में नाम पक्ष पर जमा पक्ष का आधिक्य है :

    (A) हानि

    (B) प्राप्ति

    (C) लाभ

    (D) व्यय

    उत्तर- (C) लाभ

    18. साझेदार का दिवालिया होना किस प्रकार का समापन है ?

    (A) अनिवार्य समापन

    (B) न्यायालय द्वारा समापन

    (C) संयोग द्वारा समापन

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) न्यायालय द्वारा समापन

     

    19. आय व्यय खाता है :

    (A) व्यक्तिगत खाता

    (B) वास्तविक खाता

    (C) नाममात्र खाता

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) नाममात्र खाता

    20. ‘A’ और ‘B’ 2:3 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं । भविष्य में उन्होंने समान अनुपात में लाभ बाँटना तय किया है । कौन साझेदार किस अनुपात में त्याग करेगा?

    (A) A द्वारा त्याग 1/10

    (B) B द्वारा त्याग 1/5

    (C) B द्वारा त्याग 1/10

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) B द्वारा त्याग 1/10

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    21. भारतीय साझेदारी अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था ?

    (A) 1932

    (B) 1956

    (C) 2013

    (D) 1947

    उत्तर- (A) 1932

     

    22. पुराने साझेदारी का त्याग है :

    (A) नया हिस्सा — पुराना हिस्सा

    (B) पुराना हिस्सा – नया हिस्सा

    (C) नया हिस्सा

    (D) पुराना हिस्सा

    उत्तर- (B) पुराना हिस्सा – नया हिस्सा

    23. संयुक्त जीवन बीमा पत्र पर दिये गये प्रीमियम को व्यापारिक व्यय मानने पर, इसे लिखा जाता है :

    (A) लाभ-हानि खाता में

    (B) आर्थिक चिट्ठ में

    (C) दोनों में

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (A) लाभ-हानि खाता में

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    24. जब साझेदार की तरफ से फर्म द्वारा वसूली व्यय का भुगतान किया जाता है, तो ऐसे व्यय को डेबिट किया जाता है :

    (A) वसूली खाते में

    (B) साझेदारों के पूँजी खाते में

    (C) साझेदार के ऋण खाते में

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (A) वसूली खाते में

    25. एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए चैरिटी का भुगतान होता है :

    (A) पूँजीगत व्यय

    (B) आयगत व्यय

    (C) आय

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) आयगत व्यय

    26. आय-व्यय खाता होता है :

    (A) व्यक्तिगत खाता

    (B) वास्तविक खाता

    (C) नाममात्र खाता

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) नाममात्र खाता

    27. एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क को दिखाया जाता है :

    (A) आय-व्यय खाते में

    (B) आर्थिक चिट्ठा में

    (C) लाभ-हानि खाता में

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) आर्थिक चिट्ठा में

     

    28. प्राप्ति और भुगतान खाता है :

    (A) व्यक्तिगत खाता

    (B) वास्तविक खाता

    (C) नाममात्र खाता

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) वास्तविक खाता

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    29. आय-व्यय खाता बनाया जात है :

    (A) व्यावसायिक संस्थान द्वारा

    (B) औद्योगिक संस्थान द्वारा

    (C) लाभ न कमाने वाली संस्था द्वारा

    (D) सभी संस्थानों द्वारा

    उत्तर- (C) लाभ न कमाने वाली संस्था द्वारा

    30. सचिव को मानदेय का भुगतान है :

    (A) पूँजीगत व्यय

    (B) आयगत व्यय

    (C) नगद व्यय

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) आयगत व्यय

    31. बकाया चन्दा है :

    (A) आय

    (B) व्यय

    (C) दायित्व

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (A) आय

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    32. वसीयत को मानना चाहिए :

    (A) दायित्व

    (B) पूँजी

    (C) आयगत प्राप्ति

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (A) दायित्व

    33. गैर-व्यापारिक संस्थाओं में देयताओं पर परिसम्पत्तियों के आधिक्य को कहते हैं :

    (A) पूँजी निधि

    (B) पूँजी

    (C) लाभ

    (D) शुद्ध लाभ

    उत्तर- (A) पूँजी निधि

     

    34. एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए मानदेय होता है :

    (A) आय

    (B) परिसम्पत्ति

    (C) व्यय

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) व्यय

    35. यदि स्पष्टतया कुछ न दिया हो, तो प्रवेश शुल्क को माना जाता है :

    (A) पूँजीगत प्राप्तिज

    (B) आयगत आय

    (C) देयता

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) आयगत आय

    36. साझेदारी संलेख की अनुपस्थिति में साझेदार को उनके द्वारा फर्म को दी गई अग्रिम राशि पर ब्याज दिया जायेगा :

    (A) @ 5%

    (B) @6%

    (C) @ 9%

    (D) @ 8%

    उत्तर- (B) @6%

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    37. कौन साझेदारी की विशेषता नहीं है ?

    (A) समझौता

    (B) लाभ-विभाजन

    (C) सीमित दायित्व

    (D) दो या दो से अधिक व्यक्ति

    उत्तर- (C) सीमित दायित्व

     

    38. साझेदारी समझौते के अभाव में साझेदारों को पूँजी पर ब्याज दिया जायेगा :

    (A) 8% वार्षिक

    (B) 6% वार्षिक

    (C) 9% वार्षिक

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं

    39. चालू खाता है :

    (A) व्यक्तिगत खाता

    (B) वास्तविक खाता

    (C) नाममात्र खाता

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (A) व्यक्तिगत खाता

    40. चल या परिवर्तनशील विधि से साझेदारों के पूँजी खाते पर ब्याज क्रेडिट किया जाता है : ।

    (A) लाभ-हानि खाता में

    (B) ब्याज खाते में

    (C) साझेदारों के पूँजी खाते में

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) साझेदारों के पूँजी खाते में

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    41. जब ऋणपत्रों को सहायक प्रतिभूति के रूप में जारी किया जाता है तो कौन-सी प्रविष्टि करनी पड़ती है : ।

    (A) Debenture Suspense A/c Dr.

    To Debentures

    (B) कोई प्रविष्टि नहीं की जाती है

    (C) (A) अथवा (B) दोनों

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) (A) अथवा (B) दोनों

    42. वित्तीय विवरणों के विश्लेषणों में शामिल होता है :

    (A) व्यापारिक खाता

    (B) लाभ-हानि विवरण

    (C) आर्थिक चिट्ठा

    (D) उपर्युक्त सभी

    उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

    43. निम्नलिखित में से कौन-सा अलाभकारी संस्थान है ?

    (A) झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

    (B) टाटा स्टील

    (C) एयर इण्डिया

    (D) जेट एयर वेज

     

    उत्तर- (A) झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

    44. संयुक्त जीवन बीमा-पत्र खाता और संयुक्त बीमा-पत्र संचय खाता या शेष हमेशा होता है :

    (A) समान

    (B) असमान

    (C) कोई आवश्यक नहीं

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) कोई आवश्यक नहीं

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set  in Hindi

    45. सम्पत्तियों एवं दायित्वों को उनके पुनः मूल्यांकित मूल्य पर दिखाया जाता है :

    (A) नए आर्थिक चिट्टे में

    (B) पुनर्मूल्यांकन खाते में

    (C) सभी साझेदारों के पूँजी खातों में

    (D) वसूली खाते में

    उत्तर- (A) नए आर्थिक चिट्टे में

    46. एक कंपनी का…………होता है :

    (A) पृथक् वैधानिक अस्तित्व

    (B) स्थायी जीवन

    (C) सीमित दायित्व

    (D) उपरोक्त सभी

    उत्तर- (D) उपरोक्त सभी

    Bihar Board 12th Accountancy VVI Objective Questions Model Set in Hindi

    47. कंपनी नियम, 2014 के अनुसार कंपनी को ऋणपत्र निर्गमन की राशि से कम-से-कम कितने प्रतिशत के बराबर राशि ऋणपत्रों के शोधन के पूर्व ऋणपत्र शोधन संचय खाते में हस्तान्तरित करनी चाहिए?

    (A) 50%

    (B) 25%

    (C) 15%

    (D) 100%

    उत्तर- (A) 50%

    48. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट को निर्गमित किया जाता है :

    (A) संचालकों के लिए

    (B) अंकेक्षकों के लिए

    (C) अंशधारकों के लिए

    (D) प्रबंधन के लिए

    उत्तर- (D) प्रबंधन के लिए

    49. पिछले तीन वर्षों के औसत लाभ के दुगुने पर ख्याति का मूल्य का होगा यदि तीन वर्षों के लाभ 4,000 रु., 5,000 रु., 6,000 थे :

    (A) 5,000 रु.

    (B) 10,000 रु.

    (C) 8,000 रु.

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (B) 10,000 रु.

Back to top button