Commerce
नियोजन और संगठन प्रबंध के कार्य क्यों माने जाते है
Planning and Oraganisation are considered functions of management
नियोजन और संगठन प्रबंध के कार्य क्यों माने जाते है Why planning and organization are considered functions of management
नियोजन के अंतर्गत यह निर्णय करना होता है की क्या करना है ? कब करना है ? कहाँ करना है ? किसके द्वारा कराया जाना है ? इन सभी प्रश्नों पर विचार करना ही नियोजन कहलाता है अर्थात इन प्रश्नों को ध्यान मे रखते हुए प्रबंध कार्यक्रम तैयार किया जाता है। साथ ही, संगठन के अंतर्गत नियोजन द्वारा उदेश्य एवं लक्ष्य निर्धारित कर लेने के अलावा उन्हे कार्यान्वित करने की समस्या आती है जिसे प्रबंध संगठन के माध्यम से करता है। उपक्रम की योजनाएं चाहे जितनी भी अच्छी हो एवं आकर्षक क्यों न हो, यदि उनको कार्यान्वित करने के लिए अछे संगठन का होना भी अत्यधिक जरूरी है। अतः नियोजन और संगठन दोनों ही प्रबंध के कार्य माने जाते है