Commerce

BSEB VVI Accountancy subjective Question answer key

Bihar Board Accountancy Most Important Subjective Question Answer

Bihar Board Accountancy Most Important Subjective Question Answer | BSEB VVI Accountancy subjective Question answer key | Amlesh

1. आय व्यय खाता क्या है ? What is Income and Expenditure Account ?

आय व्यय खाता एक अवास्तविक (नाममात्र) खाता है जिसमे अलाभकारी संस्थाओ के आयगत आयो और व्ययों को दिखाया जाता है । यह “व्यय” पर “आय” की अधिकता तथा “आय” पर “व्यय” की अधिकता दिखाता है । यह चालू वर्ष में ‘व्यय पर आय की अधिकता’ ( अर्थात अधिशेष ) अथवा “आय पर व्यय की अधिकता ” ज्ञात करने के लिए तैयार किया जाता है यह लाभकारी अर्थात गैर-व्यापरिक संस्थाओ के द्वारा तैयार किया जाता है ।

2. प्राप्ति एवं भुगतान खाता तथा आय और व्यय खाता में कोई दो अंतर बताएं ।
State any two differences between Receipt & Payment Account and Income & Expenditure A/C.

i – प्राप्ति एवं भुगतान खाता वास्तविक खाता है जबकि आय एवं व्यय खाता नाममात्र खाता है
ii- प्राप्ति एवं भुगतान खाता आगम और पूँजी की प्राप्तियों और भुगतनों का अभिलेखन करता है जबकि आय और व्यय खाता केवल आगम प्रकृति के आय और व्ययों का अभिलेखन करता है
iii- प्राप्ति एवं भुगतान खाता लेखांकन वर्ष के रोकड़ तथा वानक लेन-देनों का सारांस है जबकि आय व्यय खाता लाभ-हानी की तरह का होता है, जिसका लेखकन वर्ष के आय एवं व्ययों का सारांश प्रस्तुत करता है ।

3. कंपनी क्या है What is Company?

4. साझेदारी का क्या आशय है ? What is meant by partnership

साझेदारी दो या दो से अधिक व्यक्तियों की आपसी सहमति का परिणाम है जो व्यवसाय के लाभ व हानी को बाँटने के लिए किया जाता है जिसका संचालन सभी के द्वारा या किसी एक के द्वारा किया जाता है ।

भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932,की धारा 4 के अनुसार “साझेदारी उन व्यक्तियों के बीच एक संबंध है जो एक ऐसे व्यवसाय के लाभ को बाँटने के लिए सगंत हैं जिसका संचालन उन सबके द्वारा या उनमें से किसी के द्वारा किया जाता है ।

5. वसूली खाता तथा पुनर्मूल्यांकन खाता में अंतर बतायें । Distinguish between Realisation A/C and Revaluation A/C.

Revaluation A/C :- पुनर्मूल्यांकन खाता एक अवास्तविक खाता है जो साझेदारी फॉर्म के पुनर्गठन के समय बनाया जाता है। यह खाता संपत्तियों व दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन से होने वाले लाभ-हानी को प्रदर्शित करता है।

6. एक साझेदारी फॉर्म के पुनर्गठन से क्या आशय है ? What is meant by reconstitution of partnership firm ?

जब साझेदार समझौते अथवा साझेदारों के संबंधों मे परिवर्तन हो जाए तो इसे ‘साझेदारी फॉर्म का पनर्गठन ‘ कहा जात है साझेदारी फॉर्म का पुनर्गठन निम्न कारणों से हो सकता है
i- नये साझेदार का प्रवेश होने पर
ii- वर्तमान साझेदारों के मध्य लाभ-विभाजन अनुपात में परिवर्तन होने पर ।

7. ख्याति की दो विशेषतायें बतायें । State two features of Goodwill.

ख्याति वह दर्पण है जो व्यवसाय का सही और सच्चा चित्र प्रस्तुत करता है ख्याति व्यवसाय जे स्वस्थ स्वास्थ्य व वित्तीय सुदृढ़ता ( Financial Soundness), यश एवं कृति को प्रतिबिंबित करता है
ख्याति की दो विशेषतायें निम्न है
i- ख्याति एक अमूर्त ( Intangible) एवं अदृश्य (Invisible) संपत्ति है, परंतु ख्याति कृतिम ( Fictitious) संपाती नहीं है
ii- इसका एक निश्चित मूल्य होता है। अन्य संपत्तियों की भाँति इसका क्रय-विक्रय किया जाता है
iii- यह अतिरिक्त लाभ या अधिलाभ ( Super Profit) के अर्जन में सहायता करती है।
iv – व्यवसाय की ख्याति कई घटकों पर निर्भर करती है
v- इसका सृजत विभिन्न घंटों के द्वारा होता है
vi- इसका संबंध व्यवसाय की लभोपार्जन क्षमता से होता है

Accountancy model paper subjective question answer key

8. त्याग अनुपात क्या है ? What is sacrificing ratio ?

त्याग अनुपात वह अनुपात है जिसे फॉर्म के प्रारने साझेदार नये साझेदार के पक्ष में त्याग करने के लिए सहमत होते है , त्याग अनुपात कहलाता है त्याग अनुपात = पुराना अनुपात – विभाजन अनुपात – नया लाभ – विभाजन अनुपात ।

9. वित्तीय विवरणों के चार तत्वों के नाम बतावें । State the four name of the elements of Financial Statement।

10. . अधिलाभ क्या है ? What is Super profit ?

11. साझेदारी संलेख से क्या आशय है ? What is meant by partnership deed ?

साझेदारी संलेख वह विलेख है जिसमें साझेदारों के बीच समझौते के विवरण समाहित रहते है । इसमे व्यवसाय के उदेश्य, साझेदारों की पूँजी, लाभ के हिस्से आदि का उल्लेख रहता है। साधरणतया लिखित संलेख को पंजीकृत कर लिया जाता है।

Bihar Board 12th Accountancy model paper subjective answer key

12. स्थायी पूँजी एवं परिवर्तनशील पूँजी में अंतर बतायें । Distinguish between Fixed capital and Fluctuating capital.

 

13. रोकड़ समतुल्य से क्या आशय है ? What is meant by cash equivalents ?

14. रोकड़ प्रवाह विवरण तैयार करने का उदेश्य क्या है ? What is the objective of preparing cash flow statement ?

15. संचालन चक्र से क्या आशय है ? What is meant by operating cycle ?

16. चली अनुपात तथा त्वरित अनुपात में अंतर कीजिए । Distinguish between current ratio and quick ratio.

17. तुलनात्मक वित्ती विवरण किसे कहते है ? What is meant by comparative Financial Statements.

18. वित्तीय विवरणों के उदेश्य क्या हैं ? What are the purpuses of financial statements ?

19. ऋणपत्रों के विभिन्न प्रकारों के नाम बतायें । What are the purpuses of financial statements ?

20. निजी कंपनी की कोई दो विशेषतायें बतायें । Give two features of a private company.

21. साझेदारी के समापन एवं फॉर्म के समापन में दो अंतर बतावें। State two differences between dissolution of partnership and dissolution of firm.

22. अंश एवं ऋणपत्र में अंतर बतायें । Distinguish between shares and debentures.

23. दायित्व और आयोजन में क्या अंतर है ? What is the difference between Liabilities and Provisions?

24. तुलनात्मक वित्तीय विवरण तैयार करने के कोई दो उदेश्य बतायें । What is the difference between Liabilities and Provisions?

25. संचयी पूर्वधिकार अंश क्या है ? What is cumulative preference shares ?

26. स्वैट समता अंश का क्या अर्थ है ? What is meant by sweat equity shares ?

27. वित्तीय विवरणों के विश्लेषण की दो सीमाओं को बतावें State two Limitations of analysis of financial statements.

28. परिवर्तनशील ऋणपत्र से क्या आशय है ? What is meant by Convertible Debentures?

29. स्वामित्व अनुपात क्या है ? What is meant by proprietary Ratio ?

30. रोकड़ प्रवाह विवरण क्यों तैयार किया जाता है ? Why cash flow statement is prepared ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button