Education

फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखे 

फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखे जाते है अभी आपको लिख कर बताएंगे 

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

यहाँ अपने कॉलेज के नाम लिखे .. ..

विषय : शिक्षण शुल्क माफ करते हेतु आवेदन पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है की मैं बारहवीं कक्षा का विधार्थी हूँ । मैं एक निर्धन परिवार से संबंध रखता हूँ । मेरे पिताजी इतना कम पैसा कमाते है की किसी तरह हमे दो वक्त का भोजन मिल पाता है वे मेरी पढ़ाई-लिखाई का खर्च नहीं उठा सकते है ।

अतः मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ की आप मेरा शिक्षण शुल्क माफ करने की कृपया करे, जिसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा और कोई शिकायत का मौका नहीं दूंगा ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

आमलेश कुमार, वर्ग XII

 

Write-a-letter-to-the-principal-for-fee-waiver

To,

Mr. Principal

Write your college name here.

Subject: Application letter for waiver of tuition fee

Sir

I humbly request that I am a student of class XII. I belong to a poor family. My father earns so little money that somehow we get two meals a day, he cannot afford my education.

So I request you to forgive my tuition fee, for which I will be grateful to you all my life and will not give any chance to complain.

Thank you

your obedient student

Amlesh Kumar, Class XII

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button