Education

ग्रेजुएशन क्या है और कैसे करें – What is Graduation in Hindi

how many number needs to pass in graduation

What is Graduation in Hindi आज कल हर व्यक्ति अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहता है। अधिकतर लोग इसके लिए सरकारी या प्राइवेट जॉब पर निर्भर होते है। इन दोनों सेक्टर की 95% से ज्यादा जॉब्स पाने के लिए Graduation यानि स्नातक की डिग्री का होना बहुत आवश्यक है। ऐसे में हमने यह आर्टिकल लिखा ताकि आप स्नातक क्या है और इससे रिलेटेड इनफार्मेशन को जान पाएं।

Graduation मे कितने कोर्स होते है 

Graduation मे एक दो नहीं बल्कि बहुत सारे कोर्स होता है जैसे की B.A/ B.Com/B.Sc/ BBA/ BBM इसके अलावा और भी बहुत सारे टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स भी होता है जो अलग अलग School/ College और University मे कराया जाता है Graduation मे एक Students Graduation के किसी भी course को कर सकता है अगर वह उस कोर्स को करने के काबिल है तो लेकिन graduation मे एक student एक समय मे एक ही course कर सकता है।

अगर किसी को Graduation मे अड्मिशन लेना है तो Graduation के किस कोर्स मे अड्मिशन करना यह students को पहले से ही पता होना चाहिए क्योंकी अगर किसी students यही नहीं पता होगा की हमको क्या पढ़ना है को वह अड्मिशन किस कोर्स मे कराएगा।

Graduation मे क्या करना चाहिए 

Graduation मे क्या पढ़ना चाहिए की भविष्य मे अच्छा समय बीते यह प्रश्न सभी students के मन मे आता है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है की आप क्या करना चाहिए आपको रुचि किस कोर्स को करने मे है आपको योग्ता क्या है आप इस कोर्स को कर पाएंगे की नहीं इत्यादि पहले अपने आप को देखे फिर निर्णय ले की आपको क्या पढ़ना है graduation में (What is Graduation in Hindi)

ज्यादातर स्टूडेंट्स उसी course मे admission लेते है जो इन्टर मे लिए होता है जैसे अगर कोई students इन्टर मे I.A / I.COM / I.SC से पढ़ाई की है तो Graduation में B.A / B.COM / B.SC ही लेता है इसके अलावा BBA, BCA, BBM, या कोई इंजीनियरिंग के कोर्स मे अड्मिशन ले लेते है और यही नहीं इसके अलावा और भी बहुत सारे कोर्स है जिसमे आप अड्मिशन ले सकते है

Graduation मे कौन कौन Admission करा सकता है 

किसी भी कोर्स मे अड्मिशन कराने के लिए उसकी योग्ता चाहिए होती है जैसे इन्टर मे Commerce की पढ़ाई करने वाले students graduation मे Commerce या इससे नीचे स्तर के ही कोर्स मे अड्मिशन ले सकते है, science या ऐसे कोई भी कोई मे अड्मिशन नहीं ले सकते graduation मे जिसकी पढ़ाई पहले नहीं की हो। फिर भी कुछ कुछ अतिरिक्त कोर्स मे अड्मिशन ले सकते है जो थोड़ा अलग हो

Graduate मे कोई भी students अड्मिशन कर सकते है जो इन्टर पास किया हो। इन्टर मे fail students graduation मे अड्मिशन नहीं कर सकता है, इन्टर की पढ़ाई कब किए है इससे कोई मतलब नहीं होता है बस आप इन्टर किए है तो आप graduation कर सकते है (What is Graduation in Hindi)

Graduation मे Admission कैसे होता है 

Graduate को करने के लिए कोई भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे पहले अपील करना होता है अगर उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे अड्मिशन के लिए आपकी योग्ता होगा और कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे खाली सीट होगी तो आपका अड्मिशन होने का चांस बढ़ जाता है क्योंकी बहुत सारे students है जो अपना आगे की पढ़ाई करना चाहते है लेकिन अच्छा कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे अड्मिशन नहीं के कारण या सुविधा नहीं होने के कारण अधिकतर छात्र और छात्रा अपनी पढ़ाई नहीं कर पते है ।

Graduation Admission process है ना यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करता है सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपना अपना अलग अलग चयन प्रक्रिया रखते है तो बेहतर होगा की आप उस यूनिवर्सिटी मे अड्मिशन लेना चाहते है वही इसके बारे मे पता करे

Graduation Passing marks :- Graduation मे पास करने के लिए कितना नंबर चाहिए 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button