Blog

Bihar Board 10वीं मे fail होने पर क्या करे की पास कर जायेगा | बिहार बोर्ड Matric का नंबर कैसे बढ़ेगा

Bihar Board 10वीं मे fail होने पर क्या करे की पास कर जायेगा | बिहार बोर्ड Matric का नंबर कैसे बढ़ेगा | bihar board matric me fail hone ke baad kya kare

Bihar Board 10th Toppers 2023: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की ओर से Bihar Board Matric Exams Result 31 March को जारी कर दिया गया. इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट (Bihar Board 10th Toppers 2023) भी सामने आ गई। हालांकि यहां एक बात जरूर साफ कर दें कि बिहार बोर्ड 10वीं में Fail होने वाले स्टूडेंट्स को निराश होने की जरूरत नहीं है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ओर से छात्रों को compartment और scrutiny का विकल्प दिया जाता है, जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है वो BSEB Matric Scrutiny के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
#biharboard10thresult2023 #biharboard10thresult

Bihar Board 10वीं मे fail होने पर क्या करे की पास कर जायेगा

अगर आपका बिहार बोर्ड का रिजल्ट नहीं आया है मेरा मतलब है की आप matric मे पास नहीं किए है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आपको पास कर दिया जायेगा लेकिन उसके लिए आपके एक और परीक्षा देना होगा। जी है बिहार बोर्ड ने यह सुविधा उन students के लिए बनाया है जो अपने परीक्षा मे पास नहीं हो पाते है या कुछ नंबर से वे फ़ाइल हो जाते है।

Bihar Board Compartment Exam

जी हम बात कर रहे है compartment exam की अगर आपका नंबर किसी विषय मे passing marks से कम है तो आप compartment का परीक्षा दे सकते है लेकिन इसके लिए पहले आपको बिहार बोर्ड के official website पर जा कर compartment का फॉर्म भरना होगा, उसके बाद कम्पार्ट्मन्ट के द्वारा होने वाला परीक्षा मे भी सामील होना परेगा।

Also Read यह भी पढे

बिहार बोर्ड Matric का नंबर कैसे बढ़ेगा

Bihar Board Matric रिजल्ट से अगर आप खुश नहीं है तो भी कोई टेंशन नहीं क्योंकी यहाँ पर भी एक उपाय है अपने 10वीं का नंबर बढ़ाने का लेकिन नंबर तभी बढ़ेगा जब बिहार बोर्ड के द्वारा कॉपी चेक करने मे कोई गलती हुया होगा। अगर आपको खुद पर भरोसा है की आप जितना लिखे थे उससे कम नंबर मिला है तो आप अपने कॉपी फिर से चेक करवा सकते है।

बिहार बोर्ड के द्वारा आपके परीक्षा का नंबर तभी पढ़ाया जायेगा जब आपका कॉपी चेक करने मे बिहार बोर्ड के द्वारा कुछ गलती हुया होगा। तो आप सोच समझ कर कॉपी को दोबारा से चेक करने का अर्जी दीजिएगा कही ऐसा न हो की नंबर बढ़ने के वजाये कम हो जाए।

 

bihar board matric me fail hone ke baad kya kare

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button