B.COMEducation

Graduation मे पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए First, Second, Promoted

Graduation me pass krne ke liye kitna number chahiye : Graduation में First, Second, Promoted & Fail करने के लिए कितना नंबर चाहिए

ग्रेजुएशन के डिग्री को हासिल करने में तीन साल लग जाते है और कई सरे यूनिवर्सिटी में वार्षिक एग्जाम यानि  तीन साल में तीन एग्जाम लिया जाता है तो कुछ यूनिवर्सिटी में छःमाही एग्जाम लिए  जाते है यानि एक साल में दो बार और ग्रेजुएशन करने में छः बार एग्जाम लिए जाते है (graduation first division marks)

ग्रेजुएशन के सभी  कोर्स में पास होने के  लगभग लगभग सामान ही नंबर चाहिए जो की निचे आपको बताया गया है

Graduation में पास करने के लिए कितना नंबर चाहिए  

ग्रेजुएशन में 3 साल की पढाई करनी परती है graduation मे वार्षिक या छमाही इग्ज़ैम लिया जाता है यह निर्भर करना है कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर लेकिन इसमे पास होने होने के आपको हर एक सुबजेक्ट्स मे पास होना परेगा तभी आप graduation के किसी subjects मे पास हो पाएंगे चाहे ओ subject Hons paper हो  या subsidiary paper या फिर लैंग्वेज का हो (graduation first division marks)
ग्रेजुएशन के हर एक Hons पेपर 100 नंबर मार्क्स का होता है जिसमे आपको फर्स्ट करने के लिए 60 % लाना होता है और सेकंड करने के लिए 45 % और सब्सिडियरी सब्जेक्ट में पास 33.33 %  भी आ जाता है तो काम चल जायेगा

Graduation मे पास होने के लिए कितना नंबर या प्रतिशत लाना होगा आपको तो पता चल गया लेकिन यह जानना बहुत जरूरी है की graduation के certification पर जो नंबर मिलता है ओ सिर्फ hons पेपर का ही होता है subsidiary या किसी और subjects का नहीं लेकिन लेकिन आपको सभी विषय मे पास होना जरूरी है।

अगर किसी एक भी सुबजेक्ट्स मे passing marks से कम नंबर आया तो समझो की आपका रिजल्ट promoted या fail मे आयेगा. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप सभी विषय मे पास करे भले भी आपका नंबर सिर्फ honours paper का ही जोड़ा जाता है certification पर इससे को फरक नहीं परता है पास तो होना ही परेगा

Promoted in Graduation : Graduation मे Students Promoted कब होता है

Graduation मे promote आज कल बहुत students कर जाते है लेकिन क्यों इसकी जानकारी अभी हम आपको देंगे। graduation के पहले की पढ़ाई को देखे तो उसमे promote नहीं होता है जबकि graduation मे होने वाले सभी course मे होता है promote करने का ऑप्शन तो चलिए जानते है की students promoted क्यों हो जाते है

देखिए किसी भी कोर्स की आप पढ़ाई कर करे उसमे पास होना बहुत जरूरी है नहीं तो उस कोर्स को करना का कोई मतलब नहीं है। उसी तरह Graduation मे भी होता है, देखा जाए तो Graduation मे 5 विषय का परीक्षा होता है हरेक semester/Year मे  और आपको सभी विषय मे पास होना जरूरी होता है अगर किसी करण से 1 या 2 विषय मे passing marks से काम number आता है तो यहाँ पर आप promoted मे चले जाते है

Graduation में Promote होने पर क्या करे

Graduation मे students ज्यादा से ज्यादा 2 विषय मे पास नहीं कर पाते है तो उनको promote कर दिया जाते है और 2 से ज्यादा विषय मे पास नहीं करते है तब जा कर fail किया जाता है कोशिश किया जाता है जितना हो सकते की students को fail नहीं किया जाए।

अगर किसी भी करण से आपका result promoted मे आ गया हो तो आपको डरने की जरूरत नहीं है इससे आपके आगे की पढ़ाई पर कोई फरक नहीं परेगा और ना ही आगे की पढ़ाई रुकेगी बस थोड़ा दिक्कत होगा इसको सभी करने मे जिसके बारे आपको नीचे अच्छी तरह से बताया गया है ध्यान से पढे और समझे

जिस विषय मे आपको promoted मिला है आपको उसी promoted वाले विषय पर परीक्षा आगे साल देना होगा और पास होना परेगा और यहाँ पास हो जाते है तो आपका फिर कोई दिक्कत नहीं होगा अगर आप फिर से किसी एक भी विषय मे पास नहीं कर पाते है तो इस बार आपको fail कर दिया जाएगा और आगे की पढ़ाई भी रोक डी जाएगी उस वक्त तक जब तक आप पीछे के विषय मे ( Promoted) पास नहीं हो जाते है।

Fail in Graduation : Graduation मे Students Fail कब होता है

Graduation मे Fail तो बहुत कम ही students करते है फिर भी अगर आप graduation के किसी भी कोर्स मे fail हो गये है तो चलिए देखते है की gradation मे fail होने पर क्या होता है और आगे की पढ़ाई कैसे होगी।

देखिए किसी भी कोर्स की आप पढ़ाई कर करे उसमे पास होना बहुत जरूरी है नहीं तो उस कोर्स को करना का कोई मतलब नहीं है। उसी तरह Graduation मे भी होता है, देखा जाए तो Graduation मे 5 विषय का परीक्षा होता है हरेक semester/Year मे  और आपको सभी विषय मे पास होना जरूरी होता है अगर किसी करण से 1 या 2 विषय मे passing marks से काम number आता है तो यहाँ पर आप promoted मे चले जाते है और 2 से ज्यादा विषय मे आपको अगर आपको passing marks से कम नंबर आता है तो आपको fail कर दिया जाता है

Graduation में Fail होने पर क्या करे

Graduation मे students ज्यादा से ज्यादा 2 विषय मे पास नहीं कर पाते है तो उनको promote कर दिया जाते है और 2 से ज्यादा विषय मे पास नहीं करते है तब जा कर fail किया जाता है कोशिश किया जाता है जितना हो सकते की students को fail नहीं किया जाए।

अगर किसी भी करण से आपका result fail मे आ गया हो तो आपको डरने की जरूरत है इससे आपके आगे की पढ़ाई पर कोई फरक परेगा और आगे की पढ़ाई रुक जाएगी साथ ही थोड़ा बहुत दिक्कत भी होगा क्योंकी जब तक आया पास नहीं करेगे आपको आगे की पढ़ाई नहीं कराई जागेगी तो इस बात का ध्यान रखे और बढ़िया से पढ़ाई करे।

Graduation me pass krne ke liye kitna number chahiye

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button