Minimum Pass marks in Graduation for B.A/B.Com/B.Sc

Graduation pass marks for first, second and third division. Minimum pass marks for 1st division, 2nd division and 3rd division in graduation.

किसी भी विषय से अगर आप Graduation मे Admission कराए है तो आपको पता होना चाहिए की आखिर कितने प्रतिशत नंबर लाने के बाद आप Graduation मे पास हो सकते है। इस आर्टिकल मे हम यही जानेगे की कितने नंबर लाने पर फर्स्ट / सेकंड / और थर्ड होता है Graduation में।

Minimum pass marks in Graduation

Graduation मे किसी भी श्रेणी से पास करने के लिए आपको सभी विषय मे लगभग बराबर नंबर लाना परता है जैसे की Hons / Subsidiary / Language और General।

इन सब से अलग आपको यह पता होना चाहिए के Graduation तीन साल का एक डिग्री प्रोग्राम होता है और आपको तीनों सालों मे भी उचित नंबर लाना परता है तभी आप अपने विषय मे पास हो पते है।

Honours Paper- I, II, III, IV, V, VI, VII, VIII.  The minimum passing marks mush should have atleast 45% otherwise you will be promoted in next year for same subject exam. minimum passing marks 45 % होना चाहिए अगर आपको इससे कम आता  है तो आप प्रमोटेड हो जायेगे  और आपको  फिर से अगले  साल इसी विषय का  परीक्षा देना परेगा।

Each Honours papers are 100 numbers and You must should have 45 numbers out of 100 number and 60+ for the first division in graduation. सभी Honours विषय 100 नम्बर का होता है जिसमे आपको कम से कम 45 नंबर लाना होता है पास करने के लिए और अगर आप फर्स्ट करना चाहते है तो आपको 60 से जायद नंबर लाना होगा।

Subsidiary :-  सभी सब्सिडीएरी विषय मे आपको 45% ही लाना होगा।

इसके अलावा 100 नंबर का एक और इग्ज़ैम होता है जिसमे आपको ऑप्शन मिलता है जिसमे आप चाहे तो एक ही विषय को 100 का ले सकते है या फिर दो विषय को 50+50 कर के ले सकते है। जिसमे 100 नंबर का लेते है तो उसमे आपको 45 नंबर और 50+50 लेते है 22.5+22.5 नंबर इग्ज़ैम मे लाना होगा तभी आप इग्ज़ैम मे पास कर पायेगे।

Passing marks for the first Year ( part-1 ) in Graduation

HONA FULL MARKS 1ST DIVISION 2ND DIVISION LESS THAN
PAPER-1 100 60 45 FAIL
PAPER-II 100 60 45 FAIL
TOTAL 200 120 90

 

Passing marks for the SECOND Year ( part-2 ) in Graduation

HONA FULL MARKS 1ST DIVISION 2ND DIVISION LESS THAN
PAPER-III 100 60 45 FAIL
PAPER-IV 100 60 45 FAIL
TOTAL 200 120 90

 

Passing marks for the THIRD Year ( part-3 ) in Graduation

HONA FULL MARKS 1ST DIVISION 2ND DIVISION LESS THAN
PAPER-V 100 60 45 FAIL
PAPER-VI 100 60 45 FAIL
PAPER-VII 100 60 45 FAIL
PAPER-VIII 100 60 45 FAIL
TOTAL 400 240 180

 

Graduation DEGREE CERTIFICATE

YEAR FULL MARKS 1ST DIVISION 2ND DIVISION LESS THAN
YEAR-1 200 120 90
YEAR-II 200 120 90
YEAR-III 400 240 180
TOTAL 800 480 360 FAIL

 


ध्यान दे :- अगर आपके किसी विषय मे प्रैक्टिकल विषय है तो आपको थ्योरी 33.5% और प्रैक्टिकल 11.5% दोनों मे 45% आना चाहिए। 

अगर आपका नंबर 45% से कम आता है तो आप fail हो जाते है 

सबसे जरूरी बात तो यह है की अगर आप Fist Division करना चाहते है तो आपको तीनों साल के सभी विषयों मे 60 से अधिक नंबर लाना परेगा।