how to fix disappearing effects Pack not working | Filmora Effects Packs not showing | Filmora Effects Pack not working. ऐसे कई सारे Creator होते है जो विडिओ बनाने और एडिट करने के लिए filmora video editing software को डाउनलोड कर के install करते है ताकि उनका विडिओ विडिओ काफी अच्छा बने।
Wondershare Filmora Video Editing Software से आप काफी अच्छा तरीका से विडिओ को एडिट कर सकते है बड़े बड़े creator विडिओ बनाने के लिए filmora software को पसंद करते है क्योंकी filmora काफी अच्छा और आसान है इससे वीडियो एडिट करने के लिए आपके पास ज्यादा skill की जरूरत नहीं है
Filmora Effects Packs not showing
दोस्तों क्या आपके साथ भी Wonder Share Filmora Effects Problem हो रही है जिसमे आप विडिओ को बेहतर बनाने के लिए Effects को install कर रहे है लेकिन वह filmora effects आपके Filmora video editor मे नहीं दिख रहा है।
अगर कुछ ऐसा ही आपके साथ भी प्रॉब्लेम है तो अब नहीं होगा जो हम आपको बताने वाले है बस आपको फॉलो करनी है अगर आप यह सेटिंग कर लेते है तो आपको कभी भी इस तरह का प्रॉब्लेम नहीं आयेगा और हमेशा के लिए filmora के effects को आसानी से फ्री मे प्रयोग कर सकते है
how to fix disappearing effects Packs
तो चलिए अब जानते है की how to fix disappearing effects Packs filmora video editing software के Effects not showing problem को आप चुटकियों मे ठीक कर सेकते बस आपको नीचे बताए गए तरीकों को ही अपने computer या LapTop के setting को set करना है।
Follow these step to fixed filmora effect packs problem.
- सबसे पहले Computer और Laptop मे जो भी Virus Security है उसको बंद कर दीजिए यह setting करने के बाद आप फिर से ऑन (खोल) सकते है
- जितने भी effects को install करना है सभी effect को install कर लीजिए।
- अब अपने Computer या Laptop के अंदर Drive “c” मे जा कर नीचे बताए गए को फॉलो करे
- Program Date + Wondershare Filmora + Default Effects + Default Package
- Default Package Folder खोलने के बाद Default Package मे सबसे नीचे आ जाना है
- जहाँ आपको तीन यहाँ आपको दिखेगा Config, record-effects & record_transitions आपको इसपर क्लिक कर के Property में जाना है फिर Read Only setting पर सही का चिन्ह लगा कर Apply फिर ओके Button पर क्लिक करना जैसे की नीचे बताया गया है :-
- Config :- Config+ Property + General + Check Mark on “Read Only” + Apply + Ok
- record_effects :- Config+ Property + General + Check Mark on “Read Only” + Apply + Ok
- record_transitions :- Config+ Property + General + Check Mark on “Read Only” + Apply + Ok
- इतना setting करने के बाद आपके कंप्युटर मे कभी भी दुबारा filmora effects not showing, Filmora effects not working, Filmora Effects dis appearing जैसे और कोई भी problem नहीं आयेगा।
अब बताइए की यह कितना आसान है filmora video editing problem को ठीक करना जैसा की पहले ही कहा था तो आप comment मे जरूर बताए की आपको यह जानकारी कैसा लगा और आपका problem इससे ठीक हुया या नहीं।