Describe the merits/advantages of outsourcing : बाह्य श्रोत के गुणों / लाभों का वर्णन करे।

बाह्य श्रोत के गुणों / लाभों का वर्णन करे।

बाह्य श्रोत के गुण/लाभ निम्नलिखित है

  1. संस्था में नये विचारशील एवं सृजनात्मक नवयुवकों को स्थान दिया जा सकता है
  2. नयी तकनीकी योग्यता की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है
  3. भर्ती का क्षेत्र अत्यंत व्यापक हो जाता है
  4. प्रबंध गतिशीलता में वृद्धि होती है
  5. यह प्रजातान्त्रिक पद्दती है इससे सभी को कार्य पाने के समान अवसर प्राप्त हो जाते है
  6. संस्था में जड़ता व रूढ़िवादिता समाप्त होने लगती है
  7. विभिन्न कार्यों एवं संस्थाओ में अनुभव प्राप्त व्यक्ति भी प्राप्त हो जाते है
  8. पक्षपात की संभावनाएं कम हो जाती है

 

VVI Notes  PDF Download
VVI PDF Direct Download