आय व्यय खाता क्या है ?
What is Income and Expenditure Account ?
आय व्यय खाता एक अवास्तविक (नाममात्र) खाता है जिसमे अलाभकारी संस्थाओ के आयगत आयो और व्ययों को दिखाया जाता है । यह “व्यय” पर “आय” की अधिकता तथा “आय” पर “व्यय” की अधिकता दिखाता है । यह चालू वर्ष में ‘व्यय पर आय की अधिकता’ ( अर्थात अधिशेष ) अथवा “आय पर व्यय की अधिकता ” ज्ञात करने के लिए तैयार किया जाता है यह लाभकारी अर्थात गैर-व्यापरिक संस्थाओ के द्वारा तैयार किया जाता है ।