Commerce

ख्याति की दो विशेषतायें बतायें ।

ख्याति की दो विशेषतायें बतायें ।
State two features of Goodwill.

ख्याति वह दर्पण है जो व्यवसाय का सही और सच्चा चित्र प्रस्तुत करता है ख्याति व्यवसाय जे स्वस्थ स्वास्थ्य व वित्तीय सुदृढ़ता ( Financial Soundness), यश एवं कृति को प्रतिबिंबित करता है
ख्याति की दो विशेषतायें निम्न है
i- ख्याति एक अमूर्त ( Intangible) एवं अदृश्य (Invisible) संपत्ति है, परंतु ख्याति कृतिम ( Fictitious) संपाती नहीं है
ii- इसका एक निश्चित मूल्य होता है। अन्य संपत्तियों की भाँति इसका क्रय-विक्रय किया जाता है
iii- यह अतिरिक्त लाभ या अधिलाभ ( Super Profit) के अर्जन में सहायता करती है।
iv – व्यवसाय की ख्याति कई घटकों पर निर्भर करती है
v- इसका सृजत विभिन्न घंटों के द्वारा होता है
vi- इसका संबंध व्यवसाय की लभोपार्जन क्षमता से होता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button