उधमिता के लिए बाजार मूल्यांकन क्यों आवश्यक है ? Entrepreneurship-for-market-evaluation-why-required
Ans. बाजार मूल्यांकन वस्तु और सवाओ की सही प्रवृति दर्शाती है , ताकि इन्हे लाभ पर बेचा जा सके । बाजार मूल्यांकन में निमलिखित का अध्ययन शामिल है
- मांग का आकार एवं प्रकार, उपभोक्ताओं की इच्छा एवं अभिमान
- उत्पादन का अनुमानित लागत, लाभ का मात्रा, विक्रय मूल्य, इसी प्रकार के उत्पादों का मूल्य तथा लागत कम करने के अवसर।
- प्रस्पर्धा की स्थिति, दूसरी वस्तुओं की पूर्ति की विधमानता, भविष्य में बाजार की स्थिति में होने वाले परिवर्तन की संभावनाएं।
- चालू प्रवर्तन तथा तकनीकी विकासो के कारण होने वाले परिवर्तन हो भविष्य में उत्पादन की लागत तथा गुण को प्रभावित कर सके।