What is Subsidiary Subjects in Hindi :- सहायक विषय क्या है इसमे पास होने के लिए कितना नंबर लाना होता है 

What is Subsidiary Subjects in Hindi :- सहायक विषय क्या है इसमे पास होने के लिए कितना नंबर लाना होता है

यह बहुत जरूरी जानकारी है उन सभी छात्र और छात्रों के लिए जो अभी डिग्री कोर्स कर रहे है या करने वाले है । What is Subsidiary Subject in Hindi, Subsidiary syllabus kya hota hai full Details | Commerce Shakti , Subsidiary Subject kya hai, Subsidiary subject kon kon hota hai, Subsidiary kitne number ka hota hai

What is Subsidiary Subjects in Hindi

What is Subsidiary Subjects in Hindi : Subsidiary Subjects kya hoti hai

इसे हिन्दी मे सहायक विषय कहा जाता है जो की आपको स्नातक मे ही पढ़ने को मिलता है जिसके बारे मे कहे तो subsidiary Subject ऐसे विषय होते है जिसे किसी भी subject से degree के पढ़ाई के साथ पढ़ा जाता है क्योंकी इसका मार्क्स degree certificate पर नहीं जोड़ा जाता है लेकिन इसमे पास होना बहुत जरूरी होता है नहीं तो आपके आगे की क्लास मे जाने से रोक दिया जाता है

ऐसा भी नहीं है की subsidiary subject के परीक्षा मे पास होना माने नहीं रखता है, भले ही subsidiary विषय का नंबर नहीं जुड़ता हो परंतु आपको पास होना पड़ेगा डिग्री के सभी विषय मे तभी आपको आपके डिग्री के certificate दिया जायेगा।

Also Read : यह भी पढे

subsidiary subject me pass marks

वैसे तो graduation के सभी विषय मे पास होना जरूरी है लेकिन अभी जनेगे की सब्सिडीएरी विषय मे पास होने के लिए कितना नंबर लाना होता है subsidiary subjects मे first करने के लिए कितना नंबर लाना होगा।

graduation के सभी विषय मे पास होना जरूरी बहुत जरूरी है यहाँ graduation मे पास होने के लिए दो अलग अलग नंबर या प्रतिशत तय किया गया है graduation के मेन विषय मे पास होने के लिए कम से कम 45%  number लाना होता है जबकि subsidiary विषय मे पास होने के लिए कम से कम 33% या 33.3333% हर एक विषय मे लाना होगा इससे ज्यादा आप जितना भी ला पाए आपके लिए बेहतर ही होगा।

Graduation में पास करने के लिए कितना नंबर चाहिए  

ग्रेजुएशन में 3 साल की पढाई करनी परती है graduation मे वार्षिक या छमाही इग्ज़ैम लिया जाता है यह निर्भर करना है कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर लेकिन इसमे पास होने होने के आपको हर एक सुबजेक्ट्स मे पास होना परेगा तभी आप graduation के किसी subjects मे पास हो पाएंगे चाहे ओ subject Hons paper हो  या subsidiary paper या फिर लैंग्वेज का हो (graduation first division marks)
ग्रेजुएशन के हर एक Hons पेपर 100 नंबर मार्क्स का होता है जिसमे आपको फर्स्ट करने के लिए 60 % लाना होता है और सेकंड करने के लिए 45 % और सब्सिडियरी सब्जेक्ट में पास 33.33 %  भी आ जाता है तो काम चल जायेगा