अधिकतम स्तर, न्यूनतम स्तर तथा आदेश स्तर से आप क्या समझते है

अधिकतम स्तर , न्यूनतम स्तर तथा आदेश स्तर से आप क्या समझते है ? इन स्तरों के निर्धारण में किन बातों का ध्यान रखा जाता है ?

what-do-you-understand-by-maximum-level-minimum-level-and-order-level-in-hindi

समग्री नियंत्रण का मुख्य उदेश्य व्यवसाय की आवश्यकताओ तथा वितीये साधनों को ध्यान में रखते हुए सामग्री को अनुकूलतं स्तर पर बनाए रखना है इस उदेश्य की पूर्ति के लिए संस्था को प्रबंधक सामग्री के प्रत्येक मत के लिए अधिकतम, न्यूनतम तथा आदेश स्तरों का पूर्व निर्धारण करते हैं ।

अधितकम स्तर ( Maximum Level ) 

यह वह स्तर होता है जिससे अधिक किसी भी सामग्री की मात्र काभी भी स्टॉक में अनही होनी चाहिए। सामग्री के प्रत्येक मद का अधिकतम स्तर अलग अलग निश्चित करते हैं ।

अधिकतम स्तर का उदेश्य :-  अधिकतम स्तर को निर्धारित करने का मुख्य उदेश्य सामग्री में विनियोग को नियंत्रित करना होता है अधिकतम स्तर को निर्धारित करते समय निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए ।

  1. सामग्री की लागत
  2. कार्यशील पूँजी
  3. मूल्यों मे उतार चढ़ाओ की संभावना
  4. सामग्री उपलब्ध की मौसमी प्रकृति
  5. बीमा व्यय
  6. सामग्री के उपभोग की दर
  7. सामग्री के अप्रचलन , खराब होने की, चोरी होने और प्राकृतिक क्षय की जोखिम

Computation of Maximum Level or Maximum Level Formula

Maximum Level = Reorder level + Reorder quantity – ( Minimum consumption * Minimum Reorder period )

न्यूनमत स्तर ( Minimum Level ) 

यह स्टॉक की वह न्यूनतम मात्रा हैं जो स्टोर में सदैव उपलब्ध राहनी चाहिए अर्थात जींसें काम स्टॉक नहीं गिरने देना चाहिए। नहीं तो सामग्री की कमी के कारण उत्पादन बंद करने की संभावना उत्पन्न हो सकती है

न्यूनतम स्तर निर्धारित करते समय निम्न बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए

  1. सामग्री के उपभोग की औसत दर
  2. नये माल की सुपुर्दी प्राप्त करने में लगने वाला समय
  3. आदेश स्तर
  4. पूर्ति के अन्य श्रोत
  5. समग्री का देशी या आयातित हन आदि

Computation of Minimum Level or Minimum Level Formula

Minimum Level = Reorder level- (Normal consumption * Normal reorder period)

आदेश स्तर ( Ordering Level ) 

न्यूनतम या अधिकतम स्टॉक स्तर की गणना करने के लिए आदेश स्तर की गणना करनी होती है । आदेश स्तर वह होता है जिस पर स्टॉक पहुँचते ही सामग्री के लिए नया क्रय देश भेज दिया जाना चाहिए। यह स्तर अधिकतम तथा न्यूनतम स्टॉक स्तर के मध्य स्थिर होता है

Ordering Level Formula

Re-order Level = Maximum Consumption * maximum reorder period.

what-do-you-understand-by-maximum-level-minimum-level-and-order-level-in-hindi