What is trading and how many types are there? Trading Kya hai aur iske kitna type hote hai | trading kise kahte hai. trading karne ke liye kya kare |ट्रेडिंग क्या है और कितने प्रकार की होती है?
पिछले कुछ सालों मे देखा गया है की लोग ट्रैडिंग की ओर बहुत ज्यादा मात्रा मे खिचे आ रहे है और ये सब का बस एक ही मात्र करना है और ओ है पैसा, जी हाँ ट्रैडिंग करके लोग बहुत जल्द आमिर बनने के ख्वाब लिए ट्रैडिंग के दुनिया मे घुसे जा रहे है तो तो चलिए अभी जानते है की ट्रैडिंग आखिर है क्या और ट्रैडिंग के कितने प्रकार होते है।
Trading Kya है | ट्रेडिंग क्या है
सच बोलू तो अभी मैं आपको कोई भी परिभाषा नहीं बताने वाला हूँ ट्रैडिंग के क्योंकी ट्रैडिंग के परिभाषा से अगर ट्रैडिंग को समझा जा सकता, तो अभी तक आप भी समझ गये होते। अभी हम आपको ट्रैडिंग क्या है इसके बारे मे बटाएगे जो की बिल्कुल ही आसान लोकल भाषा मे होगा ताकि आपको असांनी से समझ मे आ सकते।
बाजार मे जाते वक्त अगर आप ध्यान दिए होंगे तो आपको कई दुकान के नाम मे trade या trading शबाद का प्रयोग किया हुआ दिखता होगा, तो इसका मतलब यह नहीं है की ओ सारे लोग शेयर मार्केट वाला ट्रैडिंग करते है
आसान भाषा मे बताऊ तो, Trade का मतलब ही होता है किसी चीझ को खरीद कर बेचना, जो भी व्यक्ति अपने business मे किसी चीझ की खरीद बिक्री करता है उसे trader कहलाता है और जो करता है उसे trading कहते है।
शेयर मार्केट मे, जो भी व्यक्ति शेयर को खरीद कर कुछ या ज्यादा लाभ या हानी पर उस शेयर को बेच देता है तो उसे trader कहा जाता है। खरीद बिक्री को ट्रैड कहते है। यह ट्रैड कुछ मिनिट या कुछ दिन के लिए हो सकता है या एक ही दिन मे खरीद और बिक्री भी की जा सकता है,।
ट्रैडिंग करने के कई रास्ते है जैसे की मैंने आपको बताया की ट्रैडिंग कुछ मिनिट, एक दिन या कुछ दिनों के लिए लिया जा सकता है। यह आपपर निर्भर करता है की आप कौन सा ट्रैडिंग करते है इसके मे और जानने के लिए टाइप ऑफ ट्रैडिंग पढे
ट्रैडिंग कितने प्रकार की होती है?
देखा जाए तो ट्रैडिंग कई प्रकार के है लेकिन आज हमलोग ट्रैडिंग के ऐसे चार प्रकार के बारे मे जनेगे जो आपको ट्रैडिंग करने मे मदद नहीं बल्कि पैसा छाप कर देगा आपको आमिर बनाने मे बहुत मदद करेगा।
TYPES OF TRADING
- SCALPING TRADING :- स्कालपिंग ट्रैडिंग वो ट्रैडिंग है जो सबसे कम समय के लिए की जाती है स्कालपिंग ट्रैडिंग से ट्रैडर समय के छोटे छोटे हिस्से में ट्रैड लेते है जैसे की यह ट्रैड आम तौर पर 1 मिनिट, 5 मिनिट, 15 मिनिट .. के भीतर लिया जाता है , Scalping trading मे थोड़ा बहुत उतार चढ़ाओ का फायदा उठाकर पैसा कमाए है ( इसके लिए trader को शेयर मार्केट के बारे अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए नहीं तो नुकसान उठाना पर सकता है। )
- INTRADAY TRADING : intraday trading का मतलब एक ही दिन शेयर को खरीद बिक्री की जाने से है। intraday मे जिस दिन trade खरीद करते है उसी दिन trading समय ले अंदर बेचना भी होता है , Intraday trading मे शेयर की खरीद बिक्री सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 तक किया जाता है आपको इसी समय के अंदर शेयर की खरीद बिक्री कर पैसा कमाना होता है। interday trading मे आपको 5 गुण का दाम पर शेयर खरीदने का मौका मिलता है।
- SWING TRADING :स्विंग ट्रैडिंग एक ऐसा ट्रैडिंग जिसमे trader अपने शेयर को कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए खरीद बिक्री करते है । इसमे कुछ दिन और कुछ हफ्तों के उतार चढ़ाओ से पैसा कमाते है।
- POSITION TRADING: Positional trading वो ट्रैडिंग है जहां ट्रैड को कुछ महीनों के लिए रखा hold किया जता है , यह ट्रैड एक महिना से लेकर एक साल तक होल्ड किया जता है इसमे रिक्स काम होता है बाकी के मुकाबले