लेखांकन अनुपातों के क्या प्रमुख उदेश्य हैं

लेखांकन अनुपातों के क्या प्रमुख उदेश्य हैं What are the Main Objectives of Accounting Ratios

लेखांकन अनुपात विश्लेषण डो संख्याओ के संबंध का अनुपात व्यक्त करता है । इसका उपयोग अर्थपूर्ण संबंधों की अभिव्यक्ति के लिए किया जाता है

लेखांकन अनुपात के उदेश्य निम्नलिखित है

  • संस्था की लाभदायकता की माप करना।
  • व्यवसाय की सोधन क्षमता का मूल्यांकन करना
  • तुलनात्मक विश्लेषण में सहायता प्रदान करना।
  • व्यवसाय की परिचालन कुशलता निर्धारित करना।
  • पर्वानुमान एवं बजटन में सहायता प्रदान करना ।
  • लेखांकन सूचनाओं को सरल बनाना ।
  • निर्णय लेने मे प्रबंध को मदद करना।
  • वित्तीय नियोजन में सहायता प्रदान करना