लेखांकन अनुपातों के क्या प्रमुख उदेश्य हैं What are the Main Objectives of Accounting Ratios
लेखांकन अनुपात विश्लेषण डो संख्याओ के संबंध का अनुपात व्यक्त करता है । इसका उपयोग अर्थपूर्ण संबंधों की अभिव्यक्ति के लिए किया जाता है
लेखांकन अनुपात के उदेश्य निम्नलिखित है
- संस्था की लाभदायकता की माप करना।
- व्यवसाय की सोधन क्षमता का मूल्यांकन करना
- तुलनात्मक विश्लेषण में सहायता प्रदान करना।
- व्यवसाय की परिचालन कुशलता निर्धारित करना।
- पर्वानुमान एवं बजटन में सहायता प्रदान करना ।
- लेखांकन सूचनाओं को सरल बनाना ।
- निर्णय लेने मे प्रबंध को मदद करना।
- वित्तीय नियोजन में सहायता प्रदान करना