Entrepreneurship EPS Previous year Question with Answer

उधमिता (Entrepreneurship)-2009 Board Exam Question with Answer

बताए की निमलिखित कथन सत्य हैं या असत्य

  1. किसी व्यवसाय में स्थिर पूँजी की आवश्यकताएं इसकी अल्पकालीन होती है

Ans. असत्य  

  1. उत्पादन नियोजन में अधिकतम लाभ वृद्धि से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ग्राहक संतुष्टि का ध्यान रखना ।

Ans. सत्य

  1. एक अच्छा उधमी अपने अनुकूल अवसरों का भी निर्माण कर सकता है ।

Ans. सत्य

  1. किसी व्यवसाय के संगठन का रूप इसके आकार और परिचालन स्तर से संचालित होना चाहिए ।

Ans. सत्य

  1. जोखिम और अनिश्चितता दोनों ही किसी व्यावसायिक परियोजना के भविष्य को प्रभवित करते है ।

Ans. सत्य

  1. पूर्वाधिकार अंशों पर लाभांश की कोई निश्चित दर नहीं होती है

Ans. असत्य

  1. किसी छोटे उधोग में सकल लाभ और शुद्ध लाभ में कोई अंतर नहीं होता है

Ans. असत्य

निम्नलिखित में से सही विकल्प का चुनाव कीजिए।

  1. सामाजिक व्यवहार संबंधित नहीं होता है
  • सार्वजनिक वस्तुओं के उत्पादन से
  • अनैतिक व्यवहार के परिवर्जन से
  • सामाजिक दायित्वों की पूर्ति से
  • लाभर्जन प्रक्रिया से

Ans. (d)

  1. आदान-विश्लेषण संबंधित है
  • संसाधनों की आवश्यकताओं से
  • सामग्री की आवश्यकतों से
  • श्रम की आवश्यकताओ से
  • कोष-व्यवस्था की आवश्यकताओ से

Ans. (A)

  1. आधुनिकीकरण बेहतर बनाना है
  • उत्पादों को
  • प्रक्रिया को
  • क्षमता को
  • श्रमिकों को

Ans. (a)

  1. परियोजना मूल्यांकन में सम्मिलित मूल्यांक है
  • आर्थिक साध्यता
  • प्रबंधकीय साध्यता
  • तकनीकी साध्यता
  • इनमे से सभी

Ans. (d)

Entrepreneurship EPS Previous year Question with Answer 

  1. सम-विच्छेद बिन्दु दर्शाता है
  • शून्य लाभ, शून्य हानी
  • लागत-आगम संबंध
  • न्यूनतम विक्रय मूल्य
  • इनमे से सभी

Ans. (a)

  1. लाभांश है
  • शुद्ध लाभ
  • लाभ विनियोजन
  • संचय कोष
  • पूर्व अवितरित लाभ

Ans. (d)

  1. एक उत्पाद की प्रमुख लागत में शामिल होता है
  • प्रत्यक्ष मजदूरी
  • कार्यालय ऊपरीव्यय
  • कारखाना ऊपरीव्यय
  • इनमें से सभी

Ans. (d)

रिक्त स्थानों को उचित विकल्प से भरे

  1. एक उधमी की मुख्य उपलब्धि होती है ….।
  • मुनाफा
  • संवृद्धि
  • गुण
  • बाजार

Ans. (a) 

  1. व्यवसायिक विकास का सबसे महत्वपूर्ण घटक है ..।
  • संबंध
  • विक्रय
  • क्रय
  • शक्ति

Ans. (a)

  1. एक उधमी को … संरक्षण के प्रति सचेत रहना आवश्यक है।
  • पर्यावरण
  • अंशधारी
  • कर्मचारी
  • ग्राहक

Ans. (a)

  1. व्यावसायिक असफलता के प्रमुख कारणों मे एक है
  • अकुशल श्रमिक
  • अपर्याप्त पूँजी
  • छोटा बाजार
  • कमजोर प्रबंध

Ans. © 

Bihar Board Class 12th EPS Previous year Question with Answer 

  1. बढ़ते वैश्विक प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए उधमी को वस्तुओ और सेवाओ की समुचित …….. सुनिश्चित करनी आवश्यक है ।
  • गुणवत्ता
  • कीमत
  • प्रमाप / मानक
  • प्रचार

Ans. ©

  1. नेतृत्व का एक अनिवार्य गुण होता है …
  • महानता
  • धन
  • आचरण
  • लोकहप्रियता

Ans. © 

  1. दहते मुनाफे की अवधि में कार्य का सर्वोत्तम उपाय होता है व्यावसायिक ..।
  • समापन
  • पुनर्गठन
  • विस्तार
  • आधुनिकीकरण

Ans. (b)

आतिलघु उत्तरीय प्रश्न

  1. उधमिता के लिए बाजार मूल्यांकन क्यों आवश्यक है ?

Ans. बाजार मूल्यांकन वस्तु और सवाओ की सही प्रवृति दर्शाती है , ताकि इन्हे लाभ पर बेचा जा सके ।  बाजार मूल्यांकन में निमलिखित का अध्ययन शामिल है

  • मांग का आकार एवं प्रकार, उपभोक्ताओं की इच्छा एवं अभिमान
  • उत्पादन का अनुमानित लागत, लाभ का मात्रा, विक्रय मूल्य, इसी प्रकार के उत्पादों का मूल्य तथा लागत कम करने के अवसर।
  • प्रस्पर्धा की स्थिति, दूसरी वस्तुओं की पूर्ति की विधमानता, भविष्य में बाजार की स्थिति में होने वाले परिवर्तन की संभावनाएं।
  • चालू प्रवर्तन तथा तकनीकी विकासो के कारण होने वाले परिवर्तन हो भविष्य में उत्पादन की लागत तथा गुण को प्रभावित कर सके।

Bihar Board Entrepreneurship Previous year Question with Answer  

  1. लेखांकन अनुपातों के क्या प्रमुख उदेश्य हैं

लेखांकन अनुपात विश्लेषण डो संख्याओ के संबंध का अनुपात व्यक्त करता है । इसका उपयोग अर्थपूर्ण संबंधों की अभिव्यक्ति के लिए किया जाता है

लेखांकन अनुपात के उदेश्य निम्नलिखित है

  • संस्था की लाभदायकता की माप करना।
  • व्यवसाय की सोधन क्षमता का मूल्यांकन करना
  • तुलनात्मक विश्लेषण में सहायता प्रदान करना।
  • व्यवसाय की परिचालन कुशलता निर्धारित करना।
  • पर्वानुमान एवं बजटन में सहायता प्रदान करना ।
  • लेखांकन सूचनाओं को सरल बनाना ।
  • निर्णय लेने मे प्रबंध को मदद करना।
  • वित्तीय नियोजन में सहायता प्रदान करना
  1. हमें किसी व्यवसाय में कार्यशील पूँजी की क्यों आवश्यकता पड़ती है ?

निम्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए एक व्यवसाय को कार्यशील पूँजी की आवश्यकता पड़ती है

  • कच्चे माल तथा उपभोग वस्तुओं के क्रय करने के लिए
  • निर्मित वस्तुओ की पूर्ति करने के लिए ताकि वे विक्रय के लिए उपलब्ध हो सके
  • अर्द्ध-निर्मित चरण के कार्य को पूरा करने के लिए
  • दिन-प्रतिदिन के कार्यों की लागत या खर्चे को पूरा करने के लिए जैसे मजदूरी, बिजली खर्च , वेतन, भाड़ा आदि खर्च को वहन करने के लिए
  • व्यवसाय की शोधन-क्षमता को बनए रखने के लिए।
  1. नियोजन और संगठन प्रबंध के कार्य क्यों माने जाते है

नियोजन के अंतर्गत यह निर्णय करना होता है की क्या करना है ? कब करना है ? कहाँ करना है ? किसके द्वारा कराया जाना है ? इन सभी प्रश्नों पर विचार करना ही नियोजन कहलाता है अर्थात इन प्रश्नों को ध्यान मे रखते हुए प्रबंध कार्यक्रम तैयार किया जाता है। साथ ही, संगठन के अंतर्गत नियोजन द्वारा उदेश्य एवं लक्ष्य निर्धारित कर लेने के अलावा उन्हे कार्यान्वित करने की समस्या आती है जिसे प्रबंध संगठन के माध्यम से करता है। उपक्रम की योजनाएं चाहे जितनी भी अच्छी हो एवं आकर्षक क्यों न हो, यदि उनको कार्यान्वित करने के लिए अछे संगठन का होना भी अत्यधिक जरूरी है। अतः नियोजन और संगठन दोनों ही प्रबंध के कार्य माने जाते है

  1. उधमिता में पर्यावरणीय मूल्यांकन का क्या महत्व है ?

उधमिता में पर्यावरणीय मुलुआंकन का अत्यधिक महत्व है, क्योंकी एक साहसी स्वयं पर्यावरण में रहकर भी अपने सफल होने का अवसर खोजता रहता है प्रेवर्ण साहसी के लिए उधमिता में काफी महत्व रखता है।

उधमिता में पर्यावरणीय मूल्यांकन का निमलिखित महत्व है

  • सफलता प्राप्त करने में
  • अवसर की खोज करने में
  • अस्तित्व बनाए रखने में
  • अपने-आप को समायोजित रखने में
  1. हम एक सुदृढ़ व्यावसायिक संवृद्धि कैसे प्राप्त कर सकते है

हम एक सुदृढ़ व्यवसायिक संवृद्धि को निम्नलिखित प्रकार से प्राप्त कर सकते है

  • फॉर्म की बेहतर ख्याति
  • पर्याप्त लाभदायकता
  • उपभोक्ता का विश्वास
  • बाजार के अंश में सुधार
  • प्रतिस्पर्धा का सामना करने की क्षमता
  • नये बाजारों मे प्रवेश से
  • परिचालन के स्तर में सुधार
  • नई वस्तुओ व सेवाओ में वृद्धि से
  • संसाधनों के बेहतर से
  • कार्य निष्पादन में प्रबंकीय कुशलता से।

Entrepreneurship EPS Previous year Question with Answer