Bihar Land Survey 2024 : बिहार के भूमि सर्वे मे हो रहा है झोलझाल रहे तैयार
Bihar Land Survey Full Process in details Step by step hindi
Bihar Land Survey 2024 : बिहार के सभी जिले मे जमीन के सर्वे के प्रक्रिया शुरू हो गया है आगे आपके जमीन पर किसी भी तरह के गरबारी है या झोलझाल हुआ है तो यही सही समय है सभी झोलझाल को ठीक करने का।
Bihar Land Survey 2024 : जमीन मे झोलझाल
जमीन के सर्वे का काम शुरू होते ही कुछ लोगों को ऐसा बहुत दर गलता है की कोई उनके जमीन को छिनन लेया, जमीन मे कही झोलझाल न हो जाए, इसके लिए जमीन के सर्वे करवाने से रोक देते है जिसके वजह से उनको बहुत दिक्कत होती है भविष्य मे।
आपके जानकारी के लिए बात दे की बिहार मे जमीन का सर्वे करवाने से आपके जमीन मे किसी भी तरह का झोलझाल नहीं होगा बल्कि ऐसा कुछ न हो इसके लिए जमीन की सर्वे करवाना जरूरी है।
बिहार मे भूमि के सर्वे मे क्या क्या दस्तावेज चाहिए : Land Survey 2024
बिहार मे जमीन के सर्वे करवाने से पहले आपको इस बात की जांच कर लेनी चाहिए की आपके पास सर्वे करवाने के लिए जरूरी डाक्यमेन्ट है या नहीं आगे नहीं है तो आप पहले से इसका इंतजाम कर ले ताकि सर्वे करवाते समय Survey Team के द्वारा Document मांगे तो आपके पास होना चाहिए।
जमीन की सर्वे के समय किन किन दस्तावेज को तैयार कर लेना चाहिए
- जमीन की रसीद (जिसके भी नाम से हो )
- जमीन रेजिस्ट्री के फोटो कॉपी
- खाता खतियान या
- पुराने जमीन है तो उसका नक्शा रखना होगा
भूमि के सर्वे के समय कुछ बातों को ध्याम मे रखना चाहिए नहीं तो हो सकत है की आपके जमीन को कोई दूसरा आदमी अपने नाम लिखवा ले जैसे की भाई, चाचा, या कोई पटीदार।
आवेदन कैसे करे
भूमि सुधार की तरफ से आवेदन करने के लिए online की भी सुविधा चालू कर दिया गया है, जैसा की आप जानते ही होगें की पहले आवेदन के लिए ऑफिस जाना परता था और काम भी जल्दी नहीं होता था लेकिन जब से online आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुआ है तब से आप अपने मोबाईल से भी यह काम कर सकते है। और जल्दी भी।
गूगल प्लेसटोरे से बिहार सर्वे ट्रैकर एप डाउनलोड कर इसका लाभ उठा सकते है, या इसके अफिशल वेबसाईट पर भी जा कर काम कर सकते है। अब आपके पास एक से अधिक रास्ते है काम करने के लिए।