Commerce

Bihar Board Accountancy model set-2 Answer Key

Accountancy Most Important Objective Question Answer

Bihar Board Accountancy objective model set-2 Answer Key

1. वसूली खाता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) नाममात्र खाता
(C) वास्तविक खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) नाममात्र खाता

2. फर्म के समापन पर होने वाले व्यय को कहते हैं :
(A) वसूली व्यय
(B) कानूनी व्यय
(C) हानिगत व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) वसूली व्यय

3. एक्स, वाई और जेड 12:13:16 के अनुपात में लाभों का विभाजन करते हैं। जेड की मृत्यु हो जाती है। एक्स और वाई का नया अनुपात होगा :
(A) 3 : 2
(B) 2 :3
(C) 2 : 1
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) 3 : 2

4.मृतक साझेदार के निष्पादक को साझेदार की मृत्यु तिथि से देय राशि पर ब्याज दिया जायेगा :
(A) 5% वार्षिक
(B) 6% वार्पिक
(C) 7% वार्षिक
(D) 8% वार्षिक

Ans. (B) 6% वार्पिक

5. घिसावट या टूटफूट के कारण स्थायी सम्पत्तियों के मूल्य में कमी कहलाती है :
(A) ह्रास
(B) हानि
(C) लाभ
(D) व्यय

Ans. (A) ह्रास

6. सामान्य लाभ पर औसत लाभ का आधिक्य कहलाता है :
(A) अधि लाभ
(B) निश्चित लाभ
(C) असामान्य लाभ
(D) सामान्य लाभ

Ans. (A) अधि लाभ

7. वसीयत को मानना चाहिए :
(A) सम्पत्ति
(B) पूँजीगत प्राप्ति
(C) आयगत प्राप्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) पूँजीगत प्राप्ति

8. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर अलिखित देनदारी का लेखा करने पर होगा :
(A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान साझेदारों को हानि
(C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) वर्तमान साझेदारों को हानि

9. निम्न घटक ख्याति को प्रभावित करते हैं सिवाय
(A) व्यवसाय की प्रकृति
(B) प्रबंध की कार्यक्षमता
(C) तकनीकी ज्ञान
(D) ग्राहकों की स्थिति

Ans. (D) ग्राहकों की स्थिति

10. व्यवसाय की प्रसिद्धि मौद्रिक मूल्य को कहते हैं।
(A) ख्याति
(B) अधि लाभ
(C) आधिक्य
(D) असामान्य लाभ

Ans. (A) ख्याति

Bihar Board Class 12th Accountancy objective model set-1

11. एक साझेदार की मृत्यु होने पर संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी को निम्न के पूँजी खाते में जमा किया जाता है :
(A) सिर्फ मृत साझेदार
(B) मृत साझेदार सहित सभी साझेदार
(C) शेष बचे साझेदारों, उनके नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(D) शेष बचे साझेदारों, उनके पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में

Ans. (B) मृत साझेदार सहित सभी साझेदार

12. ख्याति की गणना का भारित औसत विधि का प्रयोग किया जाता है : जब
(A) लाभ असमान हो
(B) लाभ के बढ़ने की प्रवृत्ति है
(C) लाभ के घटने की प्रवृत्ति है
(D) या तो (B) या (C)

Ans. (D) या तो (B) या (C)

13. फर्म के समापन की दशा में वसूली खाते को डेबिट किया जाता है :
(A) बेची जाने वाली सभी सम्पत्तियों से।
(B) फर्म के सभी बाह्य दायित्वों से
(C) सम्पत्तियों के विक्रय से प्राप्त राशि से
(D) किसी साझेदार द्वारा ली गई किसी सम्पत्ति से

Ans. (A) बेची जाने वाली सभी सम्पत्तियों से।

14. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर अलिखित सम्पत्ति का लेखा करने | पर होगा :
(A) पुराने साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(C) वर्तमान साझेदारों को हानि
(D) वर्तमान साझेदारों को न लाभ-न-हानि

Ans. (B) वर्तमान साझेदारों को लाभ

15. फर्म के लिए साझेदार के आहरण पर ब्याज है :
(A) व्यय
(B) आय
(C) हानि
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) आय

16. एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क को दिखाया जाता है :
(A) आय-व्यय खाते में
(B) आर्थिक चिट्ठा में
(C) लाभ-हानि खाता में
(D) इनमें से किसी में भी नहीं

Ans. (B) आर्थिक चिट्ठा में

17. समापन व्ययों को वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है ?
(A) दायित्व
(B) सम्पत्ति
(C) डेविट
(D) क्रेडिट

Ans. (C) डेविट

18. एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए मानदेय होता है :
(A) आय
(B) परिसम्पत्ति
(C) व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) व्यय

19. फर्म के विघटन के समय सम्पत्तियों का पुस्तकीय मूल्य, वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जात है ?
(A) डेबिट पक्ष
(B) क्रेडिट पक्ष
(C) दायित्व पक्ष
(D) उपरोक्त सभी

Ans. (A) डेबिट पक्ष

20. फर्म के विघटन पर बैंक अधिविकर्ष को हस्तान्तरित करेंगे।
(A) रोकड़ खाते में
(B) बैंक खाते में
(C) वसूली खाते में
(D) साझेदारों के पूँजी खाते में।

Ans. (B) बैंक खाते में

Bihar Board Accountancy model set-2 Answer Key

21. किसी साझेदार की सेवानिवृत्ति पर अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के पूँजी खाते को जमा किया जाएगा :
(A) उसके भाग की ख्याति के साथ
(B) फर्म की ख्याति के साथ
(C) शेष साझेदारों के भाग की ख्याति के साथ
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) उसके भाग की ख्याति के साथ

22. फर्म के विघटन पर साझेदारों के पूँजी खाते बंद किये जाते हैं :
(A) वसूली खाते के माध्यम से
(B) आहरण खाते के माध्यम से
(C) बैंक/रोकड़ खाते के माध्यम से
(D) ऋण खाते के माध्यम से

Ans. (C) बैंक/रोकड़ खाते के माध्यम से

23. पुनर्मूल्यांकन खाता या लाभ-हानि समायोजन खाता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इसमें से कोई नहीं

Ans. (C) नाममात्र खाता

24. त्याग अनुपात निकालना पड़ता है :
(A) साझेदार के प्रवेश के समय
(B) साझेदार के अवकाश ग्रहण के लिए
(C) साझेदार की मृत्यु के समय
(D) साझेदार के विवाह के समय

Ans. (A) साझेदार के प्रवेश के समय

25. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर, सम्पत्ति एवं दायित्वों के मूल्यों में समायोजन के लाभ पूँजी खाते में जमा किये जाने चाहिए
(A) बचे हुए साझेदारों के नये लाभ-विभाजन के अनुपात में
(B) बचे हुए साझेदारों के पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में
(C) सभी साझेदारों के पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) सभी साझेदारों के पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में

26. अवकाश ग्रहण करने के समय पुनर्मूल्यांकन के लाभ और हानि को वहन किया जाता है :
(A) बचे हुए साझेदारों द्वारा
(B) सभी साझेदारों द्वारा
(C) सिर्फ राम द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) सभी साझेदारों द्वारा

27. नये साझेदार द्वारा ख्याति के लिए लायी गयी नकद राशि वर्तमान साझेदारों में किस अनुपात में बाँटी जाती है ?
(A) लाभ-विभाजन अनुपात
(B) पूँजी अनुपात
(C) त्याग अनुपात
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) त्याग अनुपात

Bihar Board Accountancy objective question answer model set-2 Answer Key

28. निम्नलिखित में से किसे वसूली खाता में हस्तान्तरित नहीं किया जाता है?
(A) रोकड़ खाते के शेष को
(B) संचय कोष को
(C) लाभ-हानि खाते के शेष को .
(D) उपरोक्त सभी

Ans. (D) उपरोक्त सभी

29. M, L तथा A9:4:3 के अनुपातों में लाभों को बाँटते हुए साझेदार हैं । उन्होंने 96,000 रु. की एक संयुक्त जीवन पॉलिसी ले रखी है। A की मृत्यु हो जाती है।
(A) 18,000 रु.
(B) 24,000 रु.
(C) 54,0000 रु.
(D) 20,000 रु.

Ans. (A) 18,000 रु.

30. अंशों के अधिमूल्य पर निर्गमन को कहा जाता है :
(A) पूँजीगत लाभ
(B) पूँजीगत हानि
(C) सामान्य लाभ
(D) सामान्य हानि

Ans. (A) पूँजीगत लाभ

31. अंश आवेदन खाता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) व्यक्तिगत खाता

32. कंपनी अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत एक कंपनी निर्गमित कर सकती है :
(A) समता अंश
(B) पूर्वाधिकार अंश
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) (A) और (B) दोनों

33. जब्त अंश खाते का शेष, अंशों के पुनःनिर्गमन के बाद, हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) संचय कोष में
(B) पूँजी संचय खाता में
(C) लाभ-हानि खाते में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) पूँजी संचय खाता में

34. ऋणपत्रधारी को मिलता है :
(A) लाभांश
(B) लाभ
(C) ब्याज
(D) बोनस

Ans. (C) ब्याज

35. ऋणपत्रधारियों को कंपनी का………….कहा जाता है।
(A) लेनदार
(B) देनदार
(C) स्वामी
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) लेनदार

36. यदि कंपनी अधिनियम, 2013 की तालिका ‘F’ अपनाई गई है तो अग्रिम दत्त राशि पर कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष अधिक-से-अधिक ब्याज चुकाया जायेगा :
(A) 6%
(B) 12%
(C) 8%
(D) 10%

Ans. (B) 12%

Bihar Board Accountancy most important objective question answer model set-2 Answer Key

37. एक कंपनी अपने अंशों को कंपनी अधिनियम, 2013 की किस धारा के अन्तर्गत प्रीमियम पर जारी करती है ?
(A) 78
(B) 52
(C) 53
(D) 79

Ans. (C) 53

Bihar Board important Accountancy objective question with answer

38. अंशों को निर्गमित नहीं किया जा सकता है :
(A) सम मूल्य पर
(B) प्रीमियम पर
(C) कटौती पर
(D) ये सभी

Ans. (C) कटौती पर

39. ऋणपत्रों का निर्गमन किया जा सकता है :
(A) सम मूल्य
(B) प्रीमियम पर
(C) कटौती पर
(D) ये सभी

Ans. (D) ये सभी

40. ऋणपत्रों का शोधन किया जा सकता है :
(A) लाभ में से
(B) पूँजी से
(C) प्रावधान से
(D) ये सभी

Ans. (D) ये सभी

41. वित्तीय विवरण होते हैं :
(A) प्रत्याशित तथ्य
(B) अभिलेखित तथ्य
(C) अनुमानित तथ्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) अभिलेखित तथ्य

Accountancy vvi objective question answer.

42. प्रक्रिया के आधार पर निम्न में कौन वित्तीय विश्लेषण के प्रकार हैं ?
(A) क्षैतिज विश्लेषण
(B) शीर्ष विश्लेषण
(C) अनुपात विश्लेषण
(D) (A) एवं (B) दोनों

Ans. (D) (A) एवं (B) दोनों

43. गैर-व्यापारिक संस्थान में अधिक लेन-देन होते हैं :
(A) नकद
(B) उधार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

Ans. (A) नकद

44. निम्न में से कौन-सा व्यवहार चालू अनुपात में सुधार लायेगा?
(A) माल का नकद क्रय
(B) ग्राहकों से रोकड़ प्राप्त
(C) लेनदारों को भुगतान
(D) माल का उधार क्रय

Ans. (C) लेनदारों को भुगतान

45. एक कंपनी में सदस्यों का दायित्व सीमित होता है :
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) स्थिर
(D) परिवर्तनशील

Ans. (A) सीमित

Accountancy objective question most important for Bihar Board

46. ऋणपत्र भाग होता है :
(A) अंश पूँजी का
(B) दीर्घकालीन उधार
(C) स्वामित्व पूँजी का
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) दीर्घकालीन उधार

47. तुलनात्मक विवरणों को यह भी कहते हैं :
(A) क्रियाशील विश्लेषण
(B) क्षैतिज/समानान्तर विश्लेषण
(C) लम्बवत् विश्लेषण
(D) बाह्य विश्लेषण

Ans. (B) क्षैतिज/समानान्तर विश्लेषण

48. स्वयं के ऋणपत्र वे ऋणपत्र हैं जिन्हें कंपनी
(A) अपने ही प्रवर्तकों को आबंटित करती है
(B) अपने निर्देशकों को आबंटित करती है
(C) बाजार से खरीदती है और निवेश के रूप में अपने पास रखती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) बाजार से खरीदती है और निवेश के रूप में अपने पास रखती है

49. सम-विच्छेद विश्लेषण दर्शाता है :
(A) लागत और विक्रय के बीच सम्बन्ध
(B) उत्पादन और क्रय के बीच सम्बन्ध
(C) लागत और आय के बीच सम्बन्ध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (A) लागत और विक्रय के बीच सम्बन्ध

50. परिवर्तनशील पूँजी खाते को क्रेडिट किया जाता है :
(A) पूँजी पर ब्याज से
(B) वर्ष के लाभ से
(C) साझेदारों के पारिश्रमिक से
(D) इन सभी से

Ans. (D) इन सभी से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button