
BSE Bonus Share kitna aur kab milega kitna hoga kamai
अगर आप अभी पढ़ रहे है तो जरुर आपको BSE के bonus शेयर मिलने वाला है या मिला है BSE के शेयर bonus के तौर पर काफी लोग लिए है क्योकि BSE बहुत तेजी से आगे आया हुआ शेयर है और इसके पास 00 कर्ज है। लेकिन आज लोग इसके बारे मे नहीं बल्कि BSE Bonus Share के बारे मे बात करेंगे और जनेगे की bse के बोनस का शेयर किसको मिलेगा और कितना मिलेगा बीएसई के बोनस मिलने के बाद इसका शेयर का प्राइस कम होगा की उतना ही रहेगा।
आपके सवाल के जवाब मिलेगा
- BSE Bonus Share कब मिलेगा
- BSE Bonus Share क्या है और क्यों दिया जा रहा है।
- Bse के शेयर का price Bonus के बाद उतना ही रहेगा की घटेगा या बढ़ेगा
BSE Bonus Share
BSE के Bonus Share : बीएसई लिमिटेड कुछ दिन पहले ही घोषित कर दिया थे की बीएसई बोनस शेयर 23 मई जो देगा और इसके 7 से 15 दिन के बाद इस शेयर को खरीद और बेच सकेंगे। जिसे आप नीचे चित्र के माध्यम से देख सकते है।
इसमे आपको कुछ बैट हो सकता है की समझ मे न आए जैसे की Bonus Share Ratio 2 : 1, यहाँ इसका मतलब आय है की आपको किस ration मे bonus शेयर दिया जाएगा। जैसे किया अगर आपके पास पहले से (ex date ) Bse के शेयर है तो उसके दो गुने शेयर और आपको दिया जाएगा
अगर आप बीएसई के 1 शेयर पहले से खरीद कर रखे है तो आपको एक के बदले 2 और Bse के शेयर दिए जायेगे जिसका कोई पैसा नहीं लगेगा बिल्कुल फ्री मे/ 100 शेयर होने पर आपको 200 शेयर और आपको फ्री मे मिलेंगे तो यहाँ पर आपके पास कुछ 300 शेयर हो जाएंगे लेकिन एक बात है जिसके बारे मे आपको जानना बहुत जरूरी है नीचे पढे
Bse के शेयर का price Bonus के बाद उतना ही रहेगा की घटेगा या बढ़ेगा
Share मे बोनस मिलते ही उस शेयर का price कम हो जाता है जितना पैसा आप उस शेयर मे लगाए होनेगे उस शेयर के औसत दाम से bonus शेयर का हिसाब किया जाता है और फिर उसका दाम कम हो जाता है
चलिए इसे आसान भाषा मे समझते है अगर आप बीएसई के शेयर 5000 के भाव से 10 शेयर खरीदे है तो इसमे आपका टोटल इनवेस्टमेंट 50000 हुआ और बीएसई के शेयर मे आपको बोनस 2:1 के हिसाब से मिला तो अब आपके पास टोटल नंबर ऑफ शेयर 10 से बढ़ कर 30 हो जाएंगे लेकिन शेयर का दाम 5000 से घाट कर नीचे या जाएगा कितना आएगा ये नहीं मालूम क्योंकि ट्रैडिंग के दुनिया मे प्राइस हर दिन घटता बदता राहत है।
सबसे पहले यह जान लेते है की BSE Bonus Share क्यों दे रहा है : बीएसई के शेयर के प्राइस देखे तो अभी यह 7000 के ऊपर पर ट्रैड कर रहा है जो की पिछले कुछ दिनों मे काफी तेजी से आगे बढ़ा है इसके शारेस का Price।