
ट्रैडिंग के कितने प्रकार होते है यह जानने से पहले यह जान लेते है की ट्रैडिंग क्या होता है आसान भाषा मे बोले तो स्टॉक मार्केट मे किसी ब्रोकर के द्वारा शेयर को खरीद और बिक्री करना ही ट्रैडिंग कहलाता है। किसी भी वस्तु की खरीद के बेचने मे होने वाले मुनाफा या नुकसान ही ट्रैडर की कमाई या हानी होती है
ट्रैडिंग कितने प्रकार की होती है?
देखा जाए तो ट्रैडिंग कई प्रकार के है लेकिन आज हमलोग ट्रैडिंग के ऐसे चार प्रकार के बारे मे जानेगे जो आपको ट्रैडिंग करने मे मदद ही नहीं बल्कि पैसा छाप कर देगा, आपको आमिर बनाने मे बहुत मदद करेगा।
TYPES OF TRADING
- SCALPING TRADING :- स्कालपिंग ट्रैडिंग वो ट्रैडिंग है जो सबसे कम समय के लिए की जाती है स्कालपिंग ट्रैडिंग से ट्रैडर समय के छोटे छोटे हिस्से में ट्रैड लेते है जैसे की यह ट्रैड आम तौर पर 1 मिनिट, 5 मिनिट, 15 मिनिट .. के भीतर लिया जाता है , Scalping trading मे थोड़ा बहुत उतार चढ़ाओ का फायदा उठाकर पैसा कमाए है ( इसके लिए trader को शेयर मार्केट के बारे अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए नहीं तो नुकसान उठाना पर सकता है। )
- INTRADAY TRADING : intraday trading का मतलब एक ही दिन शेयर को खरीद बिक्री की जाने से है। intraday मे जिस दिन trade खरीद करते है उसी दिन trading समय के अंदर बेचना भी होता है , Intraday trading मे शेयर की खरीद बिक्री सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 तक किया जाता है आपको इसी समय के अंदर शेयर की खरीद बिक्री कर पैसा कमाना होता है। intraday trading मे आपको 5 गुण का दाम पर शेयर खरीदने का मौका मिलता है।
- SWING TRADING : स्विंग ट्रैडिंग एक ऐसा ट्रैडिंग जिसमे trader अपने शेयर को कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए खरीद बिक्री करते है । इसमे कुछ दिन और कुछ हफ्तों के उतार चढ़ाओ से पैसा कमाते है।
- POSITION TRADING: Positional trading वो ट्रैडिंग है जहां ट्रैड को कुछ महीनों के लिए रखा hold किया जता है , यह ट्रैड एक महिना से लेकर एक साल तक होल्ड किया जाता है इसमे रिक्स कम होता है बाकी के मुकाबले
इसके अलावा और भी ट्रैडिंग होता है जैसे की Future और Option Trading जो की बहुत ही रिस्क भरी होती है इसमे ज्यादातर लोग नुकसान ही करते है क्योंकि इसमे अपने पूंजी के 100 गुण का trade ले सकते है। और अगर आप 100x Margin से ट्रैडिंग करते है तो आपको यहाँ 100 x प्रॉफ़िट हो सकता है लेकिन इतना ही नुकसान का भी खतरा रहता है।
अगर आप ट्रैडिंग करना चाहते है तो इसके नुकसन के बारे मे पहले सोच लीजिएगा। तभी आप ट्रैडिंग करना शुरू कर सकते है नहीं तो आपका जिंदगी खराब हो सकता है।