अंशदान क्या है ? What is contribution?
सामान्य बोल चाल की भाषा में यह कहा जा सकता है की जब किसी उधम या उपक्रम में दान, अंशों के रूप में किया जाता है तो उसे अंशदान कहा जाता है । अंशदान होने से फॉर्म या कंपनी की पूँजी या वित्त का प्रबंध होता है जिससे व्यावसायिक संस्था या उपक्रम का व्यवसाय कार्य सुचारु रूप से चलता है ।
In common parlance, it can be said that when donations are made in the form of shares in any venture or undertaking, it is called contribution. Due to the contribution, the capital or finance of the form or company is managed, so that the business work of the business organization or undertaking runs smoothly.