Class 12 Accountancy 8 Short Subjective answer
समता अंश क्या है ? What is equity share ?
संत अंश उन अंशों को कहा जाता है जिनपर लाभांश का भुगतान तभी किया जाता है जबकि पूर्वाधिकार अंशों के एक निर्धारित दर से लाभांश देने के बाद भी लाभ बच जाए। दूसरे शब्दों में संत अंशों पर लाभांश की कोई निर्धारित दर नहीं होती है
ख्याति की किन्ही चार विशेषताए बतायें । State any four features of Goodwill.
ख्याति की चार विशेषताए निमलिखित है
- ख्याति एक अमूर्त एवं अदृश्य सम्पति है परंतु ख्याति एक कृत्रिम संपत्ति नहीं है
- इसका एक निश्चित मूल्य होता है। अन्य सम्पतियों की भांति इसका क्रय-विक्रय किया जा सकता है
- यह अतिरिक्त लाभ या अधिलाभ के अर्जन में सहायता करती है
- व्यवसाय की ख्याति कई घटकों पर निर्भर करती है ।
स्थायी पूँजी और परिवर्तनशील पूँजी में अंतर बतायें ।
स्थायी पूँजी | परिवर्तनशील पूँजी |
इसमें प्रत्येक साझेदार के लिए खाते पूँजी खाता और चालू खाता रखे जाते हैं। | इसमें प्रत्येक साझेदार के लिए केवल एक खाता पूँजी-खाता रखा जाता है |
कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर पूँजी खाते का शेष एक समान रहता है | परिवर्तनशील खाते का शेष प्रतिवर्ष बदलता रहता है |
आहरण , आहरण पर ब्याज, पूँजी पर ब्याज आधी से संबंशित समायोजन चालू खाते में दिखाए जाते है | आहरण, आहरण पर ब्याज, पूँजी पर ब्याज खाते मे |
पुनमूल्यांकन खाता क्या है ?
नया साझेदार फॉर्म में प्रवेश से पहले इस बात से संतुष्ट होना चाहता है की चिट्ठे दिखाई गई संपत्तियों एवं दायित्व का मलय सही है या नहीं। पुराने साझेदार भी यह चाहते है की समय व्यतीत होने के साथ संपत्तियों में एवं दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक खाता तैयार किया जाता है जिसे पुनर्मूल्यांकन खाता कहा जाता है। जो लाभ हानी सायोजन खाते के समान होता है ।
वसीयत क्या है ?
वसीयत एक प्रकार का उपहार है जो नकद या संपत्ति के रूप में प्राप्त होता है । यह बार-बार प्राप्त नहीं होता है । अतः वसीयत में मिली राशि को पूंजीकृत किया जाता है और चिट्टे के दायित्व भाग में दिखायी जाती है
एक नये साझेदार के प्रवेश के दो प्रभाव बतायें ।
नये साझेदार के प्रवेश के दो नये प्रभाव है (i) फॉर्म की संपतियों में हिस्सा पाने का अधिकार और (ii) फॉर्म के भविष्य के लाभों में हिस्सा पाने का अधिकार
गैर रोकड़ मद किसे कहते है ?
वैसी रोकड़ मदें जिनका संबंध प्रत्यक्ष रूप से रोकड़ से नहीं होता है बल्कि इनका संबन्ध अप्रत्यक्ष रूप से रोकड़ से होता है को गैर रोकड़ मद कहा जाता है जिसे ह्रास, ख्याति इत्यादि।
अंश की परिभाषा कीजिए ।
प्रत्येक कॉम्पनी को पूँजी की निश्चित राशि की छोटी छोटी इकाइयों में विभाजित कर दिया जाता है। पूँजी की पराएक छोटी इकाई अंश कहलाती है उदाहरण के लिए यही किसी कंपनी की पूँजी 1 लाख है तो इसे 10 – 10 रुपये के 10,000 हिस्सों में बाटा गया है तो इस प्रत्येक हिस्से को अंश कहा जायेगा