Entrepreneurship Previous Year Question Answer 2016
Section-I: (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
1.परियोजना आकलन हैं
(a)निर्यात विश्लेषण
(b)विशेषक विश्लेषण
(c)लाभदायक विश्लेषण
(d)इनमें से कोई नहीं
2.प्रबंध कला हैं
(a)स्वयं काम करने की
(b)दूसरों से काम लेने की
(c)स्वयं काम करने की एवं दूसरों से काम लेने की
(d)इनमें से कोई नहीं
3. जोखिम पूँजी शिलाधार स्थापित किया गया
(a)1970 में
(b)1975 में
(c)1986 में
(d)1988 में
4.निम्न मे से कौन -सी गुनवाता नियंत्रण की विधि हैं ?
(a)निरीक्षण विधि
(b)सांख्यिकीय गुणवता नियंत्रण विधि
(c)(a) और (b) दोनों
(d)न (a) न (b)
5.परियोजना पहचान व्यवहार करती है
(a)व्यवहार्य उत्पाद प्रत्यय से
(b)तार्किक अवसर से
(c)प्रभावकारी माँग से
(d)इनमें से कोई नहीं
6.साहसी का कर्तव्य है
(a)मुनाफा वसूली
(b)कर चोरी
(c)पर्यावरण प्रदूषण
(d)इनमे से कोई नहीं
7.चल लागत का श्रेष्ट उदाहरण है
(a)पूँजी पर ब्याज
(b)सामग्री लागत
(c)धन कर
(d)किराया
8.उधमी के दायित्व है
(a)समाज के प्रति
(b)सरकार के प्रति
(c)पर्यावरण के प्रति
(d)इनमें से सभी
9.टेलीफोन व्यय है
(a)स्थायी
(b)चल
(c)अर्द्धचल
(d)इनमें से कोई नहीं
10.IDBI किस वर्ष स्थापित की गई ?
(a)1944
(b)1954
(c)1964
(d)1974
11.संवृद्धि को प्रभावित करने वाले तत्व है
(a)प्रतियोगिता
(b)तकनीक में परिवर्तन
(c)सृजनशीलता
(d)इनमें से सभी
12.एकीकरण से अभिप्राय है
(a)आंतरिक विस्तार
(b)बाह्य विस्तार
(c)आंतरिक एवं बाह्य विस्तार
(d)इनमें से कोई नहीं
13.नग्न ऋणपत्र होते है
(a)पूर्णतः सुरक्षित
(b)आंशिक सुरक्षित
(c)आरक्षित
(d)इनमे से कोई नहीं
14.सबसे अधिक व्यापक क्षेत्र है
(a)ब्रांड का
(b)लेबलिंग का
(c)पैकेजिंग का
(d)व्यापार मार्क का
15.प्रबंध क्या है ?
(a)कला
(b)विज्ञान
(c)कला एवं विज्ञान दोनों
(d)इनमे से कोई नहीं
16.लेबलिंग है.
(a)अनिवार्य
(b)आवश्यक
(c)ऐच्छिक
(d)धन की बर्बादी
17.लाभांश है
(a)शुद्ध लाभ
(b)लाभ का नियोजन
(c)संचय कोष
(d)अवितरित लाभ का अंश
18.जन निक्षेप साधन है
(a)अल्पकालीन वित का
(b)दीर्घकालीन वित का
(c)मध्यकालीन वित का
(d)सामाजिक निवेश का
19.IFCI स्थापित की गई वर्ष
(a)1939 में
(b)1948 में
(c)1950 में
(d)1956 में
20. अंतिम रहतिया है
(a)कोष के स्त्रोत
(b)कोष का प्रयोग
(c)कोष का प्रवाह नहीं
(d)इनमें से कोई नहीं
21.आदर्श चालू अनुपात होता है
(a)2:1
(b)1:2
(c)3:2
(d)4:1
22.दीर्घकालीन ऋण पर होता है
(a)स्थिर ब्याज दर
(b)परिवर्ती ब्याज दर
(c)शून्य ब्याज दर
(d)इनमें से कोई नहीं
23.चालू अनुपात होता है
(a)आर्थिक चिट्ठा अनुपात
(b)लाभ -हानी अनुपात
(c)मिश्रित अनुपात
(d)इनमें से कोई नहीं
24.उधमी पूँजी विचार उत्पन्न हुआ
(a)भारत में
(b)इंगलैंड में
(c)अमेरिका में
(d)जापान में
25.व्यवसाय के लिए विपणन है
(a)अनिवार्य
(b)आवश्यक
(c)अनावश्यक
(d)विलासिता
26.विपणन व्यय भार है
(a)उधोग पर
(b)व्यवसायियों पर
(c)उपभोक्ताओं पर
(d)इनमें से सभी पर
27.उत्पादन रूप रेखा को प्रभावित करने वाले कारक है
(a)दो भागों मे
(b)चार भागों मे
(c)तीन भागों मे
(d)इनमे से कोई नहीं
28.सम -विच्छेद बिन्दु क्या प्रकट करता है
(a)लाभ
(b)हानी
(c)न लाभ न हानी
(d)इनमें से कोई नहीं
Section-II:(गैर -वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
लघु उतरिय प्रश्न
किन्ही छ: प्रश्नों का उतर दें
1.कार्यशील पूँजी के चक्र से आप क्या समझते है ?
2.लागत को परिभाषित करे |
3.क्या प्रबंध एक पेशा है ?
4.विपणन मिक्षण क्या है ?
5.अवसर लागत तथा संयुक्त लागत क्या है ?
6.परियोजना प्रतिवेदन के कोई तीन उदेश्य बताइए |
7.व्यावसायिक अवसरों की पहचान के उदेश्य बताइए |
दीर्घ उतरीय प्रश्न
8.प्रबंध की प्रकृति का उल्लेख कीजिए |
9.नियोजन की परिभाषा दें |इसकी क्या विशेषताएं है ?
10. कार्यशील पूँजी को प्रभावित करने वाले तत्वों का वर्णन करें |
11.बाजार मूल्यांकन से आप क्या समझते है ?बाजार मूल्यांकन पर प्रभाव डालने वाले घटक कौन -कौन से है ?
Section-I:(वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Answer
1 | c | 15 | c |
2 | b | 16 | b |
3 | b | 17 | d |
4 | c | 18 | a |
5 | b | 19 | d |
6 | a | 20 | a |
7 | b | 21 | a |
8 | d | 22 | a |
9 | c | 23 | a |
10 | c | 24 | d |
11 | a | 25 | a |
12 | c | 26 | c |
13 | c | 27 | a |
14 | a | 28 | c |