Driving Licence New Rule : बिना टेस्ट दिए ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं बिना टेस्ट दिए

driving licence online kaise banega ghar baithe baithe

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया : Driving Licence बनाने के नियम मे बदलाओ किया गया है जिसे जून 2024 से लागू किया गया, इस नये नियम से आपको driving licence बनवाने मे आपको दिक्कत नहीं होगा बल्कि पहले के अनुसार अब और भी जल्दी और काम खर्चे मे आपका driving Licence बन कर तैयार हो गाएगा

Driving Licence New Rule : पुराने नियम से कितना अलग है।

आपके जानकारी के लिए बता दे की Driving Licence बनवाने के लिए अब आपको RTO ( Regional Transport Office) जाने की जरूरत नहीं है अब आप किसी भी अच्छे Driving learning school से अपना Driving Licence ले सकते है बसरते उस ड्राइविंग स्कूल के पास सरकार के द्वारा licence बनाने की अनुमति हो।

पहले Driving Licence बनवाने के लिए आपको बहुत ही पापर बेलना होता था साथ ही बहुत ज्यादा समय भी लगता था लेकिन अब ऐसा की नहीं होगा, अब आपको लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा, ब्रोकर को घुस नहीं देना होगा, अब आपको rto मे जा कर Driving Licence टेस्ट नहीं देना होगा। अब आप जब चाहे तब अपना Driving Licence बनवा सकते है। लेकिन Driving Licence बनवाने से पहले आपको driving सीखना होगा तभी आपको Driving Licence मिलेगा।

Driving Licence online apply कैसे करे : Process

सबसे पहले, आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुँचने के बाद, होम पेज पर “ड्राइविंग लाइसेंस” सेक्शन को चुनें। वहां आपको “नया ड्राइविंग लाइसेंस” या “लर्नर्स लाइसेंस” के विकल्प दिखाई देंगे। उपयुक्त विकल्प का चयन करें और “रजिस्टर” पर क्लिक करें। आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इसमें आपका नाम, पता, जन्मतिथि, और अन्य व्यक्तिगत जानकारी शामिल होगी। सही और पूरी जानकारी भरने के बाद, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

Important Document for Driving Licence

फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपको आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।

  • पहचान पत्र,
  • एड्रेस प्रूफ, और
  • Blood Group
  • जन्म प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है।

दस्तावेज़ों स्कैन कॉपी अपलोड अपलोड करने के बाद, “प्रोसीड” पर क्लिक करें।

अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान के विकल्प में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि शामिल हो सकते हैं। भुगतान पूरा होने के बाद, आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे आप भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

आवेदन जमा करने के बाद, परिवहन विभाग द्वारा आपके आवेदन की समीक्षा और सत्यापन किया जाएगा। यह प्रक्रिया कुछ दिनों का समय ले सकती है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए तारीख और समय की सूचना दी जाएगी।

ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद, आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर भेज दिया जाएगा। इस प्रकार, ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया सुगम और सुविधाजनक होती है।

Driving Licence बनवाते समय कुछ महतपूर्ण बातों को रखे ख्याल

ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने जा रहे है तो ध्यान रखिए को आप हो भी काम करे या फॉर्म फॉर्म भरे उसे सही सभी करे नहीं तो आपका Driving Licence रिजेक्ट भी हो सकता है या आपके Driving Licence पर गलत डिटेल्स आ सकती है जिसे आपको बाद मे बहुत परेसनी झेलनी पर जाए। Driving Licence new rule