Bihar Deled Counselling 2024 : Apply कैसे करे पैसा कितना लगेगा सभी जानकारी
Bihar Deled Counselling 2024 kaise kare
Bihar Deled Counselling 2024 : बिहार के उन सभी Students को बताया जाता है की Deled मे Admission का process शुरू हो गया है अब आपको Bihar Deled Counselling के लिए फॉर्म को भरना है जिसके लिए आपको सभी जानकारी नीचे दिया गया है
What is DELED. डीएलएड क्या है
Full Form Of DELED “Diploma in Elementary Education” डीएलएड का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन इलेमेंटरी एजुकेशन है जो कि दो वर्षीय डिप्लोमा है। डीएलएड में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स से 12वीं पास होना जरूरी है। बहुत से राज्य हर साल डीएलएड एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कराते हैं। डीएलएड कोर्स की फीस बीएड की तुलना में काफी कम होती है।
DElEd एंट्रेंस एग्जाम में कितने मार्क्स चाहिए?
परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम अंक 35 होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 30 अंक लाना होगा। वहीं, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले , जिनका परिणाम नहीं आया है, वे भी डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि चयन के लिए उन्हें इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम 50 अंक लाना होगा।
D El ED करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
D El Ed प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में 6-15 वर्ष/कक्षा I से VIII के बीच के छात्रों को पढ़ाने के लिए भावी शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रदान करता है। डी एल एड योग्यता यह है कि जिन उम्मीदवारों ने अपनी 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा को 50% के न्यूनतम औसत के साथ पूरा किया है,
डी एल एड की फीस कितनी है?
यह फीस शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए निर्धारित की गयी है. विभाग ने प्रति विद्यार्थी अधिकतम 60 हजार रुपये सालाना शुल्क निर्धारित किया है. यानी दो वर्ष के समूचे कोर्स की अधिकतम फीस एक लाख बीस हजार रुपये निर्धारित की गयी है.
Deled करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?
निजी एवं सरकारी स्कूलों में कार्यरत वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक जिन्हें इंटर में 50% अंक नहीं हैं, वे डीएलएड कोर्स नहीं कर पाएंगे। इस कोर्स में दाखिले के लिए 50% अंक होना अनिवार्य है। ऐसे शिक्षक जिन्हें 50% अंक नहीं हैं, उन्हें पहले एनआईओएस से 12वीं करना होगी।
डीएलएड करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
टीचर बनने या टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाने के लिए अभ्यर्थियों को बीएड या डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य होता है। खासतौर से नर्सरी से माध्यमिक स्तर तक स्कूलों के लिए शिक्षा में डिप्लोमा या डिग्री रखना ज टीचर बनने या टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाने के लिए अभ्यर्थियों को बीएड या डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य होता है
Important Date-Bihar Deled Counselling 2024 ?
Coming Soon Official Notice Update
Required Documents For Document Verification Bihar Deled Counselling 2023 ?
आप सभी विद्यार्थियों को दस्तावेज को सत्यापन करने के लिए कुछ दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जो कि इस प्रकार से है
- Matric Marksheet
- School Leaving Certificate
- Inter Marksheet
- Migration Certificate
- qualification certificate
- conduct certificate (आचरण प्रमाण पत्र)
- caste certificate (If)
अंत प्रमाण पत्र जो कीअवांकित महाविद्यालय द्वारा मांगे मांगे जाए तथा उन प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रतिलिपिकी और 5 फोटो के पांच रंगीन फोटोग्राफ
कॉलेज ऐसे चुने कितने कॉलेज के नाम देना है
Deled का फॉर्म भरते समय सबसे बड़ी बात यह है की किस कॉलेज का नाम चुने और ताकि उनका admission हो सके तो आपके टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आगे आपको Entrance Exam मे कम नंबर भी आया होगा न तभी admission हो जायेगा क्योंकी इस बार आपको कम से कम 5 कॉलेज के नाम चुनना है और ज्यादा से ज्यादा 30 कॉलेज के नाम।
अगर आप 30 कॉलेज के नाम चुन लेते है तो आपका Admission किसी न किसी कॉलेज मे हो ही जायेगा जहां पर आपको अलग अलग शहरों के कॉलेज मे से 30 कॉलेज का नाम चुनने का मौका मिलता है।
Deled का Fees कितना होगा
बिहार Deled मे इस बार फी की बात करे तो Deled की फी कॉलेज पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज मे admission लेते है जिस कॉलेज मे आप नाम लिखते है वह कॉलेज सरकारी है या प्राइवेट उसके अनुसार आपको Deled का फी देना होगा । Deled का फीस 1,20,000/- तक हो सकता है यह फिक्स नहीं है कॉलेज पर निर्भर है।
Deled के लिए Apply कैसे करे
बिहार से Deled course मे नाम लिखाने के लिए आपको पहले Deled के official website पर जाकर apply करना होगा। Deled मे apply करने के लिए जरूरी जानकारी आपको उप्पर दे दिया गया है और अब आपको जरूरी लिंक जहां से आप apply कर सकते है।
Important Link
Online Counselling | Click Here |
Result Check | Click Here |
Official Website | Click Here |
WhatsApp Channel | Join & Follow |
Join Our Telegram | Click Here |