Bihar Board 12th Accountancy 50 vvi objective MCQ
1. आय एवं व्यय खाते में लिखा जाता है :-
(A) सभी नगद प्राप्तियाँ एवं भुगतान
(B) सभी उधर प्राप्तियाँ एवं भुगतान
(C) सभी नगद प्राप्तियाँ एवं उधर भुगतान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (D) इनमें से कोई नहीं ( इसमे सभी आयगत प्रकृति का लेख किया जाता है )
Income and Expenditure Account records :-
(A) All cash receipts and payments
(B) All credit receipts and payments
(C) All cash and credit receipts and payments
(D) None of these
2. विशिष्ट दान है –
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) संपत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) पूँजीगत प्राप्ति
3. आय-व्यय खाते में लेन देन दर्ज करने के लिए लिखे जाते है
(A) केवल पूँजीगत प्रकृति
(B) केवल आयगत प्रकृति
(C) दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (B) केवल आयगत प्रकृति
4. प्राप्ति एवं भुगतान खाता है-
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (B) वास्तविक खाता
5. सचिव को मानदेय का भुगतान हैं –
(A) पूँजीगत व्यय
(B) आयगत व्यय
(C) आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) आयगत व्यय
Bihar Board 12th Accountancy official model set
6. लाभ न कमाने वाली संस्था का मुख्य उदेश्य होता है –
(A) लाभ कमाना
(B) समयः की सेवा करना
(C) लाभ हानी खाता तैयार करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (B) समाज की सेवा करना
7 . पूँजी कोष की गणना की जाती है –
(A) आय-व्यय
(B) संपती – दायित्व
(C) पूँजी + दायित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) संपती – दायित्व
8. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सामान्यतया दर्शाता है –
(A) आधिक्य / घाटा
(B) रोकड़ शेष
(C) पूँजी कोष
(D) शुद्ध लाभ / हानी
उत्तर :- (B) रोकड़ शेष
9. निम्न में से कौन-सी मद प्राप्ति एवं भुगतान खाते में जाएगी ?
(A) अदत्त वेतन
(B) ह्रास
(C) आजीवन सदस्यता शुल्क
(D) उपार्जित चंद
उत्तर :- (C) आजीवन सदस्यता शुल्क
10. निम्न में से कौन आय नहीं है
(A) चन्दा
(B) दान
(C) टिकट की बिक्री
(D) एंडोमेन्ट निधि
उत्तर :- (D) एंडोमेन्ट निधि
Bihar Board 12th Accountancy model set
11. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सारांश हैं –
(A) समस्त पूँजीगत प्राप्ति एवं भुगतनों का
(B) समस्त आयगत प्राप्ति एवं भुगतनों का
(C) समस्त आयगत एवं पूँजीगत प्राप्ति एवं भुगतनों का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C) समस्त आयगत एवं पूँजीगत प्राप्ति एवं भुगतानों का
12. साझेदार संलेख के अभाव में साझेदार पाने का हकदार नहीं है। –
(A) पूँजी पर ब्याज पाने का
(B) वेतन पाने का
(C) कमीशन पाने का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (D) इनमें से कोई नहीं
13. इनमें से कौन साझेदारी की विशेषता नहीं है ?
(A) समझौता
(B) लाभ-विभाजन
(C) सीमित-दायित्व
(D) दो या दो से अधिक व्यक्ति
उत्तर :- (C) सीमित-दायित्व
14. फॉर्म के लिए, पूँजी पर ब्याज है –
(A) पूँजी प्राप्ति
(B) पूँजी भुगतान
(C) आय
(D) हानी
उत्तर :- (C) आय
(आहरण पर ब्याज लाभ होगा और साझेदारों के लिए investement )
15. साझेदार के पूँजी खाते के प्रारभिक शेष को क्रेडिट किया जाता है –
(A) पूँजी पर ब्याज
(B) आहरण पर ब्याज
(C) आहरण
(D) हानी में हिस्सा
उत्तर :- (C) आहरण
BSEB 12th Accountancy official model set
16. साझेदार समझौते के अभाव में साझेदारों को पूँजी पर ब्याज दिया जाएंग –
(A) 8 % वार्षिक
(B) 6% वार्षिक
(C) 9% वार्षिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (D) इनमें से कोई नहीं ( ब्याज नहीं दिया जाता है )
( लेकिन अगर Loan हो या Advance हो यह पर @6% ब्याज लगेगा )
17. चालू खाता है –
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) व्यक्तिगत खाता
18. साझेदारी की पूँजी पर ब्याज है –
(A) व्यय
(B) विनियोजन
(C) लाभ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) विनियोजन
19. साझेदारों का फॉर्म से संबंध होता है
(A) स्वामी का
(B) एजेंट का
(C) स्वामी एवं एजेंट का
(D) प्रबंधक का
उत्तर :- (C) स्वामी एवं एजेंट का
20. साझेदारों का दायित्व होता है
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) साझेदारी अधिनियम द्वारा निर्धारित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) असीमित
ACCOUNTANCY MODEL SET OFFICIAL BIHAR BOARD
21. साझेदारी अनुबंध बनाना है-
(A) अनिवार्य
(B) ऐच्छिक
(C) अंशतः अनिवार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) अनिवार्य
22. सामान्य संचय खाता हमेशा दर्शाता है –
(A) डेबिट शेष
(B) क्रेडिट शेष
(C) डेबिट एवं क्रेडिट शेष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-
23. पुनर्मूल्यांकन खाते मे क्रेडिट पक्ष के डेबिट पक्ष पर आधिक्य को कहते है –
(A) लाभ
(B) हानी
(C) प्राप्ति
(D) व्यय
उत्तर :- (A) लाभ
Bihar Board 12th Accountancy official model Paper
24. वर्तमान साझेदारों के लाभ-विभाजन में परिवर्तन से होता है –
(A) फॉर्म का पुनर्मूल्यांकन
(B) फॉर्म का पुनर्गठन
(C) फॉर्म का समापन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) फॉर्म का पुनर्गठन
25. साझेदारी फॉर्म के पुनर्गठन पर अलिखित दायित्व को लेखा करने पर होगा –
(A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान साझेदारो को हानी
(C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) वर्तमान साझेदारो को हानी
26. ख्याति है-
(A) मूर्त संपती
(B) अमूर्त संपाती
(C) चालू संपाती
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (B) अमूर्त संपाती
27. सामान्य लाभ पर औसत लाभ का आधिक्य कहलाता है –
(A) आधिक्य
(B) निश्चित लाभ
(C) असामान्य लाभ
(D) सामान्य लाभ
उत्तर :-
28. पुनमूल्यांकन पर लाभ या हानी को वहन करते है-
(A) परने साझेदार
(B) नये साझेदार
(C) सभी साझेदार
(D) केवल दो साझेदार
उत्तर :- (B) नये साझेदार
29. नये साझेदार द्वारा ख्याति की राशि नकद लाने पर पुराने साझेदारों द्वारा बाँटी जाती है –
(A) त्याग अनुपात में
(B) पुराने अनुपात में
(C) नए अनुपात में
(D) बराबर अनुपात में
उत्तर :- (A) त्याग अनुपात में
30. संचित लाभ और संचय का हस्तांतरण किया जाएगा-
(A) वसूली खाते
(B) पूँजी खाते
(C) बैंक खाते
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (D) इनमें से कोई नहीं ( किसी क्षण साझेदार की पूँजी खाते हो सकते है लेकिन पूँजी खाता नहीं )
31. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर ख्याति की पूरी राशि किसके पूँजी खाते में क्रेडिट की जा सकती है ?
(A) अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के
(B) शेष साझेदारों के
(C) सभी साझेदारों के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) सभी साझेदारों के
Class 12 Accountancy official model Paper bihar board
32. सामान्य संचय की राशि को सभी साझेदारों के बीच पूँजी खाते में हस्तांतरित किया जाता है-
(A) नये लाभ अनुपात में
(B) पूँजी के अनुपात में
(C) पुराने लाभ -हानी अनुपात में
(D) इनमें से कोइन नहीं
उत्तर :- (C) पुराने लाभ -हानी अनुपात में
33. साझेदारों की संयुक्त जीवन पॉलिसी एक खाता है-
(A) नाममात्र
(B) व्यक्तिगत
(C) दायित्व
(D) संपती
उत्तर :- (D) संपती
34. साझेदार की मृत्यु पर अंतिम भुगतान होता है –
(A) पूँजी खाता से
(B) नुषपादक खाता से
(C) चालू खाता से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) नुषपादक खाता से
35. मृतक साझेदार को देय राशि चुकायी जाती है उसके :-
(A) पिता को
(B) दोस्त को
(C) पत्नी को
(D) उतराधिकारी को
उत्तर :- (D) उतराधिकारी को
36. वसूली खाता है –
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) नाममात्र खाता
(C) वास्तविक खाता
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (B) नाममात्र खाता
37. साझेदारों द्वारा फॉर्म का ऐच्छिक समापन किया जा सकता है :-
(A) बहुमत के आधार पर
(B) 3/4 सदस्यों के निर्णय पर
(C) 1/2 सदस्यों के निर्णय पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) बहुमत के आधार पर
12th Accountancy official model Paper
38. जब कोई साझेदार किसी बाह्य दायित्व के भुगतान का दायित्व लेता है तो खाता क्रेडिट किया जाएगा ?
(A) वसूली खाता
(B) रोकड़ खाता
(C) साझेदार का पूँजी
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (C) साझेदार का पूँजी
39. फॉर्म के समापन पर होने वाले क्यी को कहते है –
(A) वसूली व्यय
(B) कानूनी व्यय
(C) आयगत व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) वसूली व्यय
40. फॉर्म के विघटन पर, साझेदार के ऋण खाते को हस्तांतरित किया जाता है :-
(A) वसूली खाते में
(B) साझेदारों के पूँजी खाते में
(C) उचत खाते में
(D) इनमें से कोइ नहीं
उत्तर :- (D) इनमें से कोइ नहीं
41. फॉर्म के विघटन के समय संपत्तियों का पुस्तकीय मूल्य वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है
(A) डेबिद पक्ष
(B) क्रडिट पक्ष
(C) दोनों मे नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) डेबिद पक्ष
42. फॉर्म के विघटन के समय साझेदारों के पूँजी खाते के क्रेडिट शेष का भुगतान किया जाता है –
(A) साझेदारों को
(B) पत्नी को
(C) दोस्तों को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) साझेदारों को
43. फॉर्म के विघटन पर अलिखित संपाती के विक्रय से प्राप्त राशि को क्रेडिट किया जाता है
(A) साझेदारों के पूँजी खाते में
(B) रोकड़ खाता में
(C) वसूली खाते में
(D) पुनमूल्यांकन खाता में
उत्तर :- (C) वसूली खाते में
44. समापन व्ययों को वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता है ?
(A) दायित्व
(B) संपाती
(C) डेबिट
(D) क्रेडिट
उत्तर :- (C) डेबिट
45. ऋणपत्रों पर देय ब्याज है :-
(A) लाभों का विनोयोजन
(B) लाभों के विरुध्द एक प्रभार
(C) सिकीग फंड में हस्तांतरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (B) लाभों के विरुध्द एक प्रभार
46. ऋणपत्रों के निर्गमन से प्राप्त राशि है –
(A) पूँजीगत प्राप्तियाँ
(B) आयगत प्राप्तियाँ
(C) पूँजीगत एवं आयगत प्राप्तियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(A) पूँजीगत प्राप्तियाँ
47. ऋणपत्रों के निर्गम पर कटौती है ;-
(A) स्थायी संपत्ति
(B) चालू संपाती
(C) वास्तविक संपत्ति
(D) कृत्रिम संपत्ति
उत्तर :-
Accountancy official model Paper
48. ऋण पत्रों का बिमोचन नहीं किया जा सकता :-
(A) प्रीमियम पर
(B) बट्टा पर
(C) सम पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(B) बट्टा पर
49. कंपनी के समापन पर ऋणपत्रों के मूलधन की वापसी की जाती है :-
(A) सबसे पहले
(B) सबके बाद
(C) समता पूँजी से पहले
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(C) समता पूँजी से पहले
50. ऋणपत्रों के निर्गमन पर दिया जाने वाला बट्टा किस प्रकृति का होता है ?
(A) आयगत हानी
(B) पूँजीगत हानी
(C) स्थगित आयगत व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) पूँजीगत हानी