Amlesh.com
Bihar Board 12th Accountancy Previous year question Answer 2017. Class 12 Accountancy 2017 Question Bank. Bihar Board Accountancy Exam 2017 Question Answer
Section-I ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
1. आय-व्यय खाते लिखे जाते है …. .. के लेन-देन दर्ज करने के लिए ।
(A) केवल आयगत प्रकृति
(B) केवल पूँजीगत प्रकृति
(C) दोनों आयगत एवं पूँजीगत प्रकृति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
2. विशेष उदेश्य के लिए प्राप्त किया चन्दा :-
(A) आय व्यय खाते में क्रेडिट करना चाहिए
(B) एक अलग से खाते में क्रेडिट करके स्थिति विवरण में दिखाना चाहिए
(C) संपत्ति पक्ष में दिखाना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
3. एक स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव के लिए प्राप्त किया गया चन्दा माना जाना चाहिए-
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) संपत्ति
(D) उपार्जित आय
Ans. A
4. निम्न में से कौन-सी मद प्राप्ति एवं भुगतान खाते में जाएगी ?
(A) आदत्त वेतन
(B) ह्रास
(C) आजीवन सदस्त शुल्क
(D) उपार्जित चन्दा
Ans. D
5. प्राप्ति एवं भुगतान खाता ……… का सारांश है
(A) आय एवं व्यय खाता
(B) रोकड़ बही
(C) आर्थिक चिट्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
6. पूँजी कोष की गणना की जाती है
(A) आय – व्यय
(B) संपत्ति – दायित्व
(C) पूँजी + दायित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
7. चालू वर्ष के दौरान अग्रिम प्राप्त चंदे है –
(A) आय
(B) संपत्ति
(C) दायित्व
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans. C
8. गैर- क्यपरिक संस्थाओ के अधिकांश लेन-देन होते है
(A) नकद
(B) उधार
(C) नकद और उधार दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
9. यदि नए साझेदार के प्रवेश के समय पुस्तकों में लाभ-हानी खाते का कोई शेष है, तो इसे हस्तांतरित किया जाएगा
(A) लाभ-हानी समायोजन खाते में
(B) सभी साझेदारों के पूँजी खाते में
(C) परने साझेदारों के पूँजी खाता में
(D) पुनर्मूल्यांक खाते में
Ans. B
10. संपत्तियों एवं दायित्व का उनके पुनः मूल्यांकित मूल्य पर दिखाया जाता है –
(A) नए आर्थिक चिट्टे में
(B) पुनर्मूल्यांक खाते में
(C) सभी साझेदारों के पूँजी खातों में
(D) वसूली खाते में
Ans. B
11. यदि नया साझेदार ख्याति की राशि नकद में लाता है तथा ख्याति खाते में पहले से शेष विधमान हो तो ख्याति को पुराने साझेदारों में अपलिखित किया जाता है –
(A) नए लाभ-हानी अनुपात में
(B) पुराने लाभ-हानी अनुपात में
(C) त्याग अनुपात मे
(D) लाभ-प्राप्ति अनुपात में
Ans. B
12. नए साझेदार द्वारा ख्याति की राशि दि जाती है –
(A) पूँजी के भुगतान के लिए
(B) लाभ में हिस्सा पाने के लिए
(C) संपत्तियाँ क्रय करने के लिए
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans. A
13. लाभ-प्राप्ति अनुपात है
(A) नया अनुपात – त्याग अनुपात
(B) पुराना अनुपात – त्याग अनुपात
(C) नया अनुपात – पुराना अनुपात
(D) पुराना अनुपात – नया अनुपात
Ans. C
14. साझेदारों फार्म के पुनर्गठन पर संपतियों के मूल्य में वृद्धि का परिणाम है –
(A) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(B) वर्तमान साझेदारों को हानी
(C) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
15. ख्याति एक ……… है –
(A) व्यर्थ
(B) मूर्त
(C) मूल्यरहित
(D) मूल्यवान
Ans. D
16. साझेदारों की पूँजी स्थायी होने पर कौन से खाते खोले जाते है ?
(A) केवल पूँजी खाते
(B) केवल चालू खाते
(C) दायित्व खाते
(D) पूँजी, और चालू खाते
Ans. D
17. साझेदारी संलेख के अभाव में साझेदार हकदार नहीं है
(A) वेतन पाने का
(B) कमीशन पाने का
(C) पूँजी पर ब्याज पाने का
(D) इनमे से सभी
Ans. C
18. साझेदार का फार्म से संबंध होता है
(A) स्वामी का
(B) एजेंट का
(C) स्वामी और एजेंट
(D) प्रबंधक का
Ans. A
19. सामान्य साझेदारी फॉर्म में साझेदारों की संख्या हो सकती है
(A) अधिकतम 2
(B) अधिकतम 10
(C) अधिकतम 20
(D) अधिकतम 50
Ans. C
20. साझेदारी अनुबंध बनना है –
(A) अनिवार्य
(B) अंशतः अनिवार्य
(C) ऐकछिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
21. साझेदारों का दायित्व होता है
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) साझेदारी अधिनियम द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
22. बीमा पॉलिसी के समर्पित मूल्य से अर्थ उस मूल्य से है
(A) जो किसी साझेदार के मरने पर प्राप्त होता है
(B) जो पॉलिसी के देय होने पर प्राप्त होता है
(C) जो पॉलिसी के देय तिथि से पूर्व प्राप्त हो सकत है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans. C
23. साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर ख्याति की राशि किसके पूँजी कहते में क्रेडिट की जाएगी ?
(A) अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के
(B) शेष साझेदार के देय होने पर प्राप्त हो
(C) सभी साझेदारों के
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans. B
24. साझेदार अधिनियम प्रावधान करता है की अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार द्वारा छोड़े गए उसके पूँजी पर ब्याज मिलना चाहिए –
(A) 5%
(B) 6%
(C) बैंक दर
(D) 8%
Ans. B
25. पुनर्मूल्यांकन खाते में क्रेडिट पक्ष के डेबिट पक्ष पर आधिक्य को कहते है –
(A) लाभ
(B) हानी
(C) प्राप्ति
(D) व्यय
Ans. A
26. विशेष अनुमति को छोड़कर संत अंशों पर अधिकतम छूट दि जा सकती है –
(A) 5%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 20%
Ans. B
27. अदत्त याचनाओ की राशि –
(A) पूँजी में जोड़ी जाती है
(B) अंश पूँजी में से घटाई जाती है
(C) संपाती पक्ष में दिखाई जाती है
(D) समता एवं दायित्व पक्ष में दिखाई जाती है
Ans. B
28. अंशों के हरण के परिणाम स्वरूप घट जाती है
(A) चुकता पूँजी
(B) अधिकृत पूँजी
(C) आरक्षित पूँजी
(D) स्वामी संपत्ति
Ans. A
29. हरण किए गए अंशों के पुनः निर्गमन पर दि छूट को देवीत किया जाता है
(A) अंश पूँजी खाते में
(B) अंश अपहरण खाते में
(C) लाभ-हानी खाते में
(D) सामान्य संचय खाते में
Ans. D
30. कंपनी के लिए अधिमूल्य पर ऋणपत्र का निर्गमन हैं-
(A) पूँजीगत लाभ
(B) लाभ
(C) आयगत प्राप्ति
(D) संपती
Ans. C
31. ऋणपत्रों के निर्गमन पर दिया जाने वाला बट्ट किस प्रकृति का होता है ?
(A) आयगत हानी
(B) पूँजीगत हानी
(C) स्थगित आयगत व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
32. कंपनी के समापन पर ऋण पत्रों के मूलधन की वापसी की जाती है
(A) सबसे पहले
(B) सबसे बाद में
(C) संत अंशपूँजी से पहले
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
33. ऋणपत्र धारी को मिलता है –
(A) लाभांश
(B) ब्याज
(C) लाभांश और ब्याज दोनों
(D) बोनस
Ans. B
34. सेबी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार परिवर्तनशील ऋणपत्रों की अवस्था में, ऋण पत्रों के शोधन से पूर्व , ऋणपत्र की राशि का कितने प्रतिशत ऋणपत्र शोधन संचय बनाने के लिए आवश्यक है ?
(A) 25%
(B) 50%
(C) 100%
(D) शून्य
Ans. B
35. ऋणपत्र के शोधन पर लाभ क किस खाते से हस्तांतरित किया जाता है ?
(A) पूँजी संचय खाता
(B) पूँजीगत लाभ
(C) संचालन लाभ
(D) व्यापारिक लाभ
Ans. A
36. स्वयं के ऋणपत्र के रद्द होने से होने वाला लाभ है
(A) आयगत लाभ
(B) पूँजीगत लाभ
(C) संचालन लाभ
(D) व्यापारिक लाभ
Ans. B
37. निम्न में कौन सी वसूली की लाभ-हानी सही है। ऊपरी संपत्तियों की बिक्री से प्राप्त राशि 50,000/- कुल संपत्तियाँ 60,000/- कुल दायित्व 20,000 हो व वसूली खर्च 2,000/- हो
(A) 8,000 /- हानी
(B) 12,000 /- हानी
(C) 32,000 /- लाभ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
38. विविध लेनदार 8,000/- थे । इन्हे 5% छूट पर भुगतान किया गया । वसूली खाते को डेबिट कीय जाएगा-
(A) 8,000 /-
(B) 7,600 /-
(C) 4,000 /-
(D) 8,400 /-
Ans. C
39. फॉर्म के विघटन के समय साझेदारों के पूँजी खाते के क्रेडिट शेष का भुगतान किया जाता है
(A) साझेदारों को
(B) फॉर्म को
(C) पत्नी को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
40. फॉर्म के विघटन पर साझेदारों के पूँजी खाते बंद किए जाते हैं –
(A) वसूली खाते द्वारा
(B) आहरण खाते द्वारा
(C) बैंक खाते द्वारा
(D) ऋण खाते द्वारा
Ans. C
खंड-II ( गैर- वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
Part – A ( भाग – अ )
1. लाभ न कमाने वालों संस्था से संबंधित चार मंदों को लिखिए ।
लाभ न कमाने वालों संस्था से संबंधित चार मदे निम्न है
i – यह एक वास्तविक खाता है
ii – इसमें सभी प्राप्तियाँ चाहे वे आयगत हों या पूँजीगत डेबिट पक्ष में दिखायी जाती है
iii – सभी भुगतनों को, चाहे वे आयगत हो या पूँजीगत, इसके क्रेडिट पक्ष में दिखते है।
iv – इसमें गैर- रोकड़ मदें, जैसें – ह्रास, आय एवं अदत्त व्यय नहीं लिए जाते है
2. लाभों के प्रभार एवं लाभों के बंटवारे में अंत स्पष्ट कीजिए।
3. ख्याति के मूल्यांकन की आवश्यकता क्यों पड़ती है ? कम से कम तीन कारण दे।
4. “अ”, “ब” और “स” तीन साझेदार हैं जिनका लाभ-हानी अनुपात 1/2 : 1/3 : 1/6 हैं । यदि “ब” रिटायर हो जाए तो नया लाभ-हानी अनुपात ज्ञात कीजिए
5. किन परिस्थितियों में एक साझेदारी फार्म भंग समझी जाती है ?
6. A, B और C लाभ-हानी को 2/6, 1/2 तथा 1/6 में बाँटते थे। A ने अवकाश ग्रहण किया तथा अपने हिस्से के 2/3 भाग B के पक्ष में तथा शेष C के पक्ष में त्याग किया। नए अनुपात तथा लाभ- हानी अनुपात की गणना कीजिए ।
Part – B ( भाग – ब )
7. अंश एवं ऋण पत्र में अंतर कीजिए
8. किन्ही तीन उदेश्य का उल्लेख करें जिनके लिए अंश प्रीमियम का उपयोगः किया जा सकता है
9. क्या रोकड़ प्रवाह विवरण वित्तीय विवरण का अंश है ? यह क्यों बनाया जाता है ?
10. निम्न सूचना से स्कन्ध अनुपात निकालिए :- बिक्री – 4,00,000 /- औसत रहतियाँ – 55,000 /- और सकल हानी अनुपात – 10%
11. जब अंश प्रीमियम पर निर्गमन किया जाए तो इसके लिए आवश्यक जर्नल की प्रविष्टियाँ कीजिए।
12. 1 अप्रैल 2012 को प्रकाश इंडस्ट्रीज ने 4,00,000/- के 9% प्रत्येक 100/- वाले ऋणपत्र 6% प्रीमियम पर निर्गमित कीए जो 31 मार्च 2016 को 10% प्रीमियम पर शोधन होने हैं। ऋण पत्रों का देय तिथि पर शोधन कर दिया गया । केवल ऋणपत्र के शोधन की जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिए ।
13. वित्तीय विवरण के विश्लेषण का क्या महत्व है।
अथवा, निम्न सूचना के आधार पर संचालन लाभ अनुपात ज्ञात कीजिए ।
बिक्री – 4,10,000 /-
विक्रय वापसी – 10,000 /-
सकल लाभ – 1,50,000 /-
कार्यालय व्यय – 15,000 /-
विक्रय व्यय – 26,000 /-
14.
15.
16. रोकड़ प्रवाह विवरण का एक काल्पनिक प्रारूप तैयार कीजिए ।
Part – C ( भाग – सी )
लघु उत्तरीय प्रश्न
17. MS-Excel में Cell References को समझाए ।
18. DBMS को परिभाषित कीजिए ।
19. ‘Create Table’ SQL Statement को उदाहरण देकर संजहए ।
20. RDBMS में DDL शब्द को समझाए ।
21. MS-Excel में उपयोग होने वाले पाँच सामान्य Function को लिखें
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
किन्ही पाँच प्रश्नों के उत्तर दे
22. Database की व्याख्या करें।
23. Primary Key एवं Candidate Key को समझाए ।
24. MS-Excel में Formula Bar को समझाए
25. RDBMS में Table, Record व Attributes को समझाए ।
26. MS-Excel में Chart क्या है ? इसकी उपयोगिता को समझाए।
27. MS-Excel में Filter की उपयोगिता को समझाए ।
28. Database में SQL क्या है ? समझाए ।
29. MS-Excel में Sorting का वर्णन करें ।