साझेदारी का क्या आशय है ?

साझेदारी का क्या आशय है ?
What is meant by partnership
साझेदारी दो या दो से अधिक व्यक्तियों की आपसी सहमति का परिणाम है जो व्यवसाय के लाभ व हानी को बाँटने के लिए किया जाता है जिसका संचालन सभी के द्वारा या किसी एक के द्वारा किया जाता है ।

भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932,की धारा 4 के अनुसार “साझेदारी उन व्यक्तियों के बीच एक संबंध है जो एक ऐसे व्यवसाय के लाभ को बाँटने के लिए सगंत हैं जिसका संचालन उन सबके द्वारा या उनमें से किसी के द्वारा किया जाता है ।